Ind vs Ban First T20 : बांग्लादेश को पहले T20 में हराने के लिए भारत ने घोषित की खतरनाक प्लेइंग 11

Ind vs Ban First T20 : बांग्लादेश को पहले T20 में हराने के लिए भारत ने घोषित की खतरनाक प्लेइंग 11:

 

 

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की T20 श्रृंखला का आयोजन 6 सितंबर से होने जा रहा है

ऐसे में टेस्ट श्रृंखला के बाद T20 श्रृंखला में बांग्लादेश को हराने के लिए भारत इन खतरनाक 11 प्लेइंग 11 के साथ मैदान में पहले T20 में उतार सकती है

 

विश्व की नंबर वन T20 टीम और दुनिया की नंबर 9 टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज 6 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, ऐसे में T20 सीरीज की भांति ही T20 श्रृंखला में विजय पाने के लिए भारतीय टीम इन 11 खतरनाक प्लेयर्स को पहले T20 मैच में बांग्लादेश से हराने के लिए उतार सकती है

 

इसके पहले आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुयी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेश पर शानदार तरीके से विजय हासिल की थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है, ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया जो दुनिया की नंबर वन T20 टीम है, दुनिया की नंबर 9 पर स्थित टीम को हराने के लिए इस खतरनाक प्लेइंग 11 के साथ पहले मैच में उतार सकती है

 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम इंडिया जरा स भी कमजोर नहीं दिखाई दे रही है बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही रोहित और कोहली ने T20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उनके अलविदा कहने के बाद ही टीम इंडिया को आगे बढ़ाने का जुम्मा यशस्वी जयसवाल अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने उठाया था

 

और रोहित और कोहली की कमी को जरा सभी महसूस नहीं होने दिया,रोहित और कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया अभी तक जीतने भी मैच खेले हैं उनमे से लगभग टीम इंडिया ने 80% मैचेस अपने नाम किये है

 

Ind vs Ban Head to Head T20 Record :

 

बांग्लादेश और इंडिया के बीच t20 के इतिहास में 24 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 13 दफा भारतीय टीम ने बांग्लादेशियों को हार का स्वाद चखाया है तो वही एक दफा बांग्लादेश भारत के ऊपर जीत हासिल की, यानी की हेड तो हेड रिकॉर्ड को देखकर साफ पता चलता है कि भारतीय टीम टेस्ट की भांति क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भी बांग्लादेश पर हमेशा हावी रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कोहली और रोहित की अनुपस्थिति में भारतीय टीम, भारत से दो टेस्ट मैच हार कर आग बबूला हुई बांग्लादेश को हरा पाती है कि नहीं,

 

मयंक यादव को मिलेगा पहले T20 में मौका:

 

बता दें कि इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज जैसे फास्ट तेज गेंदबाजों को बाहर रखा गया है ऐसे में बात आती है की टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी का शुरुआत कौन गेंदबाज करेगा तो ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के चंद मैचो में अपनी गति से सभी बल्लेबाजो को परेशान करने तथा शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक यादव को आर्शदीप के साथ तेज गेंदबाजी की कमान सौंपी है

 

बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की 15 सदस्यई स्क्वाड :

 

इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रखा गया है ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग संजू सैमसन संभाल सकते हैं,वही रिंकू सिंह,शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, जितेश शर्मा को बल्लेबाजी के लिए शामिल किया गया है,

गेंदबाजी के रूप में अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राना, रवि विश्नोई, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती और नितीश कुमार रेड्डी शामिल हैं

 

 

तो चलिए जानते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

Ind playing 11 prediction against Bangladesh in first t20:

 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा, रिंकू सिंह,सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, मयंक यादव, रवि विश्नोई, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com