Top 10 Australian batsmen with most half-centuries : ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज :
Table of Contents:
1. परिचय
2. ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज
– No 10: mathew hayden
– No 9: michael hussy
– No 8: steven smith
– No 7: adem Gilchrist
– No 6: michael clarke
– No 5: SR Waugh
– No 4: ME Waugh
– No 3: david warner
– No 2: AR Border
– No 1: ricky ponting
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक बार किया ट्रॉफी पर कब्जा
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड की नंबर 1 टीम मानी जाती है, ऑस्ट्रेलिया ने अभीतक 6 बार odi वर्ल्डकप के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो वही टीम इस ने एक बार t20 वर्ल्डकप और एक बार टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया है .
लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के इतिहास मे जो कुछ भी उपलब्धिया हासिल की, उसने अपने होनहार खिलाड़ियों के दम पर हासिल की.
यदि ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ियों का विशेष योगदान है
और इस पोस्ट मे हम ऑस्ट्रेलिया के टॉप 10 श्रेष्ठतम बल्लेबाजो के बारे मे जानने जा रहे है जिनके आगे दुनिया के किसी भी गेंदबाज की नहीं चलती थी और इन बल्लेबाजो ने क्रिकेट जगत मे खूब नाम रोशन किया
तो आइये जानते है ऑस्ट्रेलिया टीम के सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे मे जिन्होंने टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के हर फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाये
वैसे एक बात आपको याद दिला दे की क्रिकेट के इतिहास मे सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले भारत के पूर्व होनहार बल्लेबाज रमेश सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास मे सबसे ज्यादा 164 दफा अर्धशतक बनाये है
Australian top ten batsman with most half-centuries
No 10 मैथ्यु हायडेन
नम्बर 10 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज mathew हायडेन का.
Mathew हायडेन ना सिर्फ बल्लेबाजी करने मे माहिर थे बल्कि उनको वर्ल्ड के श्रेष्ठतम विकेट कीपर के रूप मे भी जाना था
हायडेन ने साल 1993 से लेकर साल 2009 के बीच 272 मैच मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सेवा प्रस्तुत की और खेले गए 272 मैचों की 347 पारियों के दौरान 40 शतक के साथ 15064 रन बनाये और 69 अर्धशतकीय पारिया खेली
No 9 माइक हसी
नम्बर 9 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज michae हसी का. माइक हसी ना सिर्फ बल्लेबाजी करने मे माहिर थे बल्कि उनको वर्ल्ड के श्रेष्ठतम फील्डर के रूप मे भी जाना था
हसी ने साल 2004 से लेकर साल 2013 के बीच 272 मैच मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सेवा प्रस्तुत की और खेले गए 302 मैचों की 324 पारियों के दौरान 22 शतक जड़े और 72 अर्धशतकीय परियां खेली
No 8 स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट मे आठवे नंबर पर स्थान आता है इस युग के सबसे लोकप्रिय खिलाडी स्टीवन स्मिथ का .स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मे से एक माने जाते है.
स्टीवन स्मिथ की तुलना इस युग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों जोई रुट, बाबर आज़म और इंडिया के खिलाडी विराट कोहली से की जाती है.
स्टीव स्मिथ ने कोहली की तुलना मे odi मे जरूर कम शतक लगाए है, लेकिन क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट मे स्मिथ विराट कोहली से बहुत आगे बढ़ते हुए दिखाई देते है.
स्टीव स्मिथ ने 2010 मे इंटरनेशनल क्रिकेट मे debue कर लिया था, और अब तक खेले गए 14 साल के दौरान स्मिथ ने 334 मैच खेल चुकी है और 334 मैच की 392 पारियों के दौरान 44 शतक जड़े है और 16225 रन बनाये है और 79 अर्ध शतक जड़े
No 7 एडम गिलक्रिस्चि
अर्ध शतक की इस खास लिस्ट मे एडम गिलक्रिस्ट का नाम 7 वे नंबर पर आता है, गिलक्रिस्ट को विस्फोटक बल्लेबाजो की सूची मे रखना गलत नहीं कहा जायेगा.
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो गिलक्रिस्ट हमेसा विस्फोटक शुरुवात देने के लिए ही जाने जाते थे.
एडम गिलक्रिस्ट ने साल 1996 से लेकर साल 2008 के बीच क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे भाग लिया और खेले गए 395 मैच की 428 पारियों के दौरान 33 सेंचुरी जड़े और 15437 रन बनाये और इस खतरनाक खिलाडी ने 81 अर्धशतकीय पारिया खेली
No 6 माइकल क्लार्क
नंबर 6 पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज महान बल्लेबाज माइकल क्लार्क का, माइकल क्लार्क ने साल 2003 से साल 2015 तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 394 मैच खेले और 394 मैचों के दौरान क्लार्क ने 449 पारियों मे बैटिंग की और 17112 रन बनाये और क्लार्क ने 86 अर्ध शतकीय पारिया भी खेली
No 5 SR Waugh
टॉप रन जड़ने की इस लिस्ट मे 5 वे नंवर पर स्थान आता है, ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज SR वोघ का, sr वोघ ने साल 1985 से लेकर साल 2004 के बीच खेले गए 493 मैच की 548 पारियों मे 35 सेंचुरी लगाई और 18496 रन बटोरे और 95 दफा अर्ध शतकीय पारिया खेली
No 4 ME Waugh
रनो की इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर स्थान आता है ME waugh का. वोघ ने साल 1988 से लेकर साल 2002 के बीच 372 मैच खेले.
और खेले गए 372 मैचों की 445 पारियों के दौरान 38 शतक ठोके और 16529 रन बनाये तथा 97 दफा अर्ध शतकीय पारिया खेली
No 3 डेविड वार्नर
सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो और इस लिस्ट मे डेविड वार्नर का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता.
डेविड वार्नर भी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक माने जाते है.
डेविड वार्नर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे अपना जौहर दिखाया है, वार्नर ने ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट मे रन जड़े बल्कि इंडिया के लीग आईपीएल मे भी रन बनाने के लिस्ट मे टॉप पर आते है .दुर्भाग्य वस वार्नर ने odi वर्ल्डकप 2023 के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास ले लिया
डेविड वार्नर ने साल 2009 से लेकर साल 2024 तक 383 मैचों मे अपना योगदान दिया और खेले गए 383 मैचों की 447 पारियों के दौरान इस खिलाडी ने 49 शतक अपने नाम किये. और 18995 रन बनाये
और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक और रन लगाने की लिस्ट मे अभी भी नंबर 2 पर बने हुए है. तो वही इस खिलाडी ने 98 अर्ध शतक पारिया भी खेली है
No 2 आर बॉर्डर
इस लिस्ट मे 2 नंबर पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज AR बॉर्डर का, बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजो मे से एक माने जाते थे,
आर बॉर्डर ने साल 1978 से लेकर साल 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए odi, टेस्ट और t20 को मिलाकर 429 मैच मे भाग लिया.
बॉर्डर ने 429 मैच की 517 पारियों के दौरान 30 सेंचुरी बनाई और 17698 रनो का योगदान दिया और लगभग 102 अर्ध शतक बनाने मे सफल रहे
No 1 रिकी पोंटिंग
तो फाइनली अब हम उस खिलाडी के बारे मे बात करने जा रहे है जो टीम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत मे हमेसा अमर रहेगा, जी हा हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के उस दिग्गज खिलाडी की जिसने अपने कप्तानी मे वर्ल्डकप की ट्रॉफीयों की भरमार लगा दी थी.
रिकी पोंटिंग की कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया तीन बार odi वर्ल्डकप की ट्रॉफी को जीतने मे सफल रही.
रिकी पोंटिंग की तुलना दुनिया की महानतम बल्लेबाज ब्रायान लारा सचिन तेंदुलकर और कुमार सांगकारा से की जाती है इस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी ने साल 1995 से लेकर साल 2012 तक क्रिकेट खेला और इन सालो के दौरान बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. पोंटिंग ना सिर्फ कप्तानी के लिए जाने थे बल्कि उनकी गिनती दुनिया के आक्रामक कप्तानो मे की जाती है.
रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 559 इंटरनेशनल मैचों मे भाग लिया और इन 559 मैचों की 667 पारियों के दौरान 70 शतक भी लगाए.
जो यहां तक पहुंचना किसी भी ऑस्ट्रेलियन खिलाडी के लिए काफ़ी मुश्किल की बात होगी, वही पोंटिंग ने अपने क्रिकेट मे 27368 रन भी बनाये और पोंटिंग ने 146 अर्ध शतकीय पारिया भी खेली और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन व शतक और अर्ध शतक बनाने की लिस्ट मे नंबर 1 पर बने हुए है
तो दोस्तों ये रहे ऑस्ट्रेलिया के टॉप टेन बेस्ट बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मे ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्व अधिक अर्ध शतकीय पारिया खेली
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.