WTC 2025 : जोई रुट ने दर्ज किया अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड ऐसा कारनामा कर कई दिग्गजो को छोड़ा पीछे :
जो रूट की गिनती इस युग के महानतम खिलाड़ियों विराट कोहली,स्टीवन स्मिथ, केन विलियमसन,के साथ की जाती है, और उन्होंने अपने प्रदर्शन से ऐसा साबित भी कर दिखाया है, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान जॉय रूट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
जॉ रूट बने टेस्ट किक्रेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी:
जो रूट महान खिलाड़ियों में क्यों गिने जाते हैं इस बात की गवाही देता है उनके प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड की संख्या, जो रूट ने न सिर्फ होम ग्राउंड में ही शानदार प्रदर्शन किया बल्कि अन्य देशों में भी जाकर शानदार प्रदर्शन किया और उनका बल्ला होम ग्राउंड के साथ-साथ विदेशी सरजमी में भी खूब गरजा
और ऐसा ही कारनामा जोई रुट ने हाल ही में हुई श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की हुई सीरीज में भी कर दिखाया, बता दें कि श्रीलंका और भारत दुनिया की ऐसी दो टीम है जिसके खिलाफ जो रूट का बल्ला खूब बरसता है और इस सीरीज में भी जो रूट का बल्ला श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ खूब आग उगला और इस श्रृंखला में जोई रुट के बल्ले से 375 रन निकले
और उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही इंग्लैंड ने श्रीलंका को शुरुआती दो मैचो में हराने में कामयाब रही, और उनको उनके शानदार प्रदर्शन के कारण एक बार फिर से प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया
इसके साथ ही जोई रुट ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और बन गए हैं इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी
जो रूट के पहले इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड पाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच, अंद्रे स्ट्रास, जोई रुट और जेम्स एंडर्सन के नाम था लेकिन यह एक और अवार्ड पाते ही अब जो रूट के अवार्ड की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है और इसके साथ ही इन सभी तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है
जो रूट इंग्लैंड में तो सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ सीरीज अवार्ड इन टेस्ट क्रिकेट पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं लेकिन यदि बात करें पूरी दुनिया में टेस्ट क्रिकेट मे सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों के बारे में तो उसमें श्रीलंका के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है
मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड के साथ नंबर वन पर हैं वहीं दूसरे नंबर पर आते हैं भारत के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जिनके नाम अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10 बार अवार्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड है
Most player of the series award in test cricket :
No 1 : M मुरलीधरण (SL) – 11 अवार्ड
No 2 : रवि चन्द्रन अश्विन(IND) -10 अवार्ड
No 3 :जैक कैलिस (SA) -9 अवार्ड
No 4: इमरान खान(PAK) -8 अवार्ड
No 5 : आर जे हाडली(NZ) -8 अवार्ड
No 6 : शेन वार्न (AUS) -8 अवार्ड
No 7 : वसीम अकरम(PAK) -7 अवार्ड
No 8 : एस चन्द्रापॉल(WI) -7 अवार्ड
No 9 : एम डी मार्शल(WI) -7 अवार्ड
No 10: सेल अम्बरोस (WI) -6 अवार्ड
No 11 : जोई रुट (ENG) -6 अवार्ड
मोस्ट प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने मारी बाजी:
मोस्ट प्लेयर ऑफ़ द टेस्ट सीरीज अवार्ड लिस्ट की बात की जाए तो टॉप 10 की लिस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द अवार्ड का खिताब वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को मिला है, टॉप 10 की लिस्ट में वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी शामिल हैं वही इस लिस्ट में टॉप टेन की लिस्ट में इंडिया का सिर्फ एक खिलाड़ी (अश्विन )ही शामिल है
जो रूट का टेस्ट करियर:
जो रूट ने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2012 में भारत के खिलाफ की थी और साल 2012 से लेकर साल 2024 तक जो रूट ने 146 टेस्ट मैचेज खेले हैं और 50 की बेहतरीन औसत के साथ जो रूट ने 12405 रन बनाए हैं 146 टेस्ट मैच के दौरान जो रूट के बल्ले से 12 शतक और पांच दोहरा शतक भी निकले हैं और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में जो रूट इस युग के महान खिलाड़ी विराट कोहली(29शतक ) को पीछे छोड़कर स्टीवन स्मिथ केन विलियमसन के साथ संयुक्त रूप से 32 32 शतक के साथ पहले स्थान पर बने हुए है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.