Eng vs Aus :ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला तीसरा T20 मैच चढ़ा बारिश के भेंट सीरीज हुई एक-एक पर खत्म:

Eng vs Aus ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला तीसरा T20 मैच चढ़ा बारिश के भेंट सीरीज हुई एक-एक पर खत्म:

 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन T20 मैचों की सीरीज का तीसरा T20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और ऐसा होते ही दोनों टीमों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है बता दें कि तीसरे मैच के पहले दोनों टीमे अभी तक T20 क्रिकेट के इतिहास में 26 बार आपस मे भिड़ी थी

 

जिनमें से 12-12 मुकाबलो मे दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराया वही दो मैच किसी कारणवश रद्द हो गए थे यानी कि दोनों टीमों के बीच 12-12 जीत के साथ T20 क्रिकेट के इतिहास में बराबरी चल रही थी

और माना जा रहा था कि जो भी टीम तीसरे मैच को अपने नाम करेगी वह सीरीज तो अपने नाम करेगी साथ में ही दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक 26 मैचो के दौरान T20 मुकाबले में हुई 12-12 की बराबरी को जीत के साथ आगे बढ़ाएगी

 

जो भी टीम यहां से मुकाबला जीत जाती वह सीरीज को 2-1 से अपने नाम तो करती ही साथ मे उनके क्रिकेट इतिहास में T20 में जीत की संख्या 12 से 13 हो जाती लेकिन बारिश के तीसरे मैच में खलल डालते ही यह मैच बारिश के भेद चढ़ गया और मुकाबला रद्द हुआ

 

दोनों टीमों को हुआ आईसीसी रैंकिंग में बड़ा नुकसान:

 

Eng vs Aus : तीसरे मैच के रद्द होते ही दोनों टीमों के अरमानों पर पानी फिर गया है बता दे कि यहां से जो भी टीम तीसरा मैच जीतती वह सीरीज तो अपने नाम कर ही सकती थी साथ में ही टीम इंडिया के पास पहुंच सकती थी बता दें कि आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया इस समय 267 पॉइंट के साथ नंबर वन पर चल रही है वहीं ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 रैंकिंग में 256 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है वहीं तीसरे पॉइंट टेबल पर वेस्ट इंडीज 255 पॉइंट्स के साथ और चौथे स्थान पर 253 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड टीम मौजूद है यानी कि यदि यहां से जो भी टीम जीती उसकी रैंकिंग में सुधार होता,

यदि इंग्लैंड तीसरा T20 मैच जीतती तो वह वेस्टइंडीज को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ सकती थी वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया भारत के पास और अधिक करीब जा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों टीमों को ही बड़ा नुकसान हुआ है

लिविंगस्टोन को दिया गया प्लेयर ऑफ द सीरीज:

Image source : espncricinfo.com

भले ही तीसरा मैच किसी भी टीम के हाथ ना लगा हो लेकिन प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड लिविंगस्टन के हाथ जरूर लगा है लिविंग स्टोन ने इस सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सीरीज में सबसे ज्यादा दो मैचो में 124 रन बनाए वहीं गेंदबाजी के मामले में भी इस शानदार बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए

 

जहां दोनों टीमो खतरनाक गेंदबाज 5 विकेट से ज्यादा हासिल नहीं कर पाए वहीं इस विस्फोटक ऑलराउंडर बल्लेबाज ने दो मैचो में पांच विकेट चटकाए और उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया

 

लिविंगस्टोन को हुआ बहुत बड़ा नुकसान:

 

इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर बल्लेबाज और गेंदबाज लिविंगस्टोन को भले ही प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया है लेकिन इस मैच के रद्द होने से उनको भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ है इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अभी तक T20 में 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें से इस खिलाड़ी को 39 मैचो में बैटिंग करने का मौका मिला है और उसे दरमियां इस खिलाड़ी ने T20 करियर मे 60 चौको और 51 छक्को की मदद से शानदार 815 रन बनाए हैं

 

और इस खिलाड़ी के पास 1000 रनों के करीब पहुंचने का अच्छा मौका था बता दे की लिविंगस्टोन इस सीरीज में प्रचंड फॉर्म में चल रहे थे एक मैच में उन्होंने शतक ठोकर इसकी गवाही भी दे दी थी ऐसे में यदि तीसरा T20 मैच भी होता तो लिविंगस्टोन यदि 70-80 रन भी बना देते तो वह 900 के करीब पहुंच जाते ऐसे में उनके T20 क्रिकेट में 1000 रनों के पास पहुंचने का सुनहरा अवसर था लेकिन बारिश की भेंट ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और लिविंगस्टोन तीनों के अरमानों पर पानी फेर दिया है

 


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com