तीसरे T20 मैच में Aden Markram तोड़ेंगे अपने ही देश के खिलाड़ी डी विलियर्स का यह रिकॉर्ड:
नई दिल्ली: most runs in t20 by Africans batsman, भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रही 4 T20 मैचों की श्रृंखला में साउथ अफ्रीकाई कप्तान Aden Markram ज्यादा फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन तीसरे T20 मैच में उनके पास साउथ अफ्रीका के ही महान विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के यह रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा
Aden Markram का बल्ला रहा खामोश:
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रही चार T20 मैचों की श्रृंखला के दो मैच खत्म हो चुके हैं पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से साउथ अफ्रीका को मात दी तो वही दूसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका ने उलट फेर किया और सीरीज में एक-एक की बराबरी करली है, डरबन T20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे Aden Markram की टीम मुकाबले को गवा बैठी भारत की ओर से संजू सैमसन ने विस्फोटक अंदाज से 107 रनों की पारी महज 50 गेंद में खेल डाली शतक के दौरान संजू के बल्ले से सात चौके और दश छक्के भी निकले
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले T20 मैच में Aden Markram भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 21 रन बनाकर पवेलियन की राह पर चलते बने,वही दूसरे T20 मैच में भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी बेहतरीन रही पहले T20 मैच में 200 रनों से ऊपर विशाल स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम दूसरे T20 मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन ही बना पायी,लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की शुरुआती इस मैच में भी निराशाजनक रही Aden Markram ने दूसरे T20 मैच में भी 8 गेंद का सामना किया और सिर्फ तीन रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए, कुल मिलाकर कप्तान ने शुरुआती दो T20 मैचो में 12 गेंद के सामना किया और सिर्फ 11 रन बनाए
Aden Markram तोड़ेंगे डिविलियर्स का रिकॉर्ड:
शुरुआती दोनों T20 मैचो में निराशाजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले कप्तान Aden Markram के पास तीसरे मैच में इतिहास रचने का बेहतरीन मौका रहेगा, साउथ अफ्रीकाई कप्तान अपने देश के महान पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बनाए गए रन के रिकॉर्ड को पीछा करने वाले हैं आपको बता दें की महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 9 T20 मैच खेले थे जिनमें से एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 208 रन बनाए वहीं वर्तमान कप्तान Aden Markram भारत के खिलाफ 9 मैचों की आठ पारियों में 180 रन बना चुके हैं और तीसरे मैच में 28 रन बनाते ही Aden Markram एबी डी विलियर्स के भारत के खिलाफ रनो को पीछे छोड़ देंगे और भारत के खिलाफ T20 में रन बनाने के मामले में उनसे एक कदम आगे चले जाएंगे
इस लिस्ट में डेविड मिलर है सबसे ऊपर:
डेविड मिलर दुनिया के खतरनाक T20 बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं डेविड मिलर ने देश के अंदर और देश के बाहर हर सरजमी में जबरदस्त रन बनाए, डेविड मिलर साल 2024 में हुए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान जरूर रन नहीं बना पाए जिनके कारण उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन मिलर T20 क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर है डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ अभी तक 23 T20 मैच खेले हैं जिनमें से 20 पारियों में डेविड मिलर ने 470 रन अपने नाम किए हैं और तीसरे T20 मैच में डेविड मिलर के पास भी एक सुनहरा मौका रहेगा यदि डेविड मिलर 30 रन बना लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ 500 रन बनाने वाले दुनिया के करिश्माई बल्लेबाज बन जाएंगे
डिकॉक है इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर:
T20 क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज डी कॉक, क्विंटन डिकॉक आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद से T20 के इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं इस बल्लेबाज के नाम भारत के खिलाफ 11 मैच दर्ज हैं जिनमें से इस बल्लेबाज ने 11 मैच के 10 पारियों में 351 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.