Top ten American batsman with most runs in odi cricket :अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये है बल्लेबाज :
यूनाइटेड स्टेट्स इस युग की उभरती हुयी टीमों मे से एक है,यूनाइटेड स्टेट्स ने t20 वर्ल्डकप के सुपर 8 मे पहुंचकर दुनिया मे तहलका मचा दिया था ,
यदि यूनाइटेड स्टेट्स आज नई नई बुलंदियों को छू रही है तो इसमें अमेरिका के शानदार खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है,
यूनाइटेड स्टेट्स भले ही दुनिया के टॉप 5 टीमों को ना हरा पाए, लेकिन अमेरिका टीम कड़ा टक्कर जरूर देती है, ऐसा ही कारनामा अमेरिका के द्वारा t20 वर्ल्डकप 2024 मे देखने को मिला था जहाँ टीम ने दुनिया की नंबर 1 टीम भारत को कड़ी टक्कर दी थी,
और तो और अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर दुनिया मे तहलका मचा दिया था, और इसका परिणाम यह हुआ की 2024 वर्ल्डकप के ट्रॉफी की प्रबल दावेदार माने जाने वाली टीम पाकिस्तान सुपर 8 से ही बाहर हो गयी थी, कुल मिलाकर अमेरिका की तरक्की मे इसके टॉप 10 बल्लेबाजो का अहम योगदान है
तो चलिए जानते है odi करियर मे अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज :
No 10: holland
नंबर 10 पर स्थान आता है अमेरिका के 33 वर्षीय बल्लेबाज holland का, Holland ने साल 2019 मे यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के खिलाफ डेब्यू किया था, तबसे लेकर अबतक इस बल्लेबाज ने 15 मैच खेले है, और 15 मैच की 14 पारियों मे इस बल्लेबाज ने 368 रन बनाये है, इस दरमिया बल्लेबाज का एवरेज 26 का हुआ है.
No 9: saiteja mukka
नंबर 9 पर स्थान आता है अमेरिका के युवा बल्लेबाज mukka का, 20 वर्षीय बल्लेबाज ने साल 2022 मे स्कॉलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था,
और तबसे लेकर अबतक इस बल्लेबाज ने 17 मैच खेले है, और 17 मैच की 17 पारियों मे saiteja ने 23 की एवरेज से 381 रन बनाये है
No 8: shayan jahan
सबसे ज्यादा रन बनाने की इस खास लिस्ट मे आठवे नंवर पर स्थान आता है, अमेरिका के बेहतरीन बल्लेबाज शयन का,
29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने साल 2022 मे namibia के खिलाफ debu किया था, और अभी तक शयन ने सिर्फ 14 मैच ही खेले है, और 14 मैच की 14 पारियों मे इस बल्लेबाज ने 37 की एवरेज से 415 रन बनाये है.
No 7: jasakaran
इस लिस्ट मे सातवे नंबर पर स्थान आता है अमेरिका के दिग्गज बल्लेबाज jasakaran का,जसकरण ने साल 2019 मे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ debu किया था,
जसकरण ने अभी तक सिर्फ 18 मैच मे भाग लिया है, और 18 मैच की 18 पारियों मे इस घातक बल्लेबाज ने 429 रन बनाये है, इस दरमिया बल्लेबाज का एवरेज 30 के आस पास रहा है.
No 6: निसर्ग पटेल
सबसे ज्यादा रन मारने की टॉप लिस्ट मे नाम आता है 36 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज निसर्ग पटेल का, निसर्ग पटेल ने साल 2019 मे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ debu किया था,
निसर्ग ने अभी तक अमेरिका के लिए 41 मैच खेले है,और 41 मैच की 35 पारियों मे निसर्ग पटेल ने 17 की एवरेज से 496 रन बनाये है.
No 5: सुशांत सिंह
नंबर 5 पर स्थान आता है अमेरिका के शानदार बल्लेबाज सुशांत का जिन्होंने साल 2021 पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ debu किया था,
तब से लेकर अभी तक इस बल्लेबाज ने 31 मैच खेले है, और 31 मैच की 31 पारियों मे इस बल्लेबाज ने 831 रन भी बनाये है, इस दरमिया बल्लेबाज का एवरेज 26 का rha है.
No 4 गजानंद
सबसे ज्यादा रन बनाने की इस खास लिस्ट मे नाम आता है गजानंद का, 36 वर्षीय इस बल्लेबाज ने साल 2021 मे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ debu किया था,
और अभी तक इस बल्लेबाज ने 32 मैच खेले है और 32 पारियों मे इस बल्लेबाज ने 36 की औसत से 985 रन बनाये है.
No 3: steven taylor
नंबर 3 पर स्थान आता है अमेरिका के खतरनाक बल्लेबाज टायलर का, टायलर ने साल 2919 मे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ डेब्यू किया था, और तबसे लेकर अब तक इस बल्लेबाज ने 47 मैच खेले है, और 47 पारियों मे 25 की एवरेज से 1219 रन बनाये है
No 2 आरोन जोंन्स
नंबर 2 पर स्थान आता है अमेरिका के खतरनाक बल्लेबाज आरोन जोंन्स का,आरोन जोंन्स अमेरिका के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप मे जाने जाते है,
T20 वर्ल्डकप 2024 मे आरोन ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया था, 29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने साल 2019 मे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ डेब्यू किया था, और आरोन ने अभी तक सिर्फ 45 मैच खेले है,
और 45 मैच की 45 पारियों मे इस बल्लेबाज ने 36 की बेहतरीन औसत से 1516 रन बनाये है.
No 1 मोंनांक पटेल
सबसे ज्यादा रन बनाने के इस खास लिस्ट मे नाम आता है अमेरिका के कप्तान मोंनांक पटेल का,बतादे की मोंनांक का जन्म भारत मे हुआ था,
मोंनांक पटेल अमेरिका के सबसे खास बल्लेबाज है, मोंनांक ने odi मे अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये है, 31 वर्षीय बल्लेबाज ने साल 2019 मे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ डेब्यू किया था,
मोंनांक पटेल ने अभी तक 49 मैच खेले है, और 49 मैच की 49 पारियों मे मोंनांक ने 34 की एवरेज से 1567 रन बनाये है, बतादे की पटेल अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज है जिन्होंने odi करियर मे 2 बार शतक का आकड़ा छुआ है,
तो ये रहे अमेरिका के टॉप टेन बल्लेबाज जिन्होंने odi क्रिकेट मे सर्वाधिक रन बनाये है