दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बस इतने करीब:
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारत के कानपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लेने वाली टीम इंडिया इस समय दूसरे टेस्ट मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी 233 रनों पर खत्म की
वही दूसरे टेस्ट मैच में अपनी फर्स्ट इनिंग खेलने उतरी टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है
भारत ने मात्र चार विकेट के नुकसान पर ही 233 रन बना लिए हैं और इस मैच में विराट कोहली ने महज 35 रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, विराट कोहली ने 35 रनों के दौरान चार चौके एक छक्का भी जड़ा और ऐसा करते ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
बता दें कि 35 रन बनाते ही विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों की संख्या 27000 हो गई है और उन्होंने इस मैच में 35 रन बनाते ही श्रीलंका के महान दिग्गज बल्लेबाज महिला जयवर्धने की रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है बता दे इनके पहले महिला जयवर्धने ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन बनाए थे लेकिन विराट कोहली ने उनसे ज्यादा रन बना लिए हैं
अब विराट कोहली के आगे अब दुनिया के तीन ही बल्लेबाज आगे हैं जिनमें से कुमार संगाकारा,रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज शामिल हैं
तो चलिए एक नजर डालते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में
नंबर 5 महिला जयवर्धने:
महिला जयवर्धने श्रीलंका के घातक बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे महिला जयवर्धने ने क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट ओडी आई और टेस्ट में श्रीलंका के लिए जबरदस्त रन जोड़े और श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका भी निभाई, बता दे कि इस बल्लेबाज ने 725 इनिंग्स में 25957 रन बनाए थे और इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते हैं
नंबर 4 विराट कोहली:
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात हो और इसमें सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता, बता दे कि बाकी बल्लेबाजों ने सिर्फ टेस्ट और ओडीआई में ही रन बनाए हैं लेकिन विराट कोहली दुनिया के ऐसे बल्लेबाजो में शुमार है जिन्होंने T20 क्रिकेट के में भी जबरदस्त तरीके से रन बनाए हैं
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 593 इनिंग खेली है और इस दौरान उन्होंने 27000 रन भी पूरे कर लिए
नंबर 3 रिकी पोंटिंग:
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में नंबर तीन पर स्थान आता है ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का, रिकी पोंटिंग दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे और उनको शॉर्ट बॉल का हिटमैन कहा जाता था,
बता दे की रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन तो बनाये ही है साथ में ही इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 668 पारिया खेली हैं और इन 668 परियों के दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से 27475 रन भी निकले हैं
नंबर दो कुमार संगाकारा:
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में नाम आता है एक और श्रीलंकाई खतरनाक बल्लेबाज कुमार संगाकारा का, कुमार सांगाकारा बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग के रूप में भी माहिर थे, संगाकारा ने ना सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में रन बनाये बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया और टीम को जब-जब भी सांगाकारा की जरूरत पड़ी, उन्होंने टीम के अनुरूप बल्लेबाजी की और श्रीलंका को कई सारे मैच जीतवाये
कुमार सांगाकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 668 पारिया खेली है और 668 से इनिंग्स के दौरान संगाकारा के बल्ले से ₹28002 रन निकले
नंबर वन सचिन तेंदुलकर:
इस लिस्ट में नंबर वन पर स्थान आता है दुनिया के महान बल्लेबाज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का, सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 772 पारियों खेली हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 34357 रन निकले हैं, और बता दें कि सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड आने वाले समय में दूर दूर तक किसी भी बल्लेबाज के द्वारा टूटटा हुआ नहीं दिखाई दे रहा है
यदि कोई इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने के सक्षम है तो वह है सिर्फ विराट कोहली जो 27000 रन बना लिए है और अब विराट कोहली को यहां से सचिन का रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए 7000 रनों की और जरूरत है यानी कि यदि यहां से विराट कोहली यदि 5-6 साल क्रिकेट और खेलते हैं तो उनको हर साल लगभग 1200 से 1300 रन बनाने होंगे जो विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए एक भी मुश्किल काम नहीं है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.