5 cricketers who were cheated by their wives : भारत के 5 ऐसे क्रिकेटर जिनको उनकी वाइफ ने धोखा दिया :
No 6 jwagal shrinath
भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अच्छे फास्ट बॉलरो की गिनती की जाए और जवागल श्रीनाथ का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता यह भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 300 विकेट हासिल की मगर जितना अच्छा इनका क्रिकेट करियर रहा उतना अच्छा इनका
जीवनसाथी नहीं रहा उनकी पहली शादी 1999 में ज्योत्सना नाम की लड़की से हुई थी शादी की कुछ दिनों बाद इन दोनों के बीच में अनमानी होने लगी और साल 2007 में दोनों के बीच तलाक हो गया तलाक के साल भर बाद ही यानी 2008 में श्रीनाथ ने माधवी नाम की लडकी जो की कॉपी एडिटर थी उससे शादी कर ली और बड़े धूमधाम से रहने लगे
No 5 Mohammed ajhruddin
मोहम्मद अजहरूद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान और उम्दा बटर के रूप में जाने जाते हैं उनके जमाने में एक वक्त ऐसा भी था की विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तरह ही इनका नाम सोशल मीडिया न्यूज़ प्लेटफार्म में छाया रहता था क्योंकि उनकी लव स्टोरी और बेहतरीन फॉर्म सबको दिखाई दे रहा था मोहम्मद अजहरुद्दीन की गिनती उन चुनिंदा खिलाड़ियों में की जाती है जिन्होंने अपने पहले बीवी को तलाक दे चुके हैं अजहरुद्दीन की पहली शादी 1987 में नौरीन( naureen) के साथ हुई थी शादी के कुछ ही दिनों बाद इन दोनों के बीच में नोक झोक होने लगी और 1996 में नौरीन को तलाक दे दिया फिर
इन्होंने भारत में मिस इंडिया रहने वाली संगीता विजलानी(sangeeta bijlani) से शादी कर ली और बड़े ही धूमधाम से रहने लगे इनकी शादी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं थी अजहरुद्दीन भी इस शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश थे फिर साल 2010 में अजहरुद्दीन ने संगीता को तलाक दे दिया, संगीता और अजहरुद्दीन के बीच जो डिवोर्स हुआ वह कई दिनों तक न्यूज़ मीडिया में छाया रहा
No 4 दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम के एक महान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने अपने दौर में कई ऐसे कीर्तिमान रचे हैं जिसकी वजह से भारत ही नहीं बल्की पूरे विश्व में उनकी ख्याति है आपको यदि ही होगा India Vs Bangladesh Nidas Trophy का वह मैच जिसमें दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारत को मैच जीता दिया था, लेकिन उनकी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए ऐसा ही उतार उनके जिंदगी में तब आया जब उनकी लाइफ पार्टनर ने उनको धोखा दे दिया जी हां दोस्तों दिनेश कार्तिक की पहली शादी 2007 में हुई थी
उनकी शादी निकिता वंजारा नाम की लड़की से हुई थी जो की उनकी गर्लफ्रेंड थी, लेकिन कुछ सालों बाद निकिता ने दिनेश कार्तिक को धोखा दे दिया जी हां दोस्तों निकिता के संबंध मुरली विजय के साथ हो गया और सबसे ताजूक की बात तो यह है की मुरली विजय दिनेश कार्तिक के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते थे और जब यह बात दिनेश कार्तिक को पता चली तो वह कुछ दिनों के लिए डिप्रेशन में भी चले गए थे, उनकी बीवी कुछ ही दिनों बाद प्रेग्नेंट हो गई और सन 2012 में दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता बंजारा से डिवोर्स ले लिया और जैसे ही डिवोर्स लिया तो निकिता ने मुरली विजय से तुरंत ही शादी भी कर ली, स्टोरी यहां खत्म नहीं होती फिर 2015 में दिनेश कार्तिक ने एक बार पुनः शादी करने का मन बना लिया और दीपिका पालिकल से शादी कर ली, और मजे से रहने लगें, खैर आपको निकिता बंजारा और मुरली विजय के संबंध के बारे में क्या कहना है क्या निकिता और मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक के साथ सही किया या फिर गलत आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें
No 3 मोहम्मद शमी
वर्ल्ड कप की तारीख में सबसे तेज 50 विकेट सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 7 विकेट और भारत के लिऐ एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक महान बॉलर है, लेकिन उनकी किस्मत भी दिनेश कार्तिक से कम नहीं है मोहम्मद शमी की लव लाइफ बहुत ही ख़राब मानी जाती है मोहम्मद शमी की शादी सन 2014 में हसीन जहां से होती है शमी से शादी करने से पहले ही हसीन जहां शादीशुदा थी उनकी पहली शादी उनके पुराने आशिक शेख सैफुद्दीन से हुई थीं जो की उन्ही के मुहल्ले का रहने वाला था और उनके पहले से ही दो बच्चे थे लेकिन पहली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों के बीच डिवोर्स हो गया मोहम्मद शमी की शादी के कुछ ही दिनों बाद उनकी पत्नी हंसीन जहां ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए जिसकी वजह से मोहम्मद शमी डिप्रेशन में चले गए शमी ने एक इंटरव्यू में कहा भी है कि मैं अपनी पत्नी की वजह से कई बार सुसाइड करने के लिए सोचा लेकिन कर नहि पाया शादी से पहले मेरी पत्नी ने मेरे से यह भी छुपाया था कि मेरे यह दो बच्चे नहीं है यह बच्चे मेरी बहन के बच्चे है कुल मिलाकर हसीन जहां मोहम्मद शमी को परेशान करने की कई कोशिका की लेकिन वह सफल नहीं हो पाई आखिरकार शमी ने 2019 में कोर्ट में तलाक के लिऐ याचिका दायर कर दी
No 2 Shikhar Dhawan
शिखर धवन एक ऐसा नाम जिसे कौन नहीं जानता शिखर धवन को मिस्टर गब्बर सिंह के नाम से भी जाना जाता है रोहित और शिखर की जोड़ी तो जग जाहिर ही है और साथ ही साथ भारतीय फैंस शिखर धवन को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं उनकी जिंदगी में भी कई मोड़ आए एक ऐसा ही मोड तब आया जब उनकी पत्नी ने अक्टूबर 2023 में उनसे तलाक ले लिया दरअसल उनकी पत्नी का Ex हसबैंड था उसी की वज़ह से उसने ऐसा किया, बात की जाए धवन की लव स्टोरी और टूट जाने वाली अनोखी लव मैरिज की दर्दनाक कहानी की तो आपको याद रहे की इनकी शादी वेस्ट बंगाल में जन्मी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से 30 October 2012 में हुई थीं आयशा वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में है इन दोनों की लव स्टोरी तब चालू हुई जब शिखर धवन ने आयशा को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा तत्काल ही आसानी शिखर की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और दोनों की बातचीत होने लगी कुछ ही दिनों बाद दोनों की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई और यह मुलाकात म्युचुअल फ्रेंड हरभजन सिंह ने करवाई थी धवन को यह बात पता थी की आयशा पहले से शादीशुदा है और उनके दो बच्चे हैं और यह भी बात पता थी की आयशा का उनके पहले पति से तलाक हो चुका है जो की बिजनेसमैन है इसकी बावजूद भी धवन आयशा के प्रेम जाल में ऐसे फंसे थे की सन 2009 में इंगेजमेंट कर ली, इसके बाद शिखर धवन ने शादी करने से पहले खुद को एस्टेब्लिश करने के लिए आयशा से कुछ समय मांगा इसके बाद धवन ने अपने घर वालों से लड़कर 2012 में शादी के बंधन में बंध गए कुछ समय बाद एक बच्चा पैदा हुआ जिसका नाम जोरावर है अब धवन के तीन बच्चे हो गए थे दो बेटियां जो की आयशा के पहले पति के थे और एक बेटा जो शिखर धवन का था, धवन तीनो बच्चो को एक समान मानते थे दोनो बेटियो के नाम कई प्रॉपर्टी थी जिसको आएशा ने अपने नाम करवा ली और साल 2021 में शिखर धवन से तलाक ले ली और धवन से किया हुआ वादा भी तोड़ दिया दरअसल आयशा ने कहा था की शादी के बाद वह इंडिया में ही रहने लगेगी लेकिन उसने इण्डिया आने से साफ़ मना कर दिया और ऐसा वो अपने पहले पति के लिऐ कर रहि है, खैर आपको धवन और आएशा की लव स्टोरी के बारे में क्या कहना है अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे
No 1 Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं उनके न होने से भारतीय टीम कमजोर से पड़ने लगती है हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर कई ऐसे मैचेस जितवाए हैं जिसकी वजह से हम यह कह सकते हैं की हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का भविष्य है लेकिन उनकी लव लाइफ बेहद ही पेचीदा थी साल 2018 में एक कॉमन दोस्त के द्वारा नाइट क्लब में नताशा से मुलाकात हुई और फिर हार्दिक पांड्या नताशा के प्यार में पड़ गए 2 साल डेटिंग के बाद कोरोना काल 2020 में हार्दिक ने नताशा से शादी कर ली 3 महीने बाद एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम दोनों ने मिलकर अगस्त्य रखा शादी की 3 सालों तक सब कुछ सही से चला रहा था और साल 2024 में एक बड़ा तूफान आया जिससे हार्दिक की जिंदगी तहस-नहस हो गई जी हां दोस्तों दरअसल हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पांड्या सरनेम हटा दिया और साथ ही साथ हार्दिक के साथ खींची गई फोटो भी हटा दी सोशल मीडिया में कई तरह के अफवाह फैल गई जो की सही भी थी इन दोनों के बीच में दूरियां बढ़ती गई और आखिरकार हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट कंबाइंड पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने साफ कर दिया की वह नताशा से अलग रहना चाहते हैं और नताशा भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अलग होने की बात कही अभी दोनो के बीच तलाक तो नहि हुआ लेकिन दोनो ने एक दूसरे से अलग होने की बात कही है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.