Eng vs Aus : जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड के नए कप्तान, जानें पूरी खबर:
जोस बटलर को हटाकर इंग्लैंड के नए कप्तान बनाए गए हरी ब्रुक वजह जान हो जायेगे हैरान
Eng vs Aus : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए यंगस्टर Harry Brook टीम इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त किया गया है
बता दें कि हैरी ब्रुक पहली बार इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे ऐसे में उनके पास बड़ा मौका रहेगा कि वह अपने परफॉर्मेंस कैसा देते हैं साथ में वह टीम का प्रेशर कैसे झेलते हैं इसके पहले उन्होंने टीम की कमान लास्ट टाइम इंग्लैंड अंडर 19 के दौरान सम्हाली थी
जोस बटलर हुए Eng vs Aus Odi सीरीज से बाहर:
Harry brook को कप्तान बनाया गया है जोस बटलर की अनुपस्थिति में बता दे की जोस बटलर इन दोनों अपनी आर्म इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं इसी के चलते उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी और खबरें भी आ रही है वह अनफिट होने की वजह से अब ऑस्ट्रेलिया से होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं ऐसे में उकी जगह कप्तानी का जुम्मा युवा हैरी brook सोपा गया है
नवंबर में हो सकती है जोस बटलर की वापसी :
यदि जोस बटलर की टीम में वापसी की बात करें तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार जोस बटलर नवंबर में होने वाली कैरेबियाई टीम के खिलाफ वापसी कर सकते हैं और यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में हैरी ब्रूक के कप्तानी में इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन करती है तो नवंबर तक harry brook ही इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे
और यदि नवंबर तक होने वाले मैचो के दौरान हेरी brook की कप्तानी में इंग्लैंड शानदार प्रदर्शन करेगी तो हो सकता है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हैरी ब्रुक को आने वाले चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त कर दे, क्योंकि जोस बटलर की बढ़ती हुयी उम्र को देखकर ECB यह कदम उठा सकती है
ऐसे में इंग्लैंड टीम चाहेगी कि उनकी टीम की कमान कोई युवा संभाले ताकि वह कप्तानी में परिपक्व हो पाए, ऐसे में Eng vs Aus के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में यह भी निर्णय हो जाएगा की हैरी बुक कप्तानी संभालेंगे आने वाले टाइम में कि नहीं
इसके पहले भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टॉक की अनुपस्थिति में ओली पॉप को Sl vs Eng खेले गए टेस्ट सीरीज में कप्तान नियुक्त किया था और उस सीरीज में ओलीपॉप ने कप्तानी का प्रशर शानदार तरीके से झेला और कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी प्रस्तुत की और लॉलीपॉप के दूसरे मैच में शतक की बदौलत ही इंग्लैंड श्रीलंका को हरा पाई और श्रीलंका खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दो एक से विजय हो पाई
जोस हुल्ल भी हुए Eng vs Aus सीरीज से बाहर :
वही टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले टीम के युवा तेज गेंदबाज जोस हुल भी Eng vs Aus के खिलाफ होने वाली odi सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं माना जा रहा था कि जोश हुल वनडे सीरीज का भी हिस्सा रहेंगे लेकिन T20 मैच में चोटिल होने के दौरान उनका भी वनडे सीरीज से पत्ता काट दिया गया है वही एक बार फिर से तेज गेंदबाज के रूप में जोफ्रा आर्चरी और रीसी टॉपली टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे
Liam livingston को मिला फायदा:
इंग्लैंड टीम के शानदार ऑलराउंडर लिविंगस्टन को जोश बटलर के बाहर होने के कारण ही Eng vs Aus T20 सीरीज मे मौका दिया गया था और इस मौके को उन्होंने हाथो हाथ लिया बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज में सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके और न सिर्फ उन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके बल्कि उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी बनाएं
लियम लिविंगस्टन ने तीन मैचो में पांच विकेट झटके और 3 मैचो में ही 124 रनों की शानदार पारी भी खेली और उनके ऐसे खतरनाक प्रदर्शन के कारण ही उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया ऐसे में जोस बटलर की अनुपस्थिति में एक बार फिर से उनको वनडे सीरीज के लिए जगह दे दी गई है ऐसे में इस खतरनाक खिलाड़ी के पास अब वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करने और पुराना टैलेंट दिखाने का मौका आ गया चुका है
Eng vs Aus : England full odi squad :
Harry brook (captain), jofra archer, jacob bethell, brydon carse, jorden cox, ben duckett, will jacks, liam Livingston,mathew post, adil rashid, phil salt, jamie Smith, Ollie Stone, reecey topley, john turner