Singham Again vs BB3 : चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन

चौथे दिन से दर्शकों ने नकारा अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 को :

Singham Again vs BB3 : एक नवंबर 2024 को दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीज हुई सिनेमाघर में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल शुरू हो गया है,

नई दिल्ली : 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई रोशनी और प्यार भरे त्यौहार के दिन रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम फिल्म की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन वही हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 की थर्ड इंस्टॉलमेंट जो अनीश बज्मी द्वारा निर्देशित है भूल भुलैया 3 दोनों मूवी एक साथ बॉक्स ऑफिस में टक्कर देती हुई रिलीज हुई

लेकिन Singham Again vs BB3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तो शानदार कलेक्शन किया लेकिन दोनों फिल्म का सिर्फ चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस में डाउनफॉल शुरू हो गया और एक और जहां माना जा रहा था कि यह दोनों फिल्में मिलकर 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी अब बिल्कुल इसके उलट हो गया है अब दोनों फिल्मों के ही टोटल कलेक्शन को मिलाकर 600 करोड़ तक पहुंचना ही चुनौती पूर्ण रहने वाला है

चौथे दिन धड़ाम से गिरी भूल भुलैया 3:

1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई अनीस बस्मी द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की थर्ड इंस्टॉलमेंट भूल भुलैया 3 जो की कार्तिक आर्यन द्वारा अभिनीत है, अभिनायिका के रूप में तृप्ति डिमरी वही इस फिल्म में भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की फर्स्ट इंस्टॉलमेंट भूल भुलैया में मंजूलिका रोल से सबके दिलों में डर फैलाने वाली विद्या बालन का भी इस फिल्म में कमबैक हुआ है, वही इस फिल्म में उनके साथ 90s की सबसे खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित भी उनका साथ देते हुए नजर आई

भूल भुलैया 3 ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ 35 करोड़ का कलेक्शन किया था और लग रहा था की मात्र 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस में 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लेगी लेकिन फिल्म का तीसरे दिन से ही बुरा हाल शुरू हो गया फिल्म ने दूसरे दिन मात्र 37 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन फिल्म ने रविवार को सिर्फ 35 करोड़ का कलेक्शन किया अमूमन देखा गया की फिल्में अधिकतर रविवार के दिन हॉलीडे के दिन छुट्टियों का जमकर फायदा उठाती हैं और उनके कलेक्शन में धमाकेदार ग्रोथ देखने को मिलती है लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने सिर्फ दूसरे दिन ही एक करोड़ का ग्रोथ दिखाया और फिल्म का रविवार के दिन कलेक्शन मात्र 35 करोड़ का ही रहा

फिल्म का बुरा हाल तो शुरू हुआ सोमवार के दिन से वर्किंग डे होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में बहुत गिरावट देखने को मिली और जहां माना जा रहा था की फिल्म वर्किंग डे पर भी आराम से ही 25 करोड़ तक का कलेक्शन करेगी लेकिन फिल्म के कलेक्शन में 50% ऑक्युपेंसी की गिरावट देखी गई और फिल्म ने मात्र 17 करोड़ का ही कलेक्शन किया सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने मात्र चार दिनों में ही 123 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और आज फिल्म लगभग पांचवें दिन 15 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस से करने वाली है जिससे फिल्म का 5 दिनों में टोटल कलेक्शन सैकनिल्क से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 138 करोड़ का पहुंच गया,

सिंघम सिंघम अगेन का पहले से ही बुरा हाल :

कॉप यूनिवर्स की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर निराश किया 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को जहां पहले दिन 50 से 60 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग डे पर करना चाहिए था लेकिन फिल्म सिर्फ 43 करोड़ का ही कलेक्शन करने में सफल हो पाई और पहले दिन से ही कलेक्शन को देखकर लग रहा था की फिल्म ब्लॉकबस्टर तो क्या सुपरहिट का भी वर्डिक्ट हासिल नहीं कर पाएगी,

शनिवार के दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली और जहां फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 41 करोड़ का और संडे के दिन तो फिल्म ने अपने प्रशंसको को बहुत ही निराश किया और मात्र 37 करोड़ का कलेक्शन रविवार के दिन किया और वर्किंग डे पर फिल्म बुरी तरीके से ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई और फिल्म ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के जितना ही लगभग 17 करोड़ का कलेक्शन किया सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक आज फिल्म मंगलवार को लगभग 15 से 16 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है जिससे फिल्म का 5 दिनों में टोटल इंडिया से कलेक्शन 153 करोड़ का हो जायेगा

फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन से ही मिल रही गिरावट को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म का लाइफ टाइम हिंदी से कलेक्शन ढाई सौ करोड़ तक का होने वाला है और 350 करोड़ से अधिक का कलेक्शन बजट होने के कारण फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है,

सिंघम 3 कीर्तिमान रचने के बाद भी असफल:

सिंघम फिल्म की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन ने पहले दिन अजय देवगन के करियर में बहुत बड़ा कीर्तिमान रच दिया था लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है बता दें की फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन करके अजय देवगन के करियर में कीर्तिमान रचा था और अजय देवगन के करियर की पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई थी और माना जा रहा था की फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन जाएगी लेकिन लगातार मिल रही कलेक्शन के गिरावट को देखकर माना जा रहा है की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर जिसने 279 करोड़ का कलेक्शन किया था अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है के कलेक्शन को भी नहीं पीछा कर पाएगी

भूल भुलैया 3 बनेगी कार्तिक की सबसे बड़ी फिल्म:

भूल भुलैया 3 का भले ही सिंघम अगेन के जैसे बॉक्स ऑफिस पर डाउन फॉल शुरू हो चुका है लेकिन फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी साबित हो सकती है बता दें कि कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की सेकंड इंस्टॉलमेंट भूल भुलैया 2 थी जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस में 142 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन भूल भुलैया 3 ने मात्र 5 दिनों में 138 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म आने वाले समय में भूल भुलैया 2 के कलेक्शन को पछाड़कर कार्तिक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी, और Singham Again vs BB3 के क्लैश में भूल भूलैया सुपर हिट का वेरडक्ट हासिल कर लेगी


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com