Ind vs Sa T20 : 4 T20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के ये बल्लेबाज बनाएंगे भारत के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड

भारत बनाम साउथ अफ्रीका आगामी 4 T20 मैच सीरीज में साउथ अफ्रीका चार बल्लेबाज बनाएंगे भारत के खिलाफ ऐसा अनोखा रिकॉर्ड:

नई दिल्ली : Ind vs Sa 4T20 Series भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार T20 मैचों की श्रृंखला साउथ अफ्रीका आज 8 नवंबर से खेली जानी है जिसमे साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज के पास भारत के खिलाफ एक अनोखा रिकार्ड बनाने का सुनहरा मौका रहेगा, न्यूजीलैंड से 3-0 छिलाई होने के बाद टीम इंडिया अब क्रिकेट की अगली कड़ी में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है, जहां भारतीय टीम को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 T20 मैचों की श्रृंखला का आगाज करना है, और इन चार T20 मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के इन चार बल्लेबाजों के पास भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट के इतिहास में अनोखा रिकार्ड बनाने का सुनहरा मौका रहेगा

भारत के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा चौके :

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 क्रिकेट में अभी तक केवल 27 मैच ही खेले गए है जिसमें से भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक T20 में चौके बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डी कोक के नाम था जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई 11 मैच की 10 पारियों में 33 मौके बनाए थे लेकिन इस चार T20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के इन चार खिलाड़ियों के पास Ind vs Sa T20 सीरीज में क्विंटन डी कोक के रिकॉर्ड को तोड़कर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके मारने का सुनहरा मौका रहेगा

क्विंटन डि काक ने लिया t20 से संन्यास:

साउथ अफ्रीका सलामी विस्फोटक बल्लेबाज ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद T20 के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया जिससे उनके भारत के खिलाफ चौकों की संख्या 33 पर ही रुक गई, क्विंटन डिकॉक दुनिया के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे क्विंटन डी कॉक के नाम ही ओडीआई क्रिकेट मैचो में भारत के खिलाफ तीन लगातार ओडी आई शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है

यह चार बल्लेबाज बनाएंगे Ind vs Sa T20 में अनोखा रिकॉर्ड:

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पिछली बार लास्ट T20 मैच T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के दौरान खेला गया था जहां भारतीय टीम ने छोटे से भी लक्ष्य को डिफेंस कर T20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था उसके बाद से साउथ अफ्रीका पहली बार भारत से भिड़ने जा रही है, साउथ अफ्रीका की ओर से कमान जहां एडम मरकाम संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं भारत की ओर से कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका की ओर से Ind vs Sa T20 में इन चार अफ्रीकाई बल्लेबाजो में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके जड़ने की होड़ लगी रहेगी,

  • नंबर 5: एबी डी विलियर्स:

एबी डी विलियर्स 360 डिग्री के नाम से भी मशहूर है एबी डी विलियर्स ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को T20 के फॉर्मेट के जैसे ही खेला और भारत के खिलाफ भी इस बल्लेबाज ने कई उपयोगी पारियां खेली, फिलहाल अब डी विलियर्स क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली चार मैचों की आगामी T20 श्रृंखला में जिन चार बल्लेबाजों के पास भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड रहेगा इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स का भी नाम आता है एबी डी विलियर्स ने भारत के खिलाफ खेले गए 9 माचों की 9 पारियों में 22 चौक अपने नाम किए थे,लेकिन फिलहाल अब सन्यास लेने के बाद एबी के चौकों पर विराम लग चुका है 

  • नम्बर 4: हेनरी क्लासेन

साउथ अफ्रीकाई विस्फोटक बल्लेबाज हेनरी क्लासेन इन दोनों शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं हेनरी क्लासेन ने आईपीएल 2024 से लेकर क्रिकेट के अन्य इंटरनेशनल फॉर्मेट में भी खूब रन बनाए और ना सिर्फ खूब रन बनाएं बल्कि रनों के दौरान विस्फोटक तरीके से चौके छक्के भी उड़ाए , इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 10 T20 मैच खेले हैं जिनमें से 9 परियों में 18 चौके अपने नाम किये

 

  • नंबर 3 एडम मारक्रम :

नंबर तीन पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके मारने का सुनहरा मौका रहेगा साउथ अफ्रीका के युवा कप्तान एडम मारक्रम का, एडम मारक्रम ने भारत के खिलाफ अभी तक 7 T20 मैच खेले हैं दिन में से छह पारियों में मारक्रम के नाम भारत के खिलाफ 21 चौके दर्ज हैं,

  • नंबर 2 डेविड मिलर:

डेविड मिलर T20 के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं मिलर ने अपने T20 क्रिकेट के करियर में भारत के खिलाफ कई T20 मैच अपने अकेले दम पर जितवाये हैं, दुर्भाग्यवश डेविड मिलर का बल्ला T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खामोश रहा जिससे साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा, मिलर ने भारत के खिलाफ 9 T20 मैच खेले हैं जिन्मे से खेली गई 9 पारियों में मिलर के नाम 22 चौके दर्ज हैं

  • नंबर 1 रीजा हेंडरिक्स:

रीजा हेंडरिक्स साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं हेंडरिक्स ने भारत के खिलाफ खेले गए सिर्फ 11 मैचों की 10 पारियों में ही 32 चौके अपने नाम कर लिए हैं, जिससे इस लिस्ट में रीजा हेंडरिक्स क्विंटन डिकॉक के सबसे नजदीक आते हैं, क्विंटन डी कोक ने t20 में भारत के खिलाफ 33 चौके जड़े थे लेकिन यदि रीजा हैंडीक्स Ind vs Sa T20 सीरीज के पहले मैच में ही दो चौके लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत के खिलाफ T20 के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले अफ्रीकाई बल्लेबाज बन जाएं


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com