Sl vs Nz 2nd Test Match : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में न्यूजीलैंड के 5 शक्तिशाली गेंदबाज.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में न्यूजीलैंड के 5 शक्तिशाली गेंदबाज:

 

Sl vs Nz 2nd Test Match : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज, पांचवें नंबर का करेगा आपको हैरान

 

Most Wickets Taker Nz’s Bowlers against Srilanka in Test Cricket – श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है जिसमे सीरीज के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड टीम श्रीलंका टीम से करारी शिकस्त खाकर आईसीसी प्वाइंट्स टेबल के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पइनशिप 2025 प्वाइंट्स टेबल में भी नीचे आ गई थी

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की ओर से युवा बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार विजय दिलवाई थी

 

वही Sl vs Nz 2nd Test में टॉस जीत कर श्री लंका की टीम ने बल्लेबाजी चुनी है जिससे उनको शुरुआती पहले ओवर में ही बहुत बड़ा झटका लग गया है

कीवी कप्तान टिम साऊदी ने श्री लंका युवा ओपनर बल्लेबाज पथुन निशंका को पवेलियन की राह दिखा दी है और इस मैच के पहले ही ओवर में एक विकेट हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ अपने विकेट की संख्या को और अधिक बढ़ा लिया है

 

बता दें की टीम साऊदी श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के ऐसे बोलर हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में विकेट चटकाए हैं

तो चलिए जानते हैं इस गेंदबाज के अलावा बाकी के अन्य चार गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने श्रीलंका खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में विकेट लिए हैं

 

मार्टिन पांचवें नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

 

यदि बात करें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तो उसमें न्यूजीलैंड के सी मार्टिन का स्थान आता है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ छह टेस्ट मैचेज खेले हैं और इन 6 टेस्ट मैचेज के दौरान इसकी भी गेंदबाज ने 200 ओवर फेके है और 23 विकेट अपने नाम की है

 

आर हार्डली ने किया श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान:

 

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट मे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं पूर्व दिग्गज गेंदबाज हार्डली,

हार्डली ने श्रीलंका के 6 मैच खेले हैं और 6 मैचेस के दौरान आर हार्डली ने श्रीलंका के कई बल्लेबाजों को परेशान किया और उनको पवेलियन की राई दिखाई

 

हार्डली ने कुमार सांगाकारा, महिला जयवर्धने जैसे गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा बता दें कि इस गेंदबाज ने श्रीलंका खिलाफ छह टेस्ट मैचेज में 234 ओवर ही फेके थे और इन दौरान इस घातक गेंदबाज ने 37 लंकाई खिलाड़ियों को पवेलियन की राई दिखाई थी

 

तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट ने भी किया श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान:

 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं इस युग के सबसे महान और घातक खतरनाक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का, ट्रेंट बोल्ट की गिनती दुनिया के लीजेंड्स गेंदबाजों में गिनी जाती है इस खतरनाक गेंदबाज को पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रूप में जाना जाता है ट्रेंट बोल्ट ने न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में बल्कि क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट ओडी आई और T20 में भी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है

 

बता दें कि इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ जो टेस्ट मैचेज खेले हैं जिनमें से इस गेंदबाज ने 379 ओवरों में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और इस दौरान इस घातक महान गेंदबाज ने 45 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पवेलियन की राह पर धकेल दिया

 

नंबर दो: पूर्व कप्तान स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी:

 

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात हो और उसमें डेनियल बिटोरी का नाम ना हो ऐसा हो नहीं सकता बता दें कि डेनियल विटोरी न्यूजीलैंड के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका खिलाफ सबसे पहले 50 विकेट हासिल किए थे,

 

इस स्पिनर गेंदबाज की स्पिन गेंदबाजी से पूरी दुनिया डरती थी बता दें कि डेनियल बिटोरी ने श्रीलंका के खिलाफ 11 टेस्ट मैचेज में 411 ओवर फेक थे और इस दौरान डेनियल बिटोरी के खाते में 51 श्रीलंकाई बल्लेबाजों का विकेट शामिल है

 

टिम साऊदी द पावर ऑफ़ न्यूजीलैंड:

नंबर एक पर स्थान आता है न्यूजीलैंड के वर्तमान कप्तान टिम साऊदी का, टीम साऊदी कितने खतरनाक गेंदबाज है इसकी गवाही देता है केन विलियमसम के रहते उनको टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान चुना जाना

 

टिम साऊदी श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ-साथ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं बता दे की टिम साऊदी ने श्रीलंका के खिलाफ 13 टेस्ट मैचेज खेले हैं जिनमें से 65 विकेट अपने नाम किए थे

 

वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट माचो के सीरीज का Sl vs Nz 2nd Test Match भी खेला जा रहा है जिसमें से न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने पहले ओवर में पथुम निशंका को पवेलियन कि राह पर भेज दिया है और इसके साथ ही उनके विकेट की संख्या 65 से 66 हो गई है और उनके लंका के खिलाफ मैचों की संख्या भी 13 से 14 हो गई है

 

यानी कि इस खतरनाक तेज गेंदबाज कप्तान के नाम अब श्रीलंका के खिलाफ 14 टेस्ट मैचेज में 66 विकेट हो गई है जो 14वे टेस्ट मैच में और भी अधिक बढ़ सकती हैं


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com