Women’s T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में Amelia केर ने बनाये कई रिकॉर्ड

Women’s T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में Amelia केर ने बनाये कई रिकॉर्ड

 

 

Women’s T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच खेला गया लेकिन इस मैच को जीतते ही amelia kerr ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं

 

Women’s T20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी और फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच खेला गया, साउथ अफ्रीका की कप्तान लोरा वॉल्वव्रत ने जीता था टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और 2023 के बाद 2024 में भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच भाग्य में नहीं रहा और एक बार फिर से साउथ अफ्रीका दूसरी बार लगातार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर भी ट्रॉफी उठाने में असफल रही

 

साउथ अफ्रीका की ओर से करारी गेंदबाजी का न्यूजीलैंड बल्लेबाजी ने करारा जवाब दिया, न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स ने 32 वही मिडिल ऑर्डर में brook halliday 36 और amelia kerr ने 43 रनों की तूफानी पारी खेली, और न्यूजीलैंड के स्कोर को ₹150 के बाहर पहचाने निर्णय लिया, इन तीनों बल्लेबाजों के बदौलत ही न्यूजीलैंड 20 ओवरों में 158 रन बनाने में सफल रही और फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका वूमेंस के सामने रख दिया एक चुनौती पूर्ण स्कोर,

 

159 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पावरप्ले में तो बेहद ही शानदार रही, एक समय साउथ अफ्रीका ने महज 6 ओवरों में ही बिना विकेट गवाये 47 रन बना लिए थे और लग रहा था कि साउथ अफ्रीका वूमेन 2024 में जरूर T20 वर्ल्ड कप की फाइनल में कब्जा जमा आएगी, लेकिन तभी न्यूजीलैंड की खतरनाक ऑलराउंडर amelia kerr जिन्होंने 43 रनों की खतरनाक पारी खेली थी उन्होंने गेंदबाजी में भी साउथ अफ्रीका के तीन अहम विकेट झटक कर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी,

यह भी पढ़े :

खतरे में पड़ा सचिन,सहवाग और पुजारा का यह रिकॉर्ड, ऐसा करते ही कोहली तोड़ देंगे इन महान बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

और लगातार दूसरी बार भी साउथ अफ्रीका का फाइनल उठाने का सपना साकार नहीं हुआ , बल्लेबाजी के दौरान 43 और गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट झटकते ही अमिलिया केर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया, और इस फाइनल मुकाबला उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं

 

न्यूजीलैंड की ओर से 43 रन और 3 विकेट हाशिल कर शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल जितवाने में अहम योगदान निभाया,और इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते ही उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए

 

40 रन 3 विकेट और एक कैच:

Women’s T20 wc के फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से amelia केर ने शानदार 43 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचने में अहम योगदान निभाया था, वहीं 159 रनों का बचाव करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी तीन साउथ अफ्रीका की विकेट झटक कर अपनी टीम को फाइनल मुकाबला जितवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, एमिलिया kerr ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन तो किया ही साथ ही इस मैच में उन्होंने शानदार फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया, और वर्ल्ड कप के गेम में एक ही मैच में 40 रन 3 विकेट और एक के झटकने वाली वह दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई है,

 

 

इसके पहले ऐसा कारनामा Women’s T20 वर्ल्ड कप के गेम में वेस्टइंडीज की सलामी ओपनर और कप्तान खिलाड़ी हायली मैथ्यूज ने साल 2018 में हुए सेंट लूसिया के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ किया था, बता दें कि हायली मैथ्युज ने 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी और सिर्फ 16 रन खर्च कर तीन विकेट झटके थे और एक कैच भी अपने नाम किया था, लेकिन ठीक वैसे ही प्रदर्शन कर amelia kerr ने यह रिकॉर्ड को अपने नाम भी कर लिया है और बन गई है दुनिया की दूसरी खिलाड़ी

 

Most 3 wickets haul in Women’s T20 wc :

 

न्यूजीलैंड यदि फाइनल में पहुंचने में सफल रही और फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी को उठाने में भी सफल रही तो इसमें उनकी शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी एमिलिया केर का महत्वपूर्ण योगदान है, इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले के पहले भी तीन विकेट दो बार हासिल किए थे

 

और फाइनल में भी तीन विकेट और हासिल करके इस पूरे वर्ल्ड कप एडिशन में तीन दफा 3 विकेट हासिल किया,और ऐसा कारनामा करते ही वह दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं, इसके पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कूत और इंग्लैंड की सोफिया इलेकस्टन के नाम था, मेगन स्कॉट ने 2020 वर्ल्ड कप के एडिशन में तीन बार तीन विकेट हसिल किए थे, वहीं सोफी ऐकलेस्टोन ने पिछले वर्ल्ड कप के एडिशन 2023 में हुऎ सीरीज में तीन दफा तीन विकेट हसिल किए थे, लेकिन Women’s T20 WC 2024 में एमीलिआ केर ने भी तीन बार तीन विकेट हसिल कर इन दोनों खिलादियों की बराबरी कर ली है,

 

Most wickets in a Women’s T20 wc edition :

 

एमिलिया केर ने इस वर्ल्ड कप के दौरान पूरी सीरीज में 15 विकेट नाम की है और इसके साथ उन्होंने एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है, बता दें कि वह एक वर्ल्ड कप एडीशन में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई है,अमिलिया केर के पहले एक वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की Anya के नाम था जिन्होंने साल 2014 के वर्ल्ड कप में 13 विकेट झटके थे ,लेकिन साल 2024 के Women’s T20 वर्ल्ड कप के एडिशन में 15 विकेट झटकते ही एमिलीआ केर ने उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त कर, नया कीर्तिमान रच दिया है

 

 


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com