Ai ने Asia All Time Best Playing 11 में नहीं दी विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह,धोनी को भी नकारा

Ai ने Asia All Time Best Playing 11 में नहीं दी विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह,धोनी को भी नकारा:

 

टीम इंडिया वर्तमान समय की सबसे खतरनाक टीमों में से एक मानी जाती है और जिसकी गवाही देते हैं

Icc प्वाइंट्स टेबल की रैंकिंग मे भारतीय टीम की अंक तालिका,बता दें कि क्रिकेट का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो टीम इंडिया हमेशा उसमें टॉप पर ही रहती है और भारतीय टीम वर्तमान समय में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे हर दशक में टॉपर रही थी और टीम इंडिया को टॉप पर पहुंचाने के लिए उसके होनहार खिलाड़ियों का अहम योगदान था

 

बता दें कि वर्तमान समय मे टीम इंडिया T20 रैंकिंग में नंबर वन पर ICC ODI रैंकिंग में नंबर वन पर और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर चल रही है यानी कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इंडियन टीम का ही जलवा है

लेकिन जब Open Ai chatgpt से पूछा गया Asia All Time Best Playing 11 तो इसमें Open Ai ने भारतीय कई महान खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जो वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं

 

हाल ही में ज़ब ओपन ए आई से पूछा गया Asia All Time Best Playing 11 तो इसपर Open Ai chatgpt ने इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों का नाम ही नहीं लिया यहां तक की Asia All Time Best Playing 11 में Open Ai chatpgt ने सिर्फ चार भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी वही दूसरी ओर chatgpt ने भारतीय पडोसी देश पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को जगह दी और दो श्रीलंका के भी 2 खिलाड़ियों को शामिल किया और Asia All Time Best Playing 11 मे ओपन ए आई Chatgpt के द्वारा बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं रहा

Image source :Cricinformer.com

Ai ने नाकारा Asia All Time Best Playing 11 में इन खिलाड़ियों को :

 

Ai ने इस लिस्ट में भारत के ऐसे कई भारत के महान दिग्गज बल्लेबाजों को सम्मिलित नहीं किया जिनमें

भारतीय टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर वहीं भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर के खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह शामिल है

 

इन बल्लेबाजों को Chatpgt द्वारा Asia All Time Best Playing 11 मे सम्मिलित ना करना एक हद तक चलता भी है लेकिन Ai ने तब हद पार करदी जब उसने इस युग के महान खिलाड़ी विराट कोहली तक को भी जगह नहीं दी,

Open Ai Chatgpt ने

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्चतम स्कोर(264) बनाने वाले रोहित शर्मा और हेलीकॉप्टर शॉट की खोज करने वाले और विकेटकीपर की दुनिया में करिश्माई विकेट कीपिंग करने वाले माही यानि की एम एस धोनी को भी Ai ने Asia All Time Best Playing 11 मे जगह नहीं दी

 

ओपन ए आई chatgpt ने रोहित,विराट, धोनी के साथ श्रीलंका के पूर्व खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा और इंडिया के वर्तमान में चल रहे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाज शोएब अख्तर तक को भी जगह नहीं दी, पाकिस्तान के वर्तमान समय मे सबसे अच्छी बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बाबर आजम को भी नहीं चुना

 

तो आईए जानते हैं Ai द्वारा सिलेक्टेड की गई Asia All Time Best Playing 11:

 

ओपन Ai Chatpgt ने Asia All Time Best Playing 11 में ओपनिंग की जिम्मेदारी सुनील गावस्कर(भारत )और शाहिद अनवर (पाकिस्तान )को सौंपी , वही इस लिस्ट में ओपन ए आई ने तीसरे नंबर पर टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले खिलाड़ी भारत के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को जगह दी, वहीं इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ओपन ए आई ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह दी,वहीं पांचवे नंबर पर मान्यता दी श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज कुमार संगकारा को,

 

छठवें नंबर पर जगह दी गई जावेद (पाकिस्तान )को, सातवें नंबर पर एक बार फिर से ओपन Ai की नजर मे जगह बनाने में कामयाब रहे पाकिस्तान के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी इमरान खान, आठवे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहे भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव,

 

वहीं 9 नंबर पर एक बार फिर से इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे पाकिस्तानी फास्ट गेंदबाज वसीम अकरम, दसवे नंबर पर Chatpgt ने Asia All Time Best Playing 11 में शामिल किया श्रीलंकाई घातक स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को, वही इस लिस्ट के 11 नंबर पर ओपन ए आई ने शामिल किया पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज यकर युनुस को

 

गौर तलब है कि ओपन Ai द्वारा Asia के कई दिग्गज और महान खिलाड़ियों को छोड़ दिया गया, इनमें से विराट कोहली,रोहित शर्मा,महेंद्र सिंह धोनी,जसप्रीत बुमराह, शोएब अख्तर जैसे महान खिलाड़ी शामिल है

 

Ai’s Asia All Time Best Playing 11:

 

  1. सुनील गावस्कर (भारत )
  2. सईद अनवर (पाकिस्तान )
  3. राहुल द्रविड़ (भारत )
  4. सचिन तेंदुलकर (भारत )
  5. कुमार सांगाकारा (श्री लंका )
  6. जावेद (पाकिस्तान )
  7. इमरान खान (पाकिस्तान )
  8. कपिल देव (भारत )
  9. वसीम अकरम (पाकिस्तान )
  10. मुथाईया मुरलीधरण (श्री लंका )
  11. यकर युनुस.

वैसे आपकी राय में एशिया की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या है अपनी राय जरुर दें


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com