साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली आगामी T20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेंगा यह प्रोटियाज गेंदबाज:
नई दिल्ली : Ind vs Sa T20 Series, न्यूजीलैंड से 3-0 से सफाया होने के बाद भारतीय टीम अब अगली कड़ी में साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए जा रही है जहां भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा किंग कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के बिना ही साउथ अफ्रीका में जाकर कर 4 T20 मैचों की मेहमानी करनी है, और ऐसे में भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी, बता दें कि रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से संन्यास ले लिया था तब से भारतीय टीम की T20 कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं,और ऐसे में एक बार फिर से साउथ अफ्रीका आगामी T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही भारत की तरफ से कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे,
भारत को करना होगा चुनौतियों का सामना :
भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जीत के लिए काफी चुनौती पूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, बता दें कि भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ T20 टीमों में से एक मानी जाती है और इस समय भारतीय टीम आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर वन पर भी स्थित है लेकिन इतिहास गवाह है कि भारतीय टीम को हमेशा ही भारत के बाहर अन्य टीमों से मुकाबला करने में काफी चुनौती पूर्ण संघर्ष करना पड़ा है और साउथ अफ्रीका उन टीमों में से एक है जो भारतीय जीत को कठिन बना देती है
Keshav Maharaj करेंगे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान:
साउथ अफ्रीका से खेली जाने वाली चार T20 मैच सीरीज में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बनकर उभर सकते हैं आपको बता दें कि केशव महाराज हमेशा से क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करते हुए दिखाई दिए, यही कारण है कि Keshav Maharaj T20 क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ T20 में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले खिलाड़ी हैं
Keshav Maharaj का भारत के खिलाफ प्रदर्शन:
प्रोटियाई गेंदबाज ने भारत के खिलाफ अभी तक 11 T20 मैचेस खेले हैं और इन 11 मैचेस के दौरान केशव महाराज ने भारत के 12 प्लेयर्स को आउट किया और वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी हैं और ऐसे में यह गेंदबाज भारत को एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से चुनौती पेश करता हुआ नजर आएगा, केशव महाराज ने कुछ ऐसा प्रदर्शन T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी किया था जहां भारतीय टीम ने भले ही साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हरा दिया था लेकिन साउथ अफ्रीका की ओर से इस गेंदबाज ने खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था
भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 क्रिकेट के फॉर्मेट में अभी तक सिर्फ 27 मैच खेले गए हैं इस दरमियान भारतीय टीम ने 15 बार साउथ अफ्रीका को हराया वहीं 11 बार साउथ अफ्रीका भारत पर हावी हुई और एक T20 मैच टाइ पर खत्म हुआ, भले ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 रिजल्ट के आधार पर आगे दिखाई देती हुई नजर आ रही है लेकिन भारतीय टीम को अफ्रीका में जाकर अफ्रीका को T20 में हराना काफी मुश्किल भरा रहने वाला है
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्क्वाड:
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की 15 सदस्य स्क्वायड की घोषणा बीसीसीआई द्वारा कर दी गई है और भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे वहीं एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड का भारतीय टीम में शामिल होने का सपना टूट गया है और उनको इस दौरे के लिए एक बार फिरसे सेलेक्ट नहीं किया गया
India Squad vs Sa 2024:
सूर्यकुमार यादव कप्तान,अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सेमसन, तिलक वर्मा,जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या उप कप्तान, अक्सर पटेल, रमन दीप सिंह,वरुण चक्र वर्थी, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार व्यशक, आवेश खान, यश दयाल,
South Africa Squad vs Ind 2024:
एडन मारक्रम कप्तान, ओर्तमान बर्टमन, गिराल्ड कोटजी, दोनोवान फेरेरा, रिजा हैंडरिक्स, मारको जानसेन, हेनरीच क्लासेन, keshav Maharaj, डेविड मिलर, पट्रिक कृगर, मिलानी पोंगवाना,नकाबा पीटर, रयान रिक्कील्टन, अण्डीली सिमलानी,लुथों सिपामला, त्रिस्चियन स्टब्ब्स
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.