AUS vs SCO : ऑस्ट्रेलिया ने बनाया t20 मे वर्ल्ड रिकॉर्ड देखते रह गए बाकी देश :
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच दो T20 मैचो की श्रृंखला स्कॉटलैंड में खेली जा रही है स्कॉलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही शर्मनाक तरीके से हरा दिया है और बता दिया है की ऐसी छोटी मोटी टीम उनके सामने टिक नहीं सकती, और इस मैच मे जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है और खुद का नया रिकॉर्ड बना दिया है
ऑस्ट्रेलियायी कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनके इस फैसले को उनके गेंदबाजो ने सही ठहराया स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व की नंबर 1 टीम के सामने महज 154 रन ही बना पायी स्कॉलैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन अधिक पारी नहीं खेल पाया मुंसी ने सर्वाधिक 16 गेदो पर 28 रनो की पारी खेली
ऑस्ट्रेलियायी बल्लेबाजो ने ढाया स्कॉटिश गेंदबाजो पर कहर :
154 रनो का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियायी टीम की शुरुवात बेहद विस्फोटक रही, ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने स्कॉलैंड भीगी बिल्ली के जैसे नजर आयी, ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजो ने इस मैच मे स्कॉटिश गेंदबाजो की धज्जिया उखेड दी और वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर बना दिया खुद का रिकॉर्ड
आईपीएल मे खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले जैक फ्रेज़र महज 0 रन पर आउट हो गए और स्कॉटिश गेंदबाजो को थोड़ा सा झूमने का मौका मिला, लेकिन फ्रेज़र को आउट करने के बाद स्कॉटिश गेंदबाजो की कँगरुओ ने बत्तिया बिखेर दी, वर्ल्ड के नंबर t20 बल्लेबाज ने स्कॉटिश गेंदबाजो को जमकर धोया ट्रेविस ने महज 25 गेदो पर 5 छक्को और 12 चौको की मदत से 80 रन की ताबड़ तोड़ पारी खेली वही उनका बखूबी साथ निभाया ऑस्ट्रेलियायी कप्तान मिचेल मार्श ने,
मार्श ने 12 गेदो पर 5 चौको और 3 छक्को की मदत से 39 रनो की तूफानी पारी खेली इस दरमिया उनका स्ट्राइक रेट 325 का रहा , दोनों की धुँवाधार पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर का भी समय नहीं लिया और महज 9:4 ओवर मे ही 154 रन ठोक डाले और इस मैच मे दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले
ट्रेविस ने बनाया पावरप्ले मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड :
ट्रेविस हेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास मे वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा, अभी तक t20 के इतिहास मे पावरप्ले मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज पॉल स्टिर्लिंग के नाम था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2020 मे 25 गेदो पर 67 रन बनाये थे, लेकिन ट्रेविस हेड ने 22 गेदो पर 73 रन की पारी खेलकर उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और अब पावरप्ले मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है
Most runs by a batter inside Powerplay (T20Is):
73(22) Travis Head vs Sco Edinburgh 2024
67(25) Paul Stirling vs WI St George s 2020
66(23) Colin Munro vs WI Mt Maunganui 2018
64(24) Quinton de Kock vs WI Centurion 202
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा t20 पावरप्ले मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड :
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, इस मैच के पहले t20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास मे पावरप्ले मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम साउथ अफ्रीका थी जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंचुरियन मे 6 ओवर मे 102 रन बनाये थे, लेकिन कँगारुओ ने स्कॉलैंड के खिलाफ पावरप्ले मे 113 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है
Highest Powerplay totals in T20:
113/1 Aus vs Sco Edinburgh 2024
102/0 SA vs WI Centurion 2023
98/4 WI vs SL Coolidge 2021
93/0 Ire vs WI St George s 2020
92/1 WI vs Afg Gros Islet 2024
ट्रेविस हेड ने मज़बूत की नंबर 1 की कुर्सी :
ट्रेविस ने t20 वर्ल्ड कप के दौरान t20 मे नंबर 1 की पायदान हासिल कर ली थी और इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जो t20 मे नम्बर 1 चल रहे थे उनको नम्बर 2 पर धकेल दिया, ट्रेविस हेड 844 पॉइंट्स के साथ नम्बर पर काबिज है और सूर्यकुमार यादव 805 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर कायम है
ऑस्ट्रेलिया के पास है t20 मे नम्बर 1 बनने का मौका :
स्कॉलैंड को बुरी तरीके से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के रैंकिंग मे बढ़ोत्तरी हुयी है और यदि ऑस्ट्रेलिया स्कॉलैंड को दूसरे मैच मे भी हराने मे सफल रहती है तो वो टीम इंडिया को टेस्ट के जैसे t20 मे भी दूसरे नंबर पर धकेल सकती है, फिलहाल के लिए टीम इंडिया 267 पॉइंट्स के साथ t20 रैंकिंग मे पहले पायदान पर बनी हुयी है वही टीम ऑस्ट्रेलिया 257 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.