ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी World Test Championship 2025 के लिए खतरे की घंटी 😱श्री लंका से मांग रही जीत की गुहार

ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी World Test Championship 2025 के लिए खतरे की घंटी, श्री लंका से मांग रही जीत की गुहार

 

World Test Championship 2025: WTC 2025 मे ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है बता दे कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया World Test Championship 2025 के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है लेकिन उनको नुकसान खुद के पॉइंट्स टेबल से नहीं या खुद के मैच से नहीं बल्कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के अपकमिंग टेस्ट मैचो से होने वाला है

 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली Test सीरीज पर होगी कंगारुओ की निगाहें:

 

बता दें कि world Test Championship 2025 का फाइनल मुकाबलाजून 2025 लॉर्ड्स इंग्लैंड में खेला जाना है और फाइनल में पहुंचने के लिए दुनिया की टॉप 9 टीमें आपस में मुकाबला कर रही हैं जिनमें से भारतीय टीम इस समय World Test Championship 2025 के पॉइंट्स टेबल पर 68 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.68 पॉइंट्स के साथ WTC 2025 के प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है

 

वही न्यूजीलैंड WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर 50 पॉइंट्स के साथ मौजूद है

यदि न्यूजीलैंड श्रीलंका खेले जाने वाली 2 test मैचों की सीरीज 2-0 से जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बजेगी खतरे की घंटी:

 

गल्ले (Galle) मे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज श्री लंका में खेली जानी है

और यदि सीरीज के दोनों टेस्ट मैच ही न्यूजीलैंड अपने नाम कर लेता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC 2025 के फाइनल में जाने के लिए कड़ी मसक्कत करनी होगी,

 

यदि न्यूजीलैंड श्री लंका से दोनों टेस्ट मैच जीतता है तो उसको 12 पॉइंट्स मिलेंगे और फिलहाल न्यूजीलैंड 50 पॉइंट्स के साथ World Test Championship 2025 के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है यानी कि दोनों टेस्ट मैच जीतते ही न्यूजीलैंड के 50 से 62 पॉइंट्स यानी की ऑस्ट्रेलिया (62.68) के जितने ही हो जाएंगे

 

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship 2025 के फाइनल में पहुंचने की जंग छिड़ जाएगी,

 

WTC 2019-2021 में भी देखने को मिला था कुछ ऐसा ही नजारा :

 

बता दे की World Test Championship प्रतियोगिता 2 साल तक चलती है जिसमें से दुनिया की टॉप 9 टीमों में पॉइंट्स टेबल की शीर्ष मे रहने वाली 2 टीमें आपस में WTC का फाइनल मुकाबला खेलती हैं और इसके पहले भी दो बार हुई आयोजित प्रतियोगिता WTC प्वाइंट्स टेबल में टकराव ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच देखने को मिला था 2019-21 में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट प्रतियोगिता में

 

WTC 2021 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड ने मारी थी बाजी वहीं ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो पॉइंट्स के कारण ही फाइनल में पहुंचने में असफल रही थी

 

लेकिन World Test Championship 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जगह बनाने में कामयाब रही और ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ WTC 2021 के फाइनल में जगह बनाई बल्कि भारत जैसी दुनिया के नंबर वन टीम को हराकर WTC 2021 का खिताब अपने नाम किया था

 

लेकिन WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहद ही मुश्किल की घड़ी आ गई है, श्री लंका इस समय 18 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों को होस्ट कर रही है वही इंडिया टीम दो टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ होस्ट कर रही है

 

यानी कि यदि टीम इंडिया बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम को दोनों मैचो में हराने में सफल हो जाती है तो ऐसे में टीम इंडिया आसानी से WTC 2025 के फाइनल में प्रवेश कर सकती है क्योंकि टीम इंडिया के इस समय World Test Championship 2025 पॉइंट्स टेबल में 68 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया नंबर वन पर चल रही है

 

यानी की सीरीज के दोनों मैच अपने नाम करते ही रोहित एंड कंपनी के 68 से 80 पॉइंट हो जाएंगे और वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दुनिया की ख़तरनाक टीमों से काफी आगे निकल जाएंगी

 

वहीं यदि न्यूजीलैंड श्रीलंका से दोनों मैच जीतने में कामयाब होती है तो न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया(62.68) के सामान ही 62 पॉइंट्स हो जाएंगे ऐसे में फिर WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों टीमों को ही आपस में कड़ी मसक्कत करनी होगी

 

अक्टूबर-नवंबर 2024 में भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया इंडिया से:

 

फिलहाल के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को आने वाले समय में अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को होस्ट करना है यानी कि फिर बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक ही रास्ता बचेगा की वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मे टीम इंडिया को कम से कम चार मैच हराने मे सफल हो जाये

 

और यदि आस्ट्रेलिया ऐसा नहीं करेगी तो न्यूजीलैंड आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर World Test Championship 2025 मे नंबर दो की जगह को हासिल कर लेगी और ऐसे में WTC 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा

 

बांग्लादेश और श्री लंका की भी चमक सकती है किस्मत:

 

वैसे क्रिकेट अनिश्चिताओ का खेल माना जाता है यानी कि इसमें कौन दुनिया की नंबर वन टीम है और कौन दुनिया की आठवें नंबर की टीम है इससे इसका कोई मतलब नहीं रहता यानी कि ये भी हो सकता है कि बांग्लादेश ने जैसे पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचो में करारी शिकश्त दी थी

 

ठीक वैसे ही यदि बांग्लादेश भारत को दोनों मैचो में परास्त करने में सफल रहती है तो बांग्लादेश जो इस समय World Test Championship 2025 के प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर 45 पॉइंट के साथ बने हुए हैं भारत के खिलाफ दोनों मैच जीत कर 12 पॉइंट्स अर्जित करते हैं तो उनके WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल में 45 से 57 पॉइंट्स हो जाएंगे

 

और वहीं यदि दूसरी ओर श्रीलंका न्यूजीलैंड को दोनों मैचो में हरा दे या फिर एक मैच में ही हरा दे तो इससे भी काम बांग्लादेश का ही बनेगा यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को दोनों मैचो में हराने में सफल होती है तो न्यूजीलैंड के पॉइंट्स 50 से घटकर 38 हो जाएंगे श्रीलंका जो 42 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है 54 पॉइंट्स के साथ World Test Championship 2025 में चौथे स्थान पर आ सकती है

WTC 2025 Current Points Table

 

नंबर 1: भारत (68पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3 : न्यूजीलैंड (50 पॉइंट्स )

नंबर :4 बांग्लादेश (45 पॉइंट्स )

नंबर 5: श्री लंका (42.20 पॉइंट्स )

नंबर 6 : इंग्लैंड ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

Case 1:

 

यदि भारत बांग्लादेश को दोनो मैच में हराती है तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (80पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3 : न्यूजीलैंड (50 पॉइंट्स )

नंबर 4: श्री लंका (42.20 पॉइंट्स )

नंबर 5 : इंग्लैंड ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 6 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर :7 बांग्लादेश (33 पॉइंट्स )

नंबर :8 पाकिस्तान (19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

Result : बांग्लादेश 4 स्थान से सीधे 8 वे स्थान आ जायेगा

 

Case 2:

 

यदि बांग्लादेश भारत को दोनों मैचो में हराती है तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 2: बांग्लादेश (57 पॉइंट्स )

नंबर 3 : भारत (56 पॉइंट्स )

नंबर 4: न्यूजीलैंड ( 50 पॉइंट्स )

नंबर 5: श्री लंका (42.20 पॉइंट्स )

नंबर 6: इंग्लैंड ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर 8: पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

 

Result : भारत एक से तीसरे स्थान पर आ जायेगा और बांग्लादेश चौथे से दूसरे स्थान पर चला जायेगा

 

 

 

यदि बांग्लादेश और भारत दोनों एक-एक मैच जीत हासिल करते हैं तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (68पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3 : न्यूजीलैंड (50 पॉइंट्स )

नंबर :4 बांग्लादेश (45 पॉइंट्स )

नंबर 5: श्री लंका (42.20 पॉइंट्स )

नंबर 6 : इंग्लैंड ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

 

यदि भारत एक मैच जीत जाए और एक मैच ड्रा हो जाए तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (77 पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3 : न्यूजीलैंड (50 पॉइंट्स )

नंबर :4 श्री लंका (42.20 पॉइंट्स )

नंबर 5: इंग्लैंड (42 पॉइंट्स )

नंबर 6 : बांग्लादेश ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38.83 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

Result : बांग्लादेश 4 स्थान से गिरकर 6 स्थान पर आ जायेगा

 

Case 3 :

 

यदि बांग्लादेश एक मैच जीत जाए और एक मैच ड्रॉ हो जाए तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (65 पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3: बांग्लादेश ( 54 पॉइंट्स )

नंबर 4 : न्यूजीलैंड (50 पॉइंट्स )

नंबर :5 श्री लंका (42.20 पॉइंट्स )

नंबर 6: इंग्लैंड (42 पॉइंट्स )

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

Result : बांग्लादेश को एक स्थान का फायदा होगा

 

 

यदि न्यूजीलैंड, श्रीलंका को दोनों मैचो में हराती है तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (65 पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3 : न्यूजीलैंड ( 62 पॉइंट्स )

नंबर 4: बांग्लादेश ( 54 पॉइंट्स )

नंबर 5: इंग्लैंड (42 पॉइंट्स )

नंबर 6 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर :7 श्री लंका (30.20 पॉइंट्स )

नंबर 8: पाकिस्तान (19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

Result : श्री लंका 5 से 7 वे स्थान पर आ जायेगा

 

यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को दोनों मैचो में हरा देती है तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (65 पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर :3 श्री लंका (54.20 पॉइंट्स )

नंबर 4: बांग्लादेश ( 54 पॉइंट्स )

नंबर 5: इंग्लैंड (42 पॉइंट्स )

नंबर 6 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर :7 श्री लंका (30.20 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

 

 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों एक-एक मैच जीतते हैं तब WTC 2025 का प्वाइंट्स:

 

नंबर 1: भारत (68पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3 : न्यूजीलैंड (50 पॉइंट्स )

नंबर :4 बांग्लादेश (45 पॉइंट्स )

नंबर 5: श्री लंका (42.20 पॉइंट्स )

नंबर 6 : इंग्लैंड ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

 

 

यदि श्रीलंका एक मैच जीत जाए और एक मैच ड्रा हो जाए तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (68पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3: श्री लंका ( 51.20)

नंबर 4 : न्यूजीलैंड (47 पॉइंट्स )

नंबर :5 बांग्लादेश (45 पॉइंट्स )

नंबर 6 : इंग्लैंड ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )

 

 

यदि न्यूजीलैंड एक मैच जीत जाए और एक मैच ड्रॉ हो जाए तब WTC 2025 का प्वाइंट्स टेबल:

 

नंबर 1: भारत (68पॉइंट्स )

नंबर 2: ऑस्ट्रेलिया (62.68पॉइंट्स )

नंबर 3 : न्यूजीलैंड (59 पॉइंट्स )

नंबर :4 बांग्लादेश (45 पॉइंट्स )

नंबर 5 : इंग्लैंड ( 42 पॉइंट्स )

नंबर 6: श्री लंका ( 39.20)

नंबर 7 : साउथ अफ्रीका (38. 83 पॉइंट्स )

नंबर 8 : पाकिस्तान ( 19 पॉइंट्स )

नंबर 9 वेस्टइंडीज ( 18 पॉइंट्स )


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com