ENG vs AUS : आखिर क्यों वर्ल्ड कप के मैच से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली T20 सीरीज,



ENG vs AUS : आखिर क्यों वर्ल्ड कप के मैच से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली T20 सीरीज :

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की T20 श्रृंखला इंग्लैंड में शुरू होने जा रही है

ऐसे में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के होम ग्राउंड इंग्लैंड को हराने के लिए पूरी कोशिश करनी होगी लेकिन आपको बता दे कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली यह सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण है या यूं कहे तो इस सीरीज के तीनो मैच वर्ल्ड कप के मैचो से भी कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्यूंकि जो जीतेगा सीरीज वह बदल देगी t20 की हिस्ट्री

जो भी आज जीतेगी बनेगी सिकंदर:

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आज जो भी यह मैच जीतेगा t20 का सिकंदर बन जाएगा, बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक 24 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 11 दफा इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो वहीं 11 दफा ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पराजित किया और दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच T20 मुकाबले हमेशा से ही 50-50 रहा है

Image Source : espncrickinfo.com

यानी कि कौन सी टीम किस पर किस समय भारी पड़ जाए यह मैच खत्म होने के बाद ही पता चलता है ऑस्ट्रेलिया भले ही इस समय इंग्लैंड को टेस्ट में बुरी तरह से मात देने में सफल हो जाती हो लेकिन T20 हिस्ट्री का इतिहास यही बताता है कि दोनों टीमों के बीच t20 बेहद ही खतरनाक तरीके से खेली जाती है और दोनों टीम ही एक दूसरे के ऊपर T20 में भारी पड़ जाती हैं,

हिस्ट्री बदलने वाली है यह सीरीज:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली यह तीन मैच की T20 श्रृंखला दोनों टीमों के लिए बेहद ही खास है और जो भी टीम इस सीरीज पर कब्जा जमायेगा वह इन दोनों टीम के बीच हुए अभी तक के T20 हिस्ट्री को ही बदल देगी, अभी तक दोनों टीमो ने T20 के इतिहास मे 11-11 मुकाबले जीतकर ड्रॉ पर चल रही है लेकिन जो भी टीम जीतेगी तब हिस्ट्री कुछ इस प्रकार से 14-11 या 13-12 पर खत्म होगी

कुदरत का करिश्मा कर सकता है दोनों टीमों की मदद:

बता दे कि फिलहाल दोनों टीमों के बीच T20 का इतिहास 11-11 के बीच चल रहा है, लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली तीन T20 मैचों की श्रृंखला के दौरान यदि कुदरत अपना हस्तक्षेप दिखा दे,

मतलब की एक मैच बारिश के वजह से रद्द हो जाए और बाकी के दोनों मुकाबले मे दोनों टीम एक-एक मैच जीत जाएं तो एक बार फिर से इन दोनों टीमों के बीच जो हिस्ट्री बराबरी पर चल रही है वह फिर से 12-12 पर चलने लगेगी

ऑस्ट्रेलिया बन सकती है T20 के नंबर वन टीम:

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय भारत को T20 में पछाड़कर T20 की नंबर वन टीम बनने का सुनहरा अवसर है जो इंग्लैंड सरल तरीके से होने नहीं देगी, बता दें कि 267 पॉइंट्स के साथ भारतीय टीम T20 रैंकिंग में नंबर वन पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया 256 पॉइंट्स के साथ है T20 की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रही है

यानी कि यदि यहां से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को तीनों मैचो में पटकनी दे देती है तो उनके पास भारत को पछाड़ने के लिए बेहद अच्छा मौका बन जाएगा

इंग्लैंड की भी सुधर जाएगी T20 की रैंकिंग:

बता दें कि इंग्लैंड इस समय आईसीसी T20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर चल रही है पहले स्थान पर भारतीय टीम 267 पॉइंट दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 256, तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम 255 पॉइंट और चौथे स्थान पर इंग्लैंड 253 अंकों के साथ बनी हुई है

ऐसे में यदि यहां से इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को तीनों मैच मे हरा देती है तो वह T20 के हिस्ट्री को तो बदलेगी साथ में अपनी रैंकिंग को भी बदल देगी और इंग्लैंड यदि यहां से तीनों मैच जीतती है तो बड़ी आसानी से ही चौथे से दूसरे स्थान की रैंकिंग हासिल कर सकती है

ICC Mens T20 ranking September 2024 :

नंबर 1 : भारत – 267 पॉइंट्स

नंबर 2 : ऑस्ट्रेलिया -256 पॉइंट्स

नंबर 3 : वेस्टइंडीज – 255 पॉइंट्स

नंबर 4 : इंग्लैंड -253 पॉइंट्स

नंबर 5 : न्यूजीलैंड -247 पॉइंट्स

नंबर 6 : साउथ अफ्रीका -247 पॉइंट्स

नंबर 7 : पाकिस्तान -241 पॉइंट्स

नंबर 8 : श्री लंका -229 पॉइंट्स

नंबर 9 : बांग्लादेश -225 पॉइंट्स

नंबर 10 : अफगानिस्तान -223 पॉइंट्स


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com