CPL 2024 : Quinton De kock के तूफान में उड़ी Guyana Amazon Worriors अकेले अपने दम पर किया चमत्कार :
कैरेबियन प्रीमियर लीग का 16 वा मैच Quinton De kock की टीम और साईं होप की टीम के बीच ब्रिज टाउन क्रिकेट स्टेडियम बारबाडोस में खेला गया
Guyana Amazon के कप्तान शाई होप ने जीता था टॉस और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया और उनका पहले बॉलिंग करने का फैसला तब गलत साबित हो गया जब बारबाडोस के कप्तान Quinton De kock ने तूफानी पारी खेलकर साईं होप के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया
इस अफ्रीकाई खिलाड़ी ने अकेले गयाना अमेजॉन बोलरो की जमकर कुटाई की और जहां लग रहा था कि एक समय बारबाडोस रॉयल्स की टीम डेढ़ सौ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी लेकिन Quinton De kock के अकेले दम पर बारबाडोस ने 205 रनों का विशाल स्कोर साईं होप की टीम के सामने रख दिया
महज 68 गेंदो का सामना करते हुए Quinton De kock ने 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शतक जमा दिया पारी के दौरान क्विंटन Quinton De kock ने न सिर्फ रचनात्मक शॉट खेले बल्कि आठ हवाई गगन चुंबी छक्के भी उड़ाये
बता दे कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही आक्रामक और निराशाजनक रही टीम के ओपनर बल्लेबाज कदीम ने विस्फोटक पारी का तो आगाज किया लेकिन सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए उस समय उनके टीम का स्कोर महज 25 रन था
और उनके आउट होने के बाद पूरी टीम का जुम्मा Quinton De kock ने खुद अपने कंधों पर उठाया और न सिर्फ उन्होंने टीम का जिम्मा कंधों पर उठाया बल्कि ऐसा करके भी दिखाया और अपने टीम को 200 रनों के विशाल स्कोर के बाहर पहुंचा दिया
गयाना अमेज़न की शुरुवात भी रही निराशाजनक :
205 रनों के विशाल स्कोर को पीछा करने उतरी गयाना अमेज़न की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही महज 5 रन के स्कोर पर उनके प्रमुख बल्लेबाज नदीम आउट हो गए और जब तक टीम संभल पाती तब तक 34 रन के स्कोर पर उनका दूसरा विकेट भी गिर गया और अमेजन वरियर्स का कोई भी बल्लेबाज नहीं रहा जिसने 50 रन भी जड़े हो जिसका नतीजा यह रहा की 205 रनों का पीछा करने उतरी गयाना अमेज़न वरियर्स की टीम महज 173 रनों पर ही सिमट गई और 28 रनों से मैं इसको गवा बैठी
लक्ष्य का बचाव करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से केशव महाराज और जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया जेसन होल्डर ने अमेजॉन रॉयल्स के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजो को आउट किया वही साउथ अफ्रीका के खतरनाक स्पिनर गेंदबाज ने इस मैच में तीन गयाना अमेज़न वरियर्स के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया
बारबाडोस रॉयल्स को CPL 2024 के प्वाइंट्स टेबल में बहुत बड़ा फायदा:
इस शानदार बड़ी जीत के साथ ही Quinton De kock की बारबाड़ोस रॉयल्स को बहुत बड़ा फायदा मिला है और जहां वह इस मैच के पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन इस शानदार जीत के साथ ही अब उनके पांच मैचो में चार मैच जीत कर 8 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर आ गए हैं
वही इस मैच को हारकर शाई होप की गयाना अमेज़न वरियर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है इस मैच के पहले वह प्वाइंट्स टेबल पर अपने सभी तीन मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर चल रहे थे लेकिन इस मैच को गंवाकर अब उनके प्वाइंट्स टेबल में जोर का झटका लगा हैं और वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं
जहाँ एक ओर बारबाड़ोस रॉयल्स ने अभी तक 5 मैचों मे चार मैच जीत लिए है वही दूसरी ओर गयाना अमेज़न वरियर्स ने 4 मे 3 तीन मैच जीते हैं और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था
बता दे कि Quinton De kock और Shai hope दोनों खिलाड़ियों की टीमें कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के ट्रॉफी की प्रबल दावेदार माने जा रही है यानी इन दोनों टीम में से एक टीम का कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच कर ट्रॉफी उठाना पूरी तरह से ही फिक्स माना जा रहा है
कैरेबियन प्रीमियर लीग प्वाइंट्स टेबल 2024:
Number 1: Barbados Royal’s 8 points
Number 2 : Guyana Amazon 6 points
Number 3: Tribago knight 6 points
Number 4 : Saint Lucia Kings 6 points
Number 5: Antigua and Barbuda 4 points
Number 6 : Nevis Petrios 2 points
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.