Arshdeep Singh : आगामी T20 सीरीज में इतने विकट झटकते ही आर्शदीप बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड

भारत बनाम साउथ अफ्रीका चार T20 मैचों की सीरीज में भारत के युवा तेज गेंदबाज आर्शदीप बनाने वाले हैं अनोखा रिकॉर्ड:

नई दिल्ली: most t20 wickets against South africa – न्यूजीलैंड से हाल ही में ही 3-0 से हुए सफाए के बाद टीम इंडिया अब अपनी अंगली कड़ी में प्रोटीयाज टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए साउथ अफ्रीका जा रही है, विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमान में खेलती हुई दिखाई देगी, लेकिन अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में भारत के युवा तेज गेंदबाज Arshdeep Singh के पास T20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अनोखा रिकार्ड बनाने का सुनहरा मौका रहेगा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट:

भारत बनाम साउथ अफ्रीका आगामी 4 मैचो की T20 श्रृंखला 8 नवंबर से शुरू होने जा रही है साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस T20 सीरीज में भारत के खतरनाक सफल गेंदबाज Arshdeep Singh मात्र चार विकेट झटकते ही एक अनोखा रिकार्ड बनाने वाले हैं, जी हां आपको बता दें कि अभी तक T20 क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व अनुभवी तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार के नाम है, भुनेश्वर कुमार इन दोनों अपनी खोई हुई परफॉर्मेंस के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है लेकिन अक्सर वह आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं

भुनेश्वर कुमार ने अपने T20 क्रिकेट के इतिहास में 11 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं और इन 11 मैचों के दौरान इस खतरनाक गेंदबाज ने 33 ओवर फेंके, इस दरमियान गेंदबाज ने 12 विकेट भी अपने नाम किये, भुनेश्वर कुमार भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं दूसरे स्थान पर आते हैं टेस्ट क्रिकेट में तहलका मचाने वाले भारत के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन इस समय भारत की ओडी आई और T20 मैचो का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन जब तक रविचंद्रन अश्विन T20 और ऑडी आई का हिस्सा थे समय-समय पर खतरनाक परफॉर्मेंस देकर अपनी टीम को जीत दिलवाते थे रविचंद्रन अश्विन ने T20 क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच 8 मैच खेले थे और इस दरमियान इस स्पिनर गेंदबाज ने 12 प्रोटीयाई खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई

इस लिस्ट में Arshdeep Singh है दूसरे नंबर पर:

वही Arshdeep Singh इस लिस्ट में भारत की ओर से तीसरे नंबर पर आते हैं युवा गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक सिर्फ 6 T20 मैचेस खेले हैं और 6 T20 मैचो के दौरान Arshdeep Singh 10 अफ्रीकाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा,

वही इस लिस्ट में चौथे स्थान पर नाम आता है आईपीएल के फेवरेट गेंदबाज हर्षल पटेल, हर्षल पटेल अपनी इंजरी के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं और कम मैचेस ही खेल पाते हैं, हर्षल पटेल ने T20 क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच खेले हैं और 5 मैचो के दौरान इस गेंदबाज ने 8 विकेट अपने नाम किये है

हार्दिक पांड्या का भी नाम है इस लिस्ट में:

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पांड्या के पास भी साउथ अफ्रीका T20 सीरीज में यही कारनामा करने का सुनहरा मौका रहेगा जो अर्शदीप के पास है आपको बता दें की हार्दिक पांड्या ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में पांचवें लिस्ट पर शामिल है और अच्छी बात यह है कि इन पांच गेंदबाजों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या और Arshdeep Singh दोनों ही अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आएंगे, हार्दिक पांड्या ने अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार मैचों की चार पारियों में सात विकेट अपने नाम किये और इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आते हैं

अफ्रीका के खिलाफ भारत की स्क्वाड:

साउथ अफ्रीका से होने वाली आगामी चार मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्य स्क्वाड घोषित कर दी गई है एक बार फिर से बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड को अनदेखा करते हुए तिलक वर्मा को टीम में जगह दी, टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे वहीं उप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या दिखाई देंगे वहीं अब जडेजा के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को टीम में जगह देनी शुरू कर दी है

India Squad for South Africa T20 Series 2024:

– Captain: Suryakumar Yadav

– Vice-Captain: Hardik Pandya

– Other Players: Abhishek Sharma, Rinku Singh, Sanju Samson, Tilak Varma, Jitesh Sharma, Axar Patel, Ramandeep Singh, Varun Chakravarthy, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Vijay Kumar Vyshak, Avesh Khan, Yash Dayal.

South Africa Squad for the T20 Series Against India 2024:

Captain: Aiden Markram

– Other Players: Othniel Bartman, Gerald Coetzee, Donovan Ferreira, Reeza Hendricks, Marco Jansen, Heinrich Klaasen, Keshav Maharaj, David Miller, Patrick Kruger, Malan Pongwana, Nkaba Peter, Ryan Rickelton, Andile Simelane, Lutho Sipamla, Tristan Stubbs


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com