Top fifteen Australian players with most out in 0 runs | 0 रन पर सर्वाधिक आउट होने वाले 15 ऑस्ट्रेलियन खिलाडी:
सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
No 15: डेविड वार्नर
वैसे तो सबसे ज्यादा चौके बनाने की लिस्ट मे डेविड वार्नर का नाम आता है,
डेविड वार्नर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक माने जाते थे
डेविड वार्नर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे अपना जौहर दिखाया है, वार्नर ने ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट मे रन जड़े बल्कि इंडिया के लीग आईपीएल मे भी रन बनाने के लिस्ट मे टॉप पर आते है .
दुर्भाग्य वस वार्नर ने odi वर्ल्डकप 2023 के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास ले लिया
डेविड वार्नर ने साल 2009 से लेकर साल 2024 तक 383 मैचों मे अपना योगदान दिया और खेले गए 383 मैचों की 447 पारियों के दौरान इस खिलाडी ने 49 शतक अपने नाम किये. और 2106 चौके बनाये बनाये
और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक और रन लगाने की लिस्ट मे अभी भी नंबर 2 पर बने हुए है.
तो वही इस खिलाडी ने 98 अर्ध शतक पारिया भी खेली है, और यह खिलाडी अभीतक 23 बार 0 पर आउट हुआ है और सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने की लिस्ट मे इस खिलाडी का नाम 15 वे नंबर पर आता है.
No 14 mathew हायडेन
नम्बर 14 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यु हायडेन का. मैथ्यु हायडेन ना सिर्फ बल्लेबाजी करने मे माहिर थे बल्कि उनको वर्ल्ड के श्रेष्ठतम विकेट कीपर के रूप मे भी जाना था
हायडेन ने साल 1993 से लेकर साल 2009 के बीच 272 मैच मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सेवा प्रस्तुत की
और खेले गए 272 मैचों की 347 पारियों के दौरान 1722 चौके जड़े और इस दरमिया हायडेन 23 दफा 0 पर आउट हुए है.
No 13 आरोन फिंच
आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे आक्रामक खिलाड़ियों मे से एक माने जाते थे, फिंच ने कई शानदार पारिया खेलकर अपनी टीम को कई बार शंकट से उबारा और जीत दिलवाने मे अहम भूमिका निभाई,
आरोन फिंच ने अपना क्रिकेट करियर साल 2011 मे शुरू किया था, और इस खिलाडी ने साल 2022 मे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, आरोन फिंच ने पूरे क्रिकेट करियर मे लगभग 254 मैच खेले है, और इस दरमिया यह खिलाडी लगभग 25 बार 0 पर आउट हुआ है.
No 12: मिचेल स्टार्क
इस लिस्ट मे 12 वे नंबर पर स्थान आता है दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क का, मिचेल स्टार्क ने साल 2010 मे अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था और अभी तक खेलते जा रहे है,
मिचेल स्टार्क ने अभी तक कुल मिलाकर 275 मैच खेले है और 275 मैच के 221 इनिंग्स मे बैटिंग करने का मौका मिला है इस दरमिया स्टार्क 25 बार 0 पर आउट हुए है.
No. 11 : पेट कमिंस का
नम्बर 11 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पेट कमिंस का. कमिंस ना सिर्फ गेंदबाजी करने मे माहिर है बल्कि उनको एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप मे भी जाना है.
कमिंस ने साल 2011 से लेकर साल 2024 के बीच 207 मैच मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सेवा प्रस्तुत की और खेले गए 207 मैचों की 173पारियों के दौरान यह खिलाडी भी 25 बार 0 पर आउट हुआ है
No 10: IA हैली
इस लिस्ट मे 10 वे नंबर पर स्थान आता है उस युग के सबसे लोकप्रिय खिलाडी healy का. हैली ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक खिलाडी मे से एक माने जाते थे ,हैली ने 1988 मे इंटरनेशनल क्रिकेट मे debue कर लिया था, और साल 1999 मे सन्यास ले लिया था
और 287 मैच की 302 पारियों के दौरान 27 बार 0 पर आउट हुए है.
No 9 मिचेल जॉनसेन
सबसे ज्यादा आउट होने की इस खास लिस्ट मे जोनसेन का नाम 9 वे नंबर पर आता है, मिचेल जोनसेन को आक्रामक गेंदबाजो की सूची मे रखना गलत नहीं कहा जायेगा.
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो जोनसेन हमेसा ब्रेक थ्रू शुरुवात देने के लिए ही जाने जाते थे.
मिचेल जोनसेन ने साल 2005 से लेकर साल 2015 के बीच क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे भाग लिया और खेले गए 256 मैच की 217 पारियों के दौरान 27 बार 0 पर आउट हुए
No 8 McDermott
नंबर 8 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज महान खिलाडी देरनोट का, देरनोट ने साल 1984 से साल 1996 तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 209 मैच खेले और 209 मैचों के दौरान देरनोट ने 268 पारियों मे बैटिंग की, और 28 बार 0 पर आउट हुए
No 7: ब्रेटली
नंबर सात पर स्थान आता है 2000 दशक के सबसे प्रचंड प्रभावी गेंदबाज ब्रेटली का ,ब्रेटली अपनी बोलिंग की शानदार प्रदर्शन के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाज को आउट कर देते है,
सचिन, सांगकारा जैसे महान बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी के सामने पानी मांगते थे,
ब्रेटली ने साल 1999 मे अपना क्रिकेट करियर का आगाज कर दिया था, और साल 2012 मे सन्यास ले लिया था, ब्रेटल्ली ने odi, t20 और टेस्ट को मिलाकर 322 मैच खेले, और 322 मैच की 212 इनिंग्स मे बैटिंग की, और 32 दफा 0 पर भी आउट हुए.
No 6: एडम गिलक्रिस्चि
सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने की इस खास लिस्ट मे नाम आता है गिलक्रिस्चि का ,गिलक्रिस्चि दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो की लिस्ट मे अभी भी नंबर 1 पर आते है,
गिलक्रिस्चि के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाजो की पेशाब छूट जाती थी, गिलक्रिस्चि ने अकेले अपने दम पर कई बार ऑस्ट्रेलिया को मैच जितवाये,
गिलक्रिस्चि ने साल 1996 से लेकर साल 2008 तक क्रिकेट खेला और 395 मैच खेले और 33 दफा 0 पर आउट हुए,
No 5 ME वोग
0 पर आउट होने की इस खास लिस्ट मे 5वे नंबर पर स्थान आता है ME वोग का.
वोग ने साल 1988 से लेकर साल 2002 के बीच 372 मैच खेले. और खेले गए 372 मैचों की 445 पारियों के दौरान 35 बार 0 पर आउट हुए
No 4: SR वोग
0 पर आउट होने की इस लिस्ट मे 4 वे नंवर पर स्थान आता है, ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज SR वोघ का, sr वोघ ने साल 1985 से लेकर साल 2004 के बीच खेले गए 493 मैच की 548 पारियों मे 35 सेंचुरी लगाई और 1705 चौके जड़े, और 37 बार 0 पर भी आउट हुए,
No 3 रिकी पोंटिंग
अब हम उस खिलाडी के बारे मे बात करने जा रहे है जो टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत मे हमेसा अमर रहेगा, जी हा हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के उस दिग्गज खिलाडी की जिसने अपने कप्तानी मे वर्ल्डकप की ट्रॉफीयों की भरमार लगा दी थी.
रिकी पोंटिंग की कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया तीन बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी को जीतने मे सफल रही. रिकी पोंटिंग की तुलना दुनिया की महानतम बल्लेबाज ब्रायान लारा सचिन तेंदुलकर और कुमार सांगकारा से की जाती है
इस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी ने साल 1995 से लेकर साल 2012 तक क्रिकेट खेला और इन सालो के दौरान बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.
पोंटिंग ना सिर्फ कप्तानी के लिए जाने थे बल्कि उनकी गिनती दुनिया के आक्रामक कप्तानो मे की जाती है.
रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 559 इंटरनेशनल मैचों मे भाग लिया और इन 559 मैचों की 667 पारियों के दौरान 2773 चौके लगाए.
जो यहां तक पहुंचना किसी भी ऑस्ट्रेलियन खिलाडी के लिए काफ़ी मुश्किल की बात होगी, वही पोंटिंग ने अपने क्रिकेट मे 27368 रन भी बनाये और पोंटिंग ने 146 अर्ध शतकीय पारिया भी खेली और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन व शतक और अर्ध शतक बनाने की लिस्ट मे नंबर 1 पर बने हुए है,
लेकिन 0 पर आउट होने की लिस्ट मे भी इस बल्लेबाज का नाम टॉप 3 पर आता है, पोंटिंग 39 मैच मे 0 पर आउट हुए थे.
No2 shane warne
सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने की लिस्ट मे नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज shane warne का, shane warne 20 सदी के सबसे घातक गेंदबाजो मे से एक थे, उनकी स्पिन गेंदबाजी की सारी दुनिया फ़िदा थी, इस गेंदबाज ने साल 1992 मे क्रिकेट की दुनिया मे कदम रखा था, और साल 2007 को क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया.
Shane warne ने कुल 338 मैच खेले थे, और 338 मैचों की 305 पारियो मे बैटिंग करने का मौका मिला, इस दरमिया shane warne 44 दफा 0 पर आउट हुए थे.
No 1 mcGrath
नंबर 1 पर स्थान आता है mcgrath का, इस प्लेयर ने साल 1993 मे अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था, और साल 2007 को क्रिकेट से सन्यास ले लिया, सन्यास लेते वक्त यह खिलाडी सभी फॉर्मेट को मिलाकर 375 मैच खेल चुका था, और grath को 375 मैच की 206 इनिंग्स मे बैटिंग करने का मौका मिला और यह खिलाडी 48 बार 0 पर आउट हुआ.
तो ये रहे ऑस्ट्रेलिया के top 15 प्लेयर्स जो 0 पर सर्वाधिक बार आउट हुए