Ai ने नहीं दी इंडिया की All time best playing 11 मे धोनी को जगह, बल्कि इस खिलाड़ी को दी अहमियत

Ai ने नहीं दी इंडिया की All time best playing 11 मे धोनी को जगह, बल्कि इस खिलाड़ी को दी अहमियत:

 

इंडिया दुनिया की नंबर वन टीमों में से एक मानी जाती है और इस समय भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2, वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक, odi रैंकिंग में नंबर एक और यहां तक T20 क्रिकेट में भी नंबर एक के पायदान पर मौजूद है

 

लेकिन इंडिया ने जो कुछ भी क्रिकेट में उपलब्धि हासिल की है वह अपने होनहार खिलाड़ियों के दम पर हासिल की है, और इस सदी में ही नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर के टाइम पर भी इंडिया नंबर एक पर हुआ करती थी भारतीय टीम में ऐसे कई सारे खिलाड़ी आये जिन्होंने अपने अकेले दम पर ही कई दफा कई मैचों मे हारी हुयी बाजिया पलट दी

 

बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम ने 19 83 में अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था और उस मैच में वर्ल्ड कप का ट्रॉफी जितवाने का जिम्मा कपिल देव के सिर पर था और उन्होंने ऐसा किया भी था तब से लेकर अब तक 2024 तक भारत में ऐसे कई महान खिलाड़ी आये और चले गए 

 

लेकिन जब  Meta Ai से भारत की All Time Best Playing 11 के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ खिलाड़ियों को तो शामिल किया और कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जिससे उनके फैंस को Ai द्वारा इंडिया की All time Best Playing 11 मे जगह नहीं देना रास नहीं आया

 

जब Ai से पूछा गया कि भारत की All Time Best playing 11 में आप किन-किन खिलाड़ियों को रखना चाहोगे तो उसमें भारत के ऐसे कई महान खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जो वास्तव में अपने टाइम पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाते थे और माने जाते हैं

वीरेंद्र सहवाग गौतम गंभीर युवराज सिंह मोहम्मद शमी रोहित शर्मा हरभजन सिंह रविचंद्रन अश्विन इन महान खिलाड़ियों को Ai ने इंडिया की All Time best Playing 11 में जगह भी नहीं दी

 

और Ai ने इन खिलाड़ियों के साथ-साथ एक ऐसे खिलाड़ी को टीम मे जगह तो दी लेकिन जिसके लिए फैंस उसको जानते हैं उसको उस पोजीशन मे जगह भी नहीं दी, हैरान की बात यह है की Ai ने इंडिया की All Time Best Playing 11 में धोनी को कप्तान के रूप मे जगह नहीं दी और एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है जो वास्तव में उस टाइम का तो एक अच्छा खिलाड़ी था लेकिन शायद धोनी के फैंस को वह खिलाड़ी अच्छा नहीं लगे क्योंकि उनकी नजर में इंडिया का बेस्ट और यहां तक की दुनिया का बेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है

 

जी हां इंडिया की All Time Best Playing 11 में Ai ने ने महेंद्र सिंह धोनी को जगह तो दी लेकिन उनको बतौर कप्तान के रूप में जगह दी और उन्होंने कप्तानी के रूप में सौरव गांगुली को जगह दी

 

बता दे की एम एस धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों के साथ-साथ एक सबसे अच्छे विकेट कीपर के रूप में जाने जाते हैं एमएस धोनी विकेट के पीछे जो स्टंपिंग करते हैं वह काफी करिश्माई होती है और लोग उनकी विकेट कीपिंग की प्रशंसा तो करते ही हैं साथ में उनके कई ऐसे फैंस है जो उनकी कप्तानी के कायल और प्रशंसा करते हैं यानी कि यदि आज भी कप्तान के रूप में चुनने का मौका दिया जाए तो इस युग के अधिकतम फैंस एम एस धोनी को ही कप्तानी की जगह देंगे

Meta Ai ने नहीं दी इंडिया के all time best playing 11 मे मौजूदा कप्तान रोहित को जगह :

 

एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाजी और इकदिवासी क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा सर्वोच्चतम स्कोर(264) बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस लिस्ट में जगह भी नहीं दी, बता दे कि रोहित शर्मा न सिर्फ एक अच्छे ओपनर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं बल्कि एक अच्छे कप्तान के रूप में भी जाने जाते हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीम मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई है

Image source : mykhel.com

वही रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया एक बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल, दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है और एक बार 2024 में टीम इंडिया रोहित शर्मा के कप्तानी में ही T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में सफल रही थी

और रोहित शर्मा की कप्तानी में ही इस समय टीम इंडिया T20 रैंकिंग में नंबर वन Odi रैंकिंग में नंबर वन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भी नंबर वन पर चल रही है लेकिन उसके बावजूद भी Ai के द्वारा रोहित शर्मा को इंडिया की All Time best playing 11 में जगह नहीं दिया जाना रोहित के फैंस को जरा स भी रास नहीं आया

Ai के द्वारा इंडिया की All Time Best Playing 11:

 

Meta Ai ने ओपनर के रूप में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को ओपनिंग में जगह दी वहीं इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का जिक्र भी नहीं किया गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की काबिलियत भी किसी से छुपायी नहीं जा सकती इंडिया के लिए एक अच्छे ओपनर बैट्समैन माने जाते थे और फिलहाल के लिए बता दें कि गौतम गंभीर इन दोनों टीम इंडिया के हेड कोच भी चुने गए हैं

 

वहीं तीसरी पोजीशन में Ai ने राहुल द्रविड़ को और चौथा पोजीशन में विराट कोहली को जगह दी

पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली पांचवें नंबर पर Meta Ai ने सौरव गांगुली को चुना और उन्हें कप्तान के रूप में भी रखा वहीं छठे नंबर पर एम एस धोनी को एक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में रखा वही सातवें नंबर पर कपिल देव और आठवे नंबर पर रविंद्र जडेजा को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के तौर पर रखा

 

स्पिनर के रूप में Ai ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल युजवेंद्र चहल और  रवि चन्द्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों को शामिल नहीं किया बल्कि open ai ने सचिन के युग के खतरनाक स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले को टीम में 9वे नंबर पर जगह दी

 

10वे नंबर पर Ai ने जहीर खान को एक फास्ट तेज गेंदबाज के रूप में चुना, वहीं 11वे नंबर पर टीम इंडिया के इस युग के खतरनाक खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को  जगह दी

और All Time Best Playing 11 चुनने के बावजूद भी जब Ai का पेट नहीं भरा तो उसने 12वे खिलाड़ी के रूप में बीबीएस लक्ष्मण को जगह दी पर इस लिस्ट में Ai ने ने युवराज सिंह वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर और रोहित शर्मा नाम भी नहीं लिया वही 2015 के वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदबाजी से पूरे वर्ल्ड कप में विपक्षी खैमे मे कोहराम मचाने वाले मोहम्मद शमी को भी Meta Ai ने इंडिया की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी

वैसे आपकी नजर में India ki All Time Best Playing 11 क्या है कमेंट करके जरूर बताएं


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com