4th Odi Match में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने किया भारत का बहुत बड़ा काम

4th Odi Match में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने किया भारत का बहुत बड़ा काम:

 

4th Odi Match में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने किया भारत का बहुत बड़ा काम

 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच ऑडीआई मैचों की श्रृंखला इंग्लैंड में खेली जा रही है जिसमें सीरीज का 4th Odi Match इंग्लैंड के लार्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार तरीके से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में दो-दो की बराबरी कर ली है और इसके साथ ही इंग्लैंड टीम ने भारत के लिए odi क्रिकेट में बचाव किया है

 

इंग्लैंड ने बचाई आईसीसी Odi रैंकिंग में भारत की ताज :

 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का 4th Odi Match लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्च ने जीता था टॉस और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया लेकिन उनका पहले बॉलिंग करने का फैसला इस बार काम नहीं आया क्योंकि कंगारूओ ने पहले 10 ओवर में इंग्लैंड के सिर्फ एक विकेट ही चटका पाए

 

जिसका नतीजा यह रहा की इंग्लैड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 39 ओवरों में ही 312 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था और इस मैच को हराकर इंग्लैंड ने भारत के लिए बहुत बड़ा काम कर दिया है

 

इस सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी Odi टीम रैंकिंग में नंबर दो पर 116 अंकों के साथ चल रही थी वहीं भारतीय टीम 118 अंकों के साथ आईसीसी Odi रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज है लेकिन पांच मैचों की ओडी आई सीरीज के पहले दो मैच जीत कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी रैंकिंग में बढ़ोतरी कर ली थी और ऑस्ट्रेलिया टीम 116 से 117 अंकों पर जा पहुंची थी

 

मतलब की ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो Odi मैच जीत कर बहुत ही बड़ा फायदा हुआ था लेकिन अगले तीसरी और चौथे मैच में इंग्लैंड ने बहुत बड़ा पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया से अपना बदला तो लिया ही है साथ में भारत की ऑडी की रैंकिंग को भी बचा दिया है

 

यदि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से तीसरा और 4th Odi Match भी अपने नाम कर लेती तो वह आईसीसी ओडी आई रैंकिंग में भारत को पीछे कर सकती थी

 

लेकिन सीरीज का तीसरा और चौथा ओडीआई मैच गवाकर अब ऑस्ट्रेलिया टीम के अब 114 अंक हो गए हैं, यानी यदि अभी यहां से कंगारू सीरीज का पांचवा मैच इंग्लैंड से जीत भी जाते हैं तो इससे वह भारत icc odi ranking में नहीं पछाड़ पाएंगे

 

Icc Mens Odi Team Ranking :

 

Rank Team Rating Points
1 India
Matches: 45
118 5298
2 Australia
Matches: 37
115 4269
3 South Africa
Matches: 33
108 3554
4 Pakistan
Matches: 26
106 2762
5 New Zealand
Matches: 33
101 3349
6 Sri Lanka
Matches: 50
97 4825
7 England
Matches: 31
96 2972
8 Bangladesh
Matches: 40
86 3453

 

 

 

ऑस्ट्रेलिया को मिली 4th Odi Match में शर्मनाक हार:

 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे ओडीआई मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कंगारूओ की जमकर धुलाई की,ऑस्ट्रेलिया का ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं रहा जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के हाथ ना पिटे यही कारण रहा की 50 ओवर को 39 ओवर में परिवर्तित किए जाने के बावजूद भी इंग्लैंड टीम ने महज 39 ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 312 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया

 

इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी ब्रुक, liam लिविंगस्टोन और बेन डकेट ने शानदार पारियां खेली कप्तान हैरी ब्रुक ने महज 58 गेंद पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं लिविंगस्टन ने भी 27 गेदो पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इन दोनों बल्लेबाजो ने गियर को कभी भी कम होने नहीं दिया

 

और जहां 50 ओवरों में ही 300 रन बनते हैं वही इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत इंग्लैंड 4th Odi Match में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 39 ओवर में 300 रन बनाने में सफल हो पाई और लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 24.4 ओवरों में ही 126 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई

 

ऑस्ट्रेलिया की यह Odi करियर में दूसरी सबसे बड़ी हार:

 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 4th Odi Match में ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाकर उनके ओडी आई करियर की चौथी सबसे बड़ी हार है मिचेल मार्श की अगुवाई में 312 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और ट्रेविस हेड जो इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे है इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए

 

टीम के अन्य धाकड़ बल्लेबाज मैक्सवेल,जोश इंग्लिश और स्टीव स्मिथ भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 126 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और इसके साथ ही इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हार दे दी और यह हार ऑस्ट्रेलिया की ओडी आई करियर में चौथी सबसे बड़ी हार है

 

यदि बात करें ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे बड़ी हार की तो सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ ही 2018 में नॉटिंघम में मिली थी जहां ऑस्ट्रेलिया टीम को इंग्लैंड के हाथों 282 रनों से हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी जहां न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों के विशाल स्कोर से हरा दिया था,

 

ऑस्ट्रेलिया टीम की ओडी आई क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी साउथ अफ्रीका ने 2006 में केप टाउन में खेले गए एक ओडी मैच के दौरान आस्ट्रेलिया को 196 रनों से हराया था, वहीं अब इंग्लैंड ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हरा दिया है और यह ऑस्ट्रेलिया की ओडी करियर की चौथी सबसे बड़ी हार बन गई है

 

 

126 ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम Odi स्कोर:

 

39 ओवरो में 312 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज इस मैच में जरा भी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिकते नजर नहीं आए ऑस्ट्रेलिया टीम के बड़े से बड़े बल्लेबाज ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्स,स्टीव स्मिथ, लबुशाने उसने और मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए

 

और जिसका परिणाम यह रहा कि डिफेंडिंग चैंपियन 2023 की ओडी आई वर्ल्ड कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम 126 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम ओडीआई क्रिकेट में दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर दर्ज कर लिया है उनका सबसे कम लोएस्ट स्कोर ओडीआई क्रिकेट में 107 का है जो इंग्लैंड के खिलाफ 2003 लार्ड्स में आया था

 

इंग्लैंड कि यह ओडीआई क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत:

जहां एक ओर 186 रनों की हार ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी सबसे बड़ी हार है तो वही 186 रनों की जीत टीम इंग्लैंड के लिए ओडीआई क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है इसके पहले टीम इंग्लैंड की ओडी क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत भारत के खिलाफ आई थी जिन्होंने 1975 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही भारत को 202 रनों से हराया था


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com