Ind vs Sl 3rd Odi : तीसरे odi मैच मे श्रीलंका को पेलने के लिए होगी सौरव गांगुली के सबसे प्रिय खिलाडी की एंट्री

Ind vs Sl 3rd odi : पहले और दूसरे मैच मे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा शिवम दुबे की जगह दे सकते है इस खिलाडी को मौका

Ind vs sl 3rd odi :भारत और श्री लंका के बीच तीन एक दिवसीय सीरीज का तीसरा मैच 7 अगस्त को श्री लंका के कॉलोम्बो स्टेडियम मे खेला जाना है लेकिन पिछले दो मैचों मे मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया चेन्नई सुपर किंग्स के हीरो और धोनी के favourite खिलाडी शिवम दुबे की जगह दिल्ली कैपिटल के कैप्तान को दे सकती है मौका

श्री लंका ने किया जबरदस्त कमबैक :

तीन t20 मैच गवाने के बाद श्री लंका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने बता दिया है की उनकी नई नवेली टीम दुनिया की किसी भी टीम पर हावी हो सकती है

पहले मैच मे श्री लंका ने दिया था भारत को 231 रनो का लक्ष्य जिसके जवाब मे भारतीय टीम महज 230 रन ही बना पायी और और नतीजा यह रहा की टीम श्री लंका पहले मैच को भले ही ना जीत पायी, लेकिन शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैच को टॉय करने मे सफल रही

ये था पहले मैच का हाल :

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद बुरी रही जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से ब्रेक थ्रू दिलवाया और एक रन के निजी स्कोर पर अविंशका फर्नांडो को आउट कर दिया

मोहम्मद सिराज की खतरनाक घातक गेंदबाजी को देखकर लग रहा था की टीम इंडिया एक बार फिर से एशिया कप और वर्ल्ड कप के जैसे श्रीलंका की टीम को 50 रन के अंदर आल आउट करने में सफल रहेगी

लेकिन श्रीलंका टीम के युवा बल्लेबाज दुनिथ वेलळगे  की शानदार 67 रन की पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम, टीम इंडिया को 230 रन का सम्मानजनक स्कोर देने में सफल रही

230 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही रोहित शर्मा की बैटिंग को देखकर लग रहा था की टीम इंडिया बड़ी आसानी से ही 230 रनों के लक्ष्य को पार कर लेगी

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाने लगी और देखते ही देखते टीम इंडिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गए और टीम इंडिया महज 230 रन ही बना पाई और नतीजा यह रहा कि पहला मैच टाई हो गया

पहले मैच को टाई करने के लिए श्रीलंकाई युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलळगे का महत्वपूर्ण योगदान रहा बता दें कि दुनिथ वेलळगे न सिर्फ 67 रनों की शानदार पारी खेली बल्कि दुनिथ वेलळगे ने 10 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट भी झटके, श्री लंकाई युवा अलराउंडर को उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण ही उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया

ये था दूसरे odi मैच का हाल :

दूसरे ओदी मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत एक बार फिर से पहले मैच की तरह ही बेहद निराशाजनक रही, बता दें कि एक बार फिर से मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में श्रीलंकाई ओपनर विस्फोटक बल्लेबाजी पथुन निशांका को जीरो पर पवेलियन भेज दिया

लेकिन कुशल मेंडेस  अविंशका फर्नांडो और युवा दुनिथ वेलळगे की क्रमशः 40 40 39  रन की पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने एक बार फिर से इंडिया के सामने 241 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर से ही पहले मैच की तरह ही शानदार रही

कप्तान रोहित शर्मा के आगे श्रीलंका का ऐसा कोई भी बॉलर नहीं था जो उनके सामने टिक पाए, हिट मैन ने एक के बाद एक गेंदबाजो को पेलना शुरू कर दिया था, रोहित शर्मा ने 64 रन की पारी के दौरान 6 हवाई छक्के भी जड़े

लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा के 64 रन बनाकर आउट होते ही एक बार फिर से भारतीय टीम लड़खड़ा गई और देखते-देखते एक के बाद एक बड़े से बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए

नतीजा यह रहा कि जहां पावर प्ले का स्कोर देखकर लग रहा था की टीम इंडिया बड़ी आसानी से श्रीलंका को पटकनी दे देगी लेकिन रोहित को छोड़कर भारतीय युवा बल्लेबाजो के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया महज 208 रन के निजी स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई श्रेयस अय्यर से लेकर शिवम दुबे कोहली और राहुल बड़ी पारी खेलने मे असमर्थ रहे और श्रीलंका की टीम दूसरे मैच को जीतने में कामयाब रही,

दूसरे मैच के हीरो रहे श्रीलंकाई 34 वर्षीय घातक स्पिन गेंदबाज जेफ्रें वंडेरसी जिन्होंने 10 ओवर महज 33 रन देकर 6 विकेट झटके और उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही उनको मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया 

Ind vs sl 3rd odi playing 11 :

लेकिन तीसरे मैच में अपनी नाक बचाने के लिए टीम इंडिया कर सकती है प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव बता दें कि भारत के युवा खतरनाक बल्लेबाज शिवम दुबे इन दोनों फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं

आईपीएल में घातक प्रदर्शन करने वाले दुबे ना तो T20 में ही रन बना पाए और अभी तक पिछले दो odi मैचों में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और गौतम गंभीर के साथ साथ टीम इंडिया के फैंस को निराश किया

जिसके चलते ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ले सकते हैं बहुत बड़ा फैसला और शिवम दुबे की जगह दे सकते हैं सौरव गांगुली के चहेते खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम में जगह

Ind vs sl 3rd odi playing 11

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ओडीआई मैच में कुछ इस प्रकार से हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

कप्तान रोहित शर्मा,  वाइस कैप्टन शुभमन गिल, विराट कोहली,ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर,विकेटकीपर केएल राहुल व वशीगटन सुंदर अक्षर पटेल कुलदीप यादव, आर्षदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

 

वहीं यदि श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पहले और दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन के कारण श्रीलंकाई टीम अपने पिछले प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतार सकती है

श्री लंकाई टीम नहीं होगा कोई बदलाव :

बतादे की श्री लंकाई टीम के खतरनाक गेंदबाज माथिसा पथिराना और टीम के खतरनाक आल राउंडर वनिंधु हसरगा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे है, लेकिन यदि स्वास्थ्य होते है तो कुछ इस प्रकार रहेगी श्री लंकाई playing 11

चरिथ असलंका कप्तान, कुशल मेन्डिस, पथुन निशांका, अविष्का फरनैंड़ो, जेफ्रें वंडेरसी, अकिला धनंजय, जनिथ लियाँगे, सदीरा समरविक्रमां, असिथा फरनैंड़ो, कमिंदु मेन्डिस, माथिसा पथिराना / वनिंदु हसरंगा

 


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com