Most Wins In Calendar Year : दूसरे t20 को जीतकर इंडिया ने मचाया तहलका कर दिया बड़ा कारनामा 

Most Wins In Calendar Year : दूसरे t20 को जीतकर इंडिया ने मचाया तहलका कर दिया बड़ा कारनामा

 

Most Wins In Calendar Year : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए बुधवार को सीरीज के दुसरे T 20 मैच में भारत ने शानदार तरीके से 86 रन से बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की अहम बढ़त हाशिल करली है और इसके साथ ही भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट के फॉर्मेट में बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है

 

Most Wins In Calendar Year : बुधवार को शाम 7:00 बजे से खेले गए सीरीज के दूसरे T20 मैच में बांग्लादेशी कप्तान नाजमल हुसैन सेंटों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, और उनका गेंदबाजी करने का फैसला बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ भारत की ओर से भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ दी बांग्लादेश का ऐसा कोई सभी गेंदबाज नहीं रहा जो भारत के बल्लेबाजों के सामने टिक पाए भारत की ओर से नितेश रेड्डी,हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को बहुत बड़ा स्कोर दे दिया

 

रिंकू सिंह ने जहां 29 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्को की मदद से 53 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली तो वही डेब्युडेंट नितीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जिया उधेड़ दी, आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा बल्लेबाज ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में 34 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 74 रनों की पारी खेल डाली, पारी के दौरान नीतीश रेड्डी के बल्ले से 7 छक्के और चार चौके भी निकले,

यह भी पढ़े :

जो रूट ने फिर किया बहुत बड़ा कारनामा तोड़ दिया सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

वही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और 10 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए,रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी और हार्दिक पंड्या इन तीनों युवा बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बदौलत टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में 221 रन बनाने में सफल हुई

 

221 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी बल्लेबाजी

लाइन अप एक बार फिर से धड़ाम हो गई,पहले मैच की भांति इस मैच में भी बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में सिर्फ 135 रन पर ही ऑल आउट हो गई और बांग्लादेश ने सीरीज के दूसरे T20 मैच को 86 रनों से गवा दिया,

 

 

इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में बहुत बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिय ने ना सिर्फ सीरीज में कब्जा जमाया है बल्कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम पाकिस्तान की बराबरी कर ली है

 

बता दें कि अभी तक एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने का रिकॉर्ड टीम युगांडा के नाम है जिसने साल 2021 में 29 T20 मैच जीते थे वही दुनिया की नंबर 1 टीम इंडिया 28 T20 मैच जीत के साथ दूसरे नंबर पर है,टीम इंडिया ने यह कारनामा साल 2022 में किया था

 

 

वहीं तीसरे नंबर पर आती है तंजानिया टीम जिसने साल 2023 में ही एक साल में 21 T20 मैच जीत लिए थे और दूसरे नंबर पर जो टीम इंडिया आती है वह चौथे नंबर में पाकिस्तान के साथ एक बार फिर से संयुक्त रूप में बराबरी पर आ पहुंची है

 

पाकिस्तान ने एक कैलेंडर ईयर में 20 T20 मैच जीते थे और भारत भी इस सीरीज के दूसरे मैच के पहले 19 T20 जीत शामिल थी लेकिन इस मैच को जीतते ही अब टीम इंडिया ने दूसरी बार 20 + जीत का आंकड़ा छू लिया है और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है जिसने दो बार एक कैलेंडर ईयर में 20 T20 मैच के जीत के आंकड़े को छुआ है

 

 

भारत की यह बांग्लादेश पर 15 वी जीत :

 

 

भारत और बांग्लादेश के बीच T20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 16 मैचेस खेलेंगे गए है, जिनमें भारतीय टीम ने 15 दफा बांग्लादेशी को मात दे दी है वही एक मैच दुर्भाग्य वश टीम इंडिया बांग्लादेश से साल 2019 में गवा बैठी इस सीरीज के पहले भारत और बांग्लादेश के बीच 14 T20 मैच खेले गए थे जिन्म से 13 दफा भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हार का स्वाद चखाया था लेकिन साल 2024 में खेले जा रहे तीन T20 मैचों की सीरीज के पहले दो T20 मैच जीत कर टीम इंडिया ने अपनी जीत की संख्या को 13 से 15 कर लिया है


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com