Ind vs Ban : बांग्लादेश को लगा पहले टेस्ट के पहले तगड़ा झटका खतरनाक गेंदबाज हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर:
बांग्लादेश को लगा पहले टेस्ट के पहले तगड़ा झटका खतरनाक गेंदबाज हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लग गया है बांग्लादेश का प्रमुख खतरनाक गेंदबाज भारत के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गया है
भारत और बांग्लादेश के बीच है 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में खेली जानी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच से पहले ही बहुत बड़ा झटका लग गया है बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खतरनाक गेंदबाज सोरीफुल इस्लाम भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं
सोरीफुल के बिना बांग्लादेशी गेंदबाजी हुई कमजोर:
सोरीफुल इस्लाम बांग्लादेश के खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं सोरीफुल इस्लाम ने अपने अकेले दम पर कई बार विपक्षी टीमों को परेशानियों में डाला है सोरीफुल इस्लाम ने ना सिर्फ बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि दुनिया के हर मैदान में खतरनाक प्रदर्शन किया लेकिन अब इस गेंदबाज के टीम से बाहर होने के कारण ही बांग्लादेश की गेंदबाजी थोड़ा सा कमजोर हो गई है
पाकिस्तान जीत के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने दी थी भारत को चेतावनी:
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली सीरीज जीत पर खुश हुए नौजिमल सेंटो ने भारत को खुली चेतावनी दे डाली थी बांग्लादेशी युवा कप्तान नौजिमल सेंटो ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्होंने जो प्रदर्शन पाकिस्तान में आकर किया है वह वही प्रदर्शन भारत में जाकर Ind vs Ban मे भी दोहराना चाहेंगे और भारत में भी जाकर वह अपनी पहली टेस्ट सीरीज को जीतना चाहेंगे
लेकिन उनके टीम के प्रमुख गेंदबाज सोरीफुल इस्लाम के बाहर होने के बाद ही उनकी टीम की गेंदबाजी थोड़ा सा कमजोर हो गई है यदि बात करें टीम के अन्य गेंदबाजों के बारे में तो उनमें मेहंदी हसन मिराज,तस्कीन अहमद और हसन महमूद शामिल है यदि सॉरी फुल इस्लाम भी टीम में रहते तो वह भारत के खिलाफ खास परेशानियों पेश कर सकते थे
बांग्लादेश के Ind vs Ban सीरीज है बेहद जरूरी:
पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान को दो मैच हराने के बाद से ही बांग्लादेश का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है लेकिन आपको बता दें कि यह सीरीज बांग्लादेश के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश WTC 2025 के प्वाइंट्स टेबल के मामले में चौथे स्थान पर चल रही है
और यदि यहां से वह पाकिस्तान के जैसे प्रदर्शन भारत में भी करेंगे और यदि भारत को दो मैच हराने में सफल होते हैं तो उनके प्वाइंट्स टेबल में काफी ज्यादा उछाल आ जाएगा और वह न्यूजिलैंड को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के बेहद करीब तीसरे स्थान पर आ जाएंगे
भारतीय टीम है WTC 2025 टेबल में नंबर वन:
यदि बात करें हम भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल की अंक तालिका की तो भारत 68.72 पॉइंट्स के साथ इस तालिका में नंबर वन पर मौजूद है वही 62.50 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर, 50 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर और चौथे स्थान पर बांग्लादेश 45 पॉइंट्स के साथ मौजूद है
यानी कि यदि यहां से यदि बांग्लादेश भारत के खिलाफ दोनों मैच जीतता है तो उसको दो मैचो के 12 पॉइंट्स मिलेंगे और बांग्लादेश के पॉइंट्स 45 से 57 हो जाएंगे और वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे
Bangladesh squad for first test match :
नजमुल हुसैन शांटो (captain ), जाकर अली , लिटन दास , महदुल हसन , हसन महमूद , मुसफिकर राहिम , मेंहदी हसन मिराज , मोमीनुल हक , सदलाम इस्लाम ,ज़ाकिर हसन , शाकिब अल हसन , खलेद अहमद ,नाहिद राना , नयीम हसन , ताज्जुल इस्लाम ,टस्किन अहमद ,
India Squad for first Test match :
रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान,केएल राहुल रविचंद्रन अश्विन,रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज,आकाशदीप,कुलदीप यादव,ऋषभ पंत, ध्रुव जोरल, अक्षर पटेल
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.