इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज | top ten Australian with most runs in test cricket against England :
टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात साल 1877 मे 15 मार्च को हुयी थी , और यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था , और इस मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रन्स से मात दी थी ,
ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर 1 टीमों मे से एक मानी जाती है, ऑस्ट्रेलिया ने अभीतक 6 दफा odi वर्ल्डकप के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो वही ऑस्ट्रेलिया ने एक बार t20 वर्ल्डकप और एक बार टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया है .
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के इतिहास मे जो कुछ भी उपलब्धिया हासिल की, उसने अपने होनहार खिलाड़ियों के दम पर हासिल की.
यदि ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का बहुत योगदान है, और आज यदि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट पॉइंट टेबल मे टॉप पर चल रही है तो इसमें इसके होनहार खिलाड़ियों का अहम योगदान है ,
और इस पोस्ट मे हम टीम ऑस्ट्रेलिया के टॉप 10 बल्लेबाजो के बारे मे जानने जा रहे है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाये है
तो चलिए जानते है ऑस्ट्रेलिया के 10 सबसे ज्यादा इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाने वाले 10 खिलाडी
No 10: V trumper
Trumpher दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक माने जाते थे
Trumpher ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे अपना जौहर दिखाया है, ट्रम्पर ने ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट मे रन जड़े बल्कि घरेलु srinkhla मे भी रन बनाने के लिस्ट मे टॉप पर आते है .और ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट मे 10 वे नंबर पर आते है ,
ट्रम्पर ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 मैच खेले है , और 40 मैच की 74 पारियों मे 32.80 की एवरेज से 2263 रन भी बनाये है
No 8 रिकी पोंटिंग
अब हम उस खिलाडी के बारे मे बात करने जा रहे है जो टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत मे हमेसा अमर रहेगा, जी हा हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के उस दिग्गज खिलाडी की जिसने अपने कप्तानी मे वर्ल्डकप की ट्रॉफीयों की भरमार लगा दी थी.
रिकी पोंटिंग की कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया तीन बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी को जीतने मे सफल रही.
रिकी पोंटिंग की तुलना दुनिया की महानतम बल्लेबाज ब्रायान लारा सचिन तेंदुलकर और कुमार सांगकारा से की जाती है
इस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी ने साल 1995 से लेकर साल 2012 तक क्रिकेट खेला और इन सालो के दौरान बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.
पोंटिंग ना सिर्फ कप्तानी के लिए जाने थे बल्कि उनकी गिनती दुनिया के आक्रामक कप्तानो मे की जाती है.
रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 559 इंटरनेशनल मैचों मे भाग लिया और इन 559 मैचों की 667 पारियों के दौरान 2773 चौके लगाए.
जो यहां तक पहुंचना किसी भी ऑस्ट्रेलियन खिलाडी के लिए काफ़ी मुश्किल की बात होगी, वही पोंटिंग ने अपने क्रिकेट मे 27368 रन भी बनाये और पोंटिंग ने 146 अर्ध शतकीय पारिया भी खेली
और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन व शतक और अर्ध शतक बनाने की लिस्ट मे नंबर 1 पर बने हुए है,
लेकिन 0 पर आउट होने की लिस्ट मे भी इस बल्लेबाज का नाम टॉप 3 पर आता है, पोंटिंग 39 मैच मे 0 पर आउट हुए थे.
और यदि बात करे तो इस खिलाडी ने इंग्लैंड के खिलाफ 35 टेस्ट मैचेस खेले है , और 35 टेस्ट मैचेस की 58 पारियो मे 44 की बेहतरीन औसत से 2476 रन बनाये है
No 9 N Harvey
नम्बर 9 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट बल्लेबाज हार्वे का. हार्वे ना सिर्फ बल्लेबाजी करने मे माहिर थे बल्कि उनको वर्ल्ड के श्रेष्ठतम फील्डर के रूप मे भी जाना था
हार्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट मैच खेले है , और 37 टेस्ट मैच की 68 पारियों मे शानदार प्रदर्शन किया ,
हार्वे ने लगभग 38 की एवरेज से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मे 2416 रन बनाये है , और टेस्ट क्रिकेट मे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट मे 9वे नंबर पर आते है .
No 7 M Taylor
Taylor ऑस्ट्रेलिया के सबसे आक्रामक खिलाड़ियों मे से एक माने जाते थे,
Taylor ने कई शानदार पारिया खेलकर अपनी टीम को कई बार शंकट से उबारा और जीत दिलवाने मे अहम भूमिका निभाई,
टायलर ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 टेस्ट मैचेस खेले , और 33 टेस्ट मैचेस की 61 पारियों मे ख़तरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया , टायलर ने 42 की शानदार औसत से इंग्लैंड के खिलाफ 2496 रन बनाये है ,
No6: G chappel
इस लिस्ट मे नंबर 6 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलियायी दिग्गज बल्लेबाज चप्पल का, चप्पल क्रिकेट के मैदान मे सबसे ज्यादा बॉल tampring के लिए जाने जाते थे, यही कारण था की दुनिया उनको एक aggresive खिलाडी के रूप मे जानती है,
चप्पल ने अपने टेस्ट करियर के इतिहास मे इंग्लैंड के खिलाफ 35 टेस्ट मैचेस खेले है, और 35 टेस्ट मैचेस की 65 पारियों मे 46 की शानदार औसत से 2619 रन भी बनाये, और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट मे नंवर 6 पर अपना स्थान कायम किया है,
No 5 C Hill
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट मे 5 वे नंबर पर स्थान आता है, हिल का, हिल का स्थान रन लगाने की लिस्ट मे तीसरे नंवर पर आता है, इससे ही अंदाजा लगा लेना चाहिए की इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया होगा, इस खिलाडी ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 टेस्ट मैच खेले है जिसमे से प्लेयर को 76 पारियों मे बैटिंग करने का मौका मिला, हिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 35.45 की शानदार एवरेज से 2660 रन्स की पारी खेली.
No 4: SR Waugh
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन लगाने के इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर स्थान आता है waugh का sr वोघ ने साल 1985 से लेकर साल 2004 के बीच खेले गए 493 मैच की 548 पारियों मे 35 सेंचुरी लगाई और 1705 चौके जड़े,
और इस खिलाडी ने इंग्लैंड के खिलाफ 46 टेस्ट मैच खेले और 46 टेस्ट मैच की 73 पारियों मे 58 की धुँवाधर एवरेज से लगभग तीन हजार के ऊपर 3200 रन्स बनाये
No3 स्टीवन स्मिथ
इस लिस्ट मे तीसरे स्थान पर नाम आता है इस युग के सबसे महान खिलाडी स्टीवन स्मिथ का.
स्टीव स्मिथ की तुलना इस युग के खतरनाक खिलाड़ियों जोई रुट, विराट कोहली और केन विलियमसन से की जाती है ,यदि आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मे नई उचाईयों को छू रही है तो इसमें इस ख़तरनाक खिलाडी का विशेष स्थान है,
स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 37 टेस्ट मैच खेल लिए है, और 37 टेस्ट मैच की 66 पारियों मे 56 की शानदार औसत से 3417 रन बनाये है.
No 2 आर बॉर्डर
इस लिस्ट मे 2वे नंबर पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज AR बॉर्डर का, बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजो मे से एक माने जाते थे,
आर बॉर्डर ने साल 1978 से लेकर साल 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए odi, टेस्ट और t20 को मिलाकर 429 मैच मे भाग लिया.
बॉर्डर ने 429 मैच की 517 पारियों के दौरान 1661 चौके जड़े, और इस खिलाडी ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 टेस्ट मैच खेले है, और यह बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला बल्लेबाज भी है.
Border ने 47 टेस्ट मैचों की 82 पारियों मे इंग्लैंड के 56.20 की शानदार औसत से 3548 रन बनाय है
No 1 : DG ब्रैडमान
इस लिस्ट पहल इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रैडमैन का बता दें कि ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टेस्ट में एवरेज 98 से ऊपर है
यदि पुरानी ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड जैसी टीम को हराने में सफल होती थी तो इसमें ब्रैडमैन का स्थान काफी महत्वपूर्ण होता थ, या फिर आपको यूं बता दें कि टेस्ट क्रिकेट का भगवान सर डॉन ब्रैडमैन को ही माना जाता है ब्रैडमैन को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ओडी और T20 खेलने का मौका नहीं मिला
लेकिन इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में जो नाम कमाया है वह काफी या विश्वसनीय सर डॉन ब्रैडमैन इंग्लैंड के खिलाफ 5000 रन बनाने वाले एक मात्र इकलौते ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट मैच की 63 पारियों में 90 की शानदार औसत से 5028 रन बनाए हैं
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.