Aus vs Eng 3rd Odi : ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंग्रेजों ने बचाई भारत की लाज, पहना दिया भारत को बादशाहत का ताज:
Aus vs Eng 3rd Odi : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के riverside ground स्टेडियम में खेला गया, इंग्लैंड के नए नवेले कप्तान हैरी ब्रुक ने जीता था टॉस और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया और उनका पहले बॉलिंग करने का फैसला भी सही साबित हुआ
जब एक समय ट्रेविस हेड की अनुपस्थिति में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 21 रनो के निजी स्कोर पर मैथ्यू शार्ट और महज 47 रनों के स्कोर पर कप्तान मिचेल मार्श के रूप मे दूसरा विकेट गवा दिया
और एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ढाई सौ रनों से ज्यादा का स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ खड़ा नहीं कर पाएगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ कैमरन ग्रीन और विकेट कीपर एलेक्स केरी ने जबरदस्त जुझारू पारी खेल कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 250 रनो के स्कोर के आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया
वही डेथ ओवरों में साथ दिया ऑस्ट्रेलिया युवा ऑलराउंडर अरुण हार्डली ने जिन्होंने 22 गेंद पर शानदार ताबड़ तोड़ 46 रनों की बड़ी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 300 के पार तक पहुंचा दिया
Aus vs Eng 3rd Odi : 50 ओवर में 304 रनों को लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत से भी बेहद शर्मनाक रही जहां ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 21 रनो के स्कोर पर गिरा था तो वहीं इंग्लैंड में मात्र 7 रनों के निजी स्कोर पर अपना पहला विकेट गवा दिया वहीं 11 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गवा दिया
और लग रहा था कि इंग्लैंड यह तीसरा मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगी लेकिन कप्तान हरी ब्रुक ने बिल जैक के साथ मिलकर डेढ़ सौ (156) रनों की रिकॉर्ड ब्रेक साझेदारी की बता दे की हरी ब्रुक ने अपने कप्तानी करियर में पहली बार ओडीआई में शतक जोड़ा वही बिल जैक ने भी 84 रनों की शानदार पारी खेली
और इन दोनों की पारी के बदौलत इंग्लैंड टीम ने 37.4 ओवर में 254 रन बना दिए थे
अब इंग्लैंड को चाहिए थे जीत के लिए मात्र 12.2 ओवरों में 51 रन लेकिन इसी बीच बारिश ने खलल डाल दिया और इंग्लैंड का काम और आसान कर दिया बता दे की 37.4 ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया और Aus vs Eng 3rd Odi का परिणाम डकवर्थ लुइस (DLS) नियम के हिसाब से निकाला गया और इस नियम के हिसाब से इंग्लैंड टीम पहले ही 37.4 ओवर में 46 रनो से आगे निकल चुकी थी
जिसके चलते Aus vs Eng 3rd Odi मे इंग्लैंड को इस मैच का सिकंदर घोषित कर दिया गया इस मैच को जीत कर ही इंग्लैंड ने भारतीयों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है या यूं बात करें तो भारत का icc odi ranking मे जो बादशाहत का ताज था उसको बरकरार रखा है
Aus vs Eng 3rd Odi : इंग्लैंड ने पहुंचाया भारत को फायदा:
बता दे कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ODI सीरीज मे पहले दो ODI मैचो में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया था जिससे उनकी आईसीसी ODI रैंकिंग में इजाफा हुआ था और जहां भारतीय टीम 118 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर चल रही थी और इस सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर चल रही थी लेकिन दो मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया के 117 पॉइंट हो गए थे
और यदि आस्ट्रेलिया यहां से एक मैच और जीत जाती तो वह icc odi ranking मे भारत का ताज अपने नाम कर सकती थी यानी की odi में नंबर वन की रैंकिंग पर जा सकती थी
यह भी पढ़े :
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के जीतने से भारत को फायदा या घाटा जानेपूरा मामला
लेकिन Aus vs Eng 3rd Odi मे अंग्रेजों ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत के लिए एक प्रकार से तोहफा ही दिया है और जहां ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर आईसीसी ओडी आई रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो सकती थी वहीं अब भारतीय टीम ही मौजूद है
हैरी बुक बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज:
हैरी बुक के द्वारा Aus vs Eng 3rd Odi मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रनों की धुआंधार पारी खेली गई, और इस पारी के दौरान हरी ब्रुक ने शानदार 13 चौके और दो हवाई गगन चुंबी छक्के भी जड़े ,और 110 रनो की ओडी आई सेंचुरी हैरी ब्रूक के करियर की पहली ओडी आई सेंचुरी तो है ही साथ में उनकी कप्तानी की भी पहली सेंचुरी है
और इसके साथ ही हरी ब्रुक ने Aus vs Eng 3rd Odi में बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है इंग्लैंड की ओर से चौथे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑडीआई के करियर में शतक जड़ा है
इसके पहले इंग्लैंड के चार ऐसे कप्तान जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई में शतक जड़ा था वह थे इयोन मोर्गन, माइकल Atherthon और david gover लेकिन इस शतक को जड़ते ही हरी ब्रुक ने अपना नाम भी इस लिस्ट में दर्ज करवा लिया है और बन गए हैं इंग्लैंड के चौथे कप्तान जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक मार दिया
Aus vs Eng 3rd Odi हार ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया:
बता दे की तीन मैचों की ओडी आई सीरीज में पहले दो मुकाबले जीत कर ऑस्ट्रेलिया टीम वैसे ही सीरीज को अपने नाम हासिल कर चुकी थी लेकिन यदि Aus vs Eng 3rd Odi मैच और जीत जाती तो ऑस्ट्रेलिया टीम एक और कीर्तिमान रचने जा रही थी और वह कीर्तिमान है ओडीआई क्रिकेट में लगातार जीतने का रिकॉर्ड
बता दें कि ओडीआई क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के ही नाम है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने इसके पहले(जनवरी 2003 से मई 2003) मे 21 Odi मैचों में लगातार जीतकर महा रिकॉर्ड कायम कर लिया था
वहीं दूसरी बार एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम इस रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही थी यानी कि इस मैच के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 मैच लगातार जीत कर एक बार फिर से अपने रिकार्ड को ही तोड़ने के लिए अग्रसर थी लेकिन अभी इस मैच के हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीमों के लगातार ओडीआई में मैचों मे जीत की संख्या पर विराम लग चुका है
Icc men’s team odi ranking :
Rank | Team | Matches | Points |
---|---|---|---|
1 | India | 45 | 5298 |
2 | Australia | 37 | 4269 |
3 | South Africa | 33 | 3554 |
4 | Pakistan | 26 | 2762 |
5 | New Zealand | 33 | 3349 |
6 | Sri Lanka | 50 | 4825 |
7 | England | 31 | 2972 |
8 | Bangladesh | 40 | 3453 |
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.