Ten Australian batsman with most runs in international cricket history :
ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर 1 टीमों मे से एक मानी जाती है, ऑस्ट्रेलिया ने अभीतक सबसे ज्यादा 6 बार odi वर्ल्डकप के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो वही टीम ऑस्ट्रेलिया ने एक बार t20 वर्ल्डकप एक बार टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा किया है.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट जगत मे जो कुछ भी मुकाम हासिल किया उसने अपने होनहार खिलाड़ियों के दम पर प्राप्त किया यदि ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो इसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रतिभावान खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है
और इस पोस्ट मे हम ऑस्ट्रेलिया के टॉप 10 बल्लेबाजो के बारे मे बात करने जा रहे है जिनके आगे किसी भी गेंदबाज की नहीं चलती थी और इन बल्लेबाजो ने क्रिकेट जगत मे खूब नाम कमाया
तो आइये जानते है टीम ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे मे जिन्होंने टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के हर फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाये
वैसे एक बात आपको याद दिला दे की क्रिकेट के इतिहास मे सबसे ज्यादा रन मारने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने क्रिकेट जगत के इतिहास मे सबसे ज्यादा 34,427 हजार रन बनाये है
No 10 DC Boon
इस लिस्ट मे नंबर 10 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज DC Boon का
DC Boon ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर मे ही वो मुकाम हासिल किया है जो आने वाले टाइम मे इस रिकॉर्ड को ब्रेक करना भावी खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश करेगा
इस बल्लेबाज ने साल 1984 से लेकर साल 1996 तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 288 मैच खेले है और 288 मैच के 367 पारियों के दौरान बून ने 13386 रन बनाये है, DC बून के लिए खेद की बात यह है की बून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मे लम्बे समय तक खेलने का मौका नहीं मिला
No 9 ML Hayden
नम्बर 9 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज mathew हायडेन का.
Mathew hayden ना सिर्फ बल्लेबाजी करने मे माहिर थे बल्कि उनको वर्ल्ड के श्रेष्ठतम विकेट कीपर के रूप मे भी जाना था, हायडेन ने साल 1993 से लेकर साल 2009 के बीच 272 मैच मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सेवा प्रस्तुत की और खेले गए 272 मैचों की 347 पारियों के दौरान 40 शतक जड़े और 15064 रन बनाये
No 8 adem Gilchrist
रनो की इस खास लिस्ट मे एडम गिलक्रिस्ट का नाम 8 वे नंबर पर आता है, गिलक्रिस्ट को विस्फोटक बल्लेबाजो की सूची मे रखना गलत नहीं माना जायेगा.
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो गिलक्रिस्ट हमेसा विस्फोटक शुरुवात देने के लिए ही जाने जाते थे.
एडम गिलक्रिस्ट ने साल 1996 से लेकर साल 2008 के बीच क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे भाग लिया और खेले गए 395 मैच की 428 पारियों के दौरान 33 सेंचुरी जड़े और 15437 रन बनाये
No 7 स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट मे सातवे नंबर पर स्थान आता है इस युग के सबसे लोकप्रिय खिलाडी स्टीवन स्मिथ का.
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मे से एक माने जाते है.
स्टीवन स्मिथ की तुलना इस युग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों जोई रुट, बाबर आज़म और इंडिया के खिलाडी विराट कोहली से की जाती है. स्टीव स्मिथ ने कोहली की तुलना मे odi मे जरूर कम शतक लगाए है, लेकिन क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट मे स्मिथ विराट कोहली से बहुत आगे बढ़ते हुए दिखाई देते है.
स्टीव स्मिथ ने 2010 मे इंटरनेशनल क्रिकेट मे debue कर लिया था, और अब तक खेले गए 14 साल के दौरान स्मिथ ने 334 मैच खेले है और 334 मैच की 392 पारियों के दौरान 44 शतक जड़े है और 16225 रन बनाये है
No 6 ME Waugh
रनो की इस लिस्ट मे 6वे नंबर पर स्थान आता है ME waugh का.
वोघ ने साल 1988 से लेकर साल 2002 के बीच 372 मैच खेले. और खेले गए 372 मैचों की 445 पारियों के दौरान 38 शतक ठोके और 16529 रन बनाये
No 5 Michael क्लार्क
नंबर 5 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क का, माइकल क्लार्क ने साल 2003 से साल 2015 तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 394 मैच खेले और 394 मैचों के दौरान क्लार्क ने 449 पारियों मे बैटिंग की और 17112 रन बनाये
No 4 आर बॉर्डर
इस लिस्ट मे 4 वे नंबर पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज AR बॉर्डर का, बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजो मे से एक माने जाते थे,
आर बॉर्डर ने साल 1978 से लेकर साल 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए odi, टेस्ट और t20 को मिलाकर 429 मैच मे भाग लिया. बॉर्डर ने 429 मैच की 517 पारियों के दौरान 30 सेंचुरी बनाई और 17698 रनो का योगदान दिया
No 3 SR Waugh
टॉप रन जड़ने की इस लिस्ट मे 3 वे नंवर पर स्थान आता है, ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज SR वोघ का, sr वोघ ने साल 1985 से लेकर साल 2004 के बीच खेले गए 493 मैच की 548 पारियों मे 35 सेंचुरी लगाई और 18496 रन बटोरे
No 2 डेविड वार्नर
सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो और इस लिस्ट मे डेविड वार्नर का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता.
डेविड वार्नर भी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक माने जाते है. डेविड वार्नर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे अपना जौहर दिखाया है, वार्नर ने ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट मे रन जड़े बल्कि इंडिया के लीग आईपीएल मे भी रन बनाने के लिस्ट मे टॉप पर आते है दुर्भाग्य वस वार्नर ने odi वर्ल्डकप 2023 के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास ले लिया
डेविड वार्नर ने साल 2009 से लेकर साल 2024 तक 383 मैचों मे अपना योगदान दिया और खेले गए 383 मैचों की 447 पारियों के दौरान इस खिलाडी ने 49 शतक अपने नाम किये. और 18995 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक और रन लगाने की लिस्ट मे अभी भी नंबर 2 पर बने हुए है.
No 1 रिकी पोंटिंग
तो फाइनली अब हम उस खिलाडी के बारे मे बात करने जा रहे है जो टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत मे हमेसा अमर रहेगा, जी हा हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के उस दिग्गज खिलाडी की जिसने अपने कप्तानी मे वर्ल्डकप की ट्रॉफीयों की भरमार लगा दी थी.
रिकी पोंटिंग की कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया तीन बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी को जीतने मे सफल रही .रिकी पोंटिंग की तुलना दुनिया की महानतम बल्लेबाज ब्रायान लारा सचिन तेंदुलकर और कुमार सांगकारा से की जाती है
इस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी ने साल 1995 से लेकर साल 2012 तक क्रिकेट खेला और इन सालो के दौरान बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.
पोंटिंग ना सिर्फ कप्तानी के लिए जाने थे बल्कि उनकी गिनती दुनिया के आक्रामक कप्तानो मे की जाती है.
रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 559 इंटरनेशनल मैचों मे भाग लिया और इन 559 मैचों की 667 पारियों के दौरान 70 शतक भी लगाए.
जो यहां तक पहुंचना किसी भी ऑस्ट्रेलियन खिलाडी के लिए काफ़ी मुश्किल की बात होगी, वही पोंटिंग ने अपने क्रिकेट मे 27368 रन भी बनाये और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन व शतक बनाने की लिस्ट मे नंबर 1 पर बने हुए है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.