Nz vs Sl 2nd Test Match : श्रीलंका और न्यूजीलैंड मैच में रिकॉर्ड बनाने को बेकरार चार खिलाड़ी, पहले का नाम जानकर करोगे सालाम 

Nz vs Sl 2nd Test Match : श्रीलंका और न्यूजीलैंड मैच में रिकॉर्ड बनाने को बेकरार चार खिलाड़ी, पहले का नाम जानकर करोगे सालाम :

 

Nz vs Sl 2nd Test Match : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला श्रीलंका में खेली जा रही है जिसमें सीरीज के हुए पहले ही मैच में न्यूजीलैंड शर्मनाक तरीके से श्रीलंका से पहले मैच गवा बैठी थी जिसके साथ ही न्यूजीलैंड को काफी बड़ा नुकसान हुआ था वहीं श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा मिला था

 

लेकिन Nz vs Sl 2nd Test Match में न्यूजीलैंड पलटवार के लिए जरूर कोशिश करेगी और यदि यहां से न्यूजीलैंड श्रीलंका को मात देने में भी सफल हो जाती है तो इसमें कोई भी हैरानी सी बात नहीं होगी क्योंकि न्यूजीलैंड दुनिया की खतरनाक टेस्ट टीमों में से एक मानी जाती है

 

लेकिन हम बात करने जा रहे हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका( Nz vs Sl 2nd Test Match) के बीच सेकंड टेस्ट मैच में पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो इस मैच के दौरान अपना रिकॉर्ड बनाने को बेकरार है

और उनके बैट से यदि 200 रन भी निकलते हैं तो वह एक बहुत बड़ा कीर्तिमान रचने वाले हैं

 

तो चलिए जानते हैं Nz vs Sl 2nd Test Match मे पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जो रिकॉर्ड बनाने को बेकरार है श्रीलंका की ओर से दो बल्लेबाज और न्यूजीलैंड की ओर से दो दिग्गज बल्लेबाज इस मैच के दौरान बहुत बड़ा कीर्तिमान रचने वाले है

 

Nz vs Sl 2nd Test Match मे कीवी बल्लेबाज टॉम रचेंगे कीर्तिमान :

 

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज टॉम ब्लेंडन

इस आगामी स्टार्स ने अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 56 टेस्ट मैचेज की परियों के दौरान टॉम ब्लेंडन ने 38 की बेहतरीन औसत के साथ 1811 रन बनाए हैं इस दौरान टॉम ब्लेंडर ने 6 छक्के और 225 चौके जड़े हैं

 

और उनका 56 इनिंग्स के दौरान हाईएस्ट स्कोर 138 कर रहा है बता दें कि 189 रन बनाते ही टॉम ब्लेंडन के 2000 रन पूरे होने वाले हैं और टेस्ट मैच की दो पारियों में बड़ी आसानी से ही 200 रन बनाएं जा सकते हैं ऐसे में न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका (Nz vs Sl 2nd Test Match )बीच सेकंड टेस्ट मैच में टॉम के पास अपने 2000 रन पूरे करने के बहुत अधिक चांस है

 

श्रीलंकाई बल्लेबाज अंजलो के पास सुनहरा मौका :

 

नंबर चार पर स्थान आता है श्रीलंकाई दिग्गज ऑल राउंडर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज का

अपने टेस्ट करियर के दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज ने 113 टेस्ट मैचेज खेले हैं जिनमें से 201 पारियों में 45 की शानदार अवरेज के साथ 7852 रन बनाए हैं इस दौरान एंजेलो मैथ्यूज के बल्ले से 87 छक्के और 801 चौक निकले हैं

और यह बल्लेबाज इस टेस्ट मैच में दो कीर्तिमान बना सकता है या यू कहे तो अपने नाम कर सकता है यदि अंजलो मैथ्यूज Nz vs Sl 2nd Test Match मे 13 छक्के जड़ते है तो उनके टेस्ट करियर में 100 छक्के पूरे हो जाएंगे वहीं यदि एंजलो इस टेस्ट मैच की दो पारियों में 148 रन और बना लेते हैं तो उनके टेस्ट करियर में 8000 रन भी पूरे हो जाएंगे

 

युवा बल्लेबाज मेन्डिस करेंगे 1000 रन पूरे :

 

नंबर दो पर स्थान आता है श्रीलंका के ही युवा घातक बल्लेबाज मेंडेस का, कमिंदु मेन्डिस ने इन दिनों अपनी शानदार बल्लेबाज का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है यही कारण है की प्रशंसक उनको कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों से तुलना करने लगे हैं

 

इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में मात्र 7 टेस्ट मैचेज ही खेले हैं जिनमे 7 टेस्ट मैचेज के दौरान 12 पारियों में 74 की शानदार एवरेज के साथ 882 रन ठोके इस दौरान इस युवा बल्लेबाज के बैट से 88 चौके और 15 छक्के भी निकले हैं और इस बल्लेबाज के पास भी Nz vs Sl 2nd Test Match में दो कीर्तिमान रचने के चांस है

पहला यदि मेंडेस इस टेस्ट मैच में 12 चौक जोड़ते हैं तो उनकी टेस्ट मैच में चौको की संख्या 100 हो जाएंगे वही यदि मेंडिस दूसरे टेस्ट मैच के दोनों पारियों में यदि 178 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं उनके टेस्ट करियर में 1000 रन भी पूरे हो जाएंगे

 

पूर्व कप्तान केन विलियमसन रचेंगे इतिहास :

 

इस लिस्ट में पहले स्थान पर नाम आता है न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इस युग के महान बल्लेबाज विलियमसन का, केन विलियमसन इस युग के महान बल्लेबाज विराट कोहली स्टीव स्मिथ और जो रूट के साथ गिने जाते हैं और वह इस लिस्ट में क्यों गिने जाते हैं गवाही देता है उनका टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन

 

केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 101 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 178 परियों के दौरान केन ने 8828 बनाये है इस दौरान उनका एवरेज 54 का रहा है इस बल्लेबाज ने टेस्ट करियर में 978 चौके जड़े है, केन विलियमसन Nz vs Sl 2nd Test Match में 172 रन और बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके टेस्ट करियर में 900 रन पूरे हो जाएंगे

 

देखने वाली बात यह होगी कि न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका सेकंड टेस्ट मैच में कौन सा बल्लेबाज पहले अपना कीर्तिमान पूरा करता है यह तो दूसरा मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com