England T20 Playing 11: डेढ़ साल बाद आया एक फ़ास्ट बोलर वापस, पहले T20 मैच के लिए इंग्लैंड ने निकाली अपनी खतरनाक प्लेइंग 11, भारत से डरी इंग्लेंड टीम मैकुलम ने दिया हैरान करने वाला बयान!…जाने यहाँ पूरी खबर

England T20 Playing 11

England T20 Playing 11: ड़ेढ़ साल बाद इंग्लैंड का एक गेंदबाज वापस आया है इस खिलाड़ी को आखिरी बार दिसंबर के 2023 के दिसंबर में इंग्लैंड के T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में देखा गया था..आइए जानते है पूरी खबर…पढ़े पूरा.

अपना कौनसा तेज गेंदबाज़ England ने फिर वापिस निकाला?

अब हाल ही में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 सीरीज का पहला मुकाबला जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है भारत और England के बीच खेले जाने वाले इस T20 मैच की पांच सीरीज बुधवार से चालू होगी यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएंगा इंग्लैंड ने अपने एक और डेढ़ साल पुराने गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी की है इस गेंदबाज को आखिरी बार दिसंबर 2023 में इंग्लैंड के T20 अंतरराष्ट्रीय खेल में देखा गया था

England टीम से पहले बेन डकेत और फिल सॉल्ट करेंगे ओपनिंग

इंग्लैंड की गेंदबाजी में हमें देखने को मिलेंगे जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेमी ओवरटन England Team में शामिल होंगे वही बात करे RCB की तो देखा जाए तो ओपनिंग बल्लेबाज फ़िल साल्ट को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा चुका है और वही बेन डकेत की बात की जाए तो वह टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दूसरे नंबर पर खेलेंगे वहीं तीसरे नंबर पर देखा जाए तो कप्तान जोस बटलर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे और बीच की पारी में आपको लियाम लिविंगस्टोन और जेके बैथेल की जोड़ी देखने को मिलेगी।

क्या इस बार भी England टीम को भारी पड़ सकती है Team India?

भारत इस बार भी इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त नजर आ रहा है आपको बता दे कि पिछले चार T20 में भारत ने England के खिलाफ लगातार जीत हासिल की थी भारतीय टीम के पिछले साल में t20 विश्व कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड को जबरदस्त मात देते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर पूरा खेल अपने नाम किया था।

England ने बोल दिया भारत के ख़िलाफ़ सर्तक होकर खेलेंगे मैच

मैकुलम बोले कि भारत के खिलाफ सर्तक होकर खेलेंगे मैच इंग्लैंड की टीम मैकुलम के नेतृत्व में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है परंतु मैंकुलम ने यह कहते हुए सभी को हैरान किया है कि भारत के खिलाफ खेलते हुए टीम England सतर्क रहेगी मैंकुलम कहते हैं कि मैं जानता हूं यह दौरा मुश्किल होने वाला है हालांकि हमारा सामना भारत की ताकतवर और मजबूत टीम से हो रहा है पर मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम इंग्लैंड सतर्क शैली से अपना मैच खेलेगी और यह मैच शानदार और जबरदस्त रोमांचक तौर पर दर्शकों को एक सीरीज में मिलेगा।हम सभी को 2 महीने पूर्व से इसके बारे में जानकारी थी और यह शानदार होने वाला है।

यह होगी England टीम की Playing 11:

  1. बेन डकेत
  2. फिल साल्ट (विकेट कीपर)
  3. जोस बटलर (कप्तान)
  4. हैरी ब्रुक
  5. लियाम लिविंगस्टोन
  6. जेके बैथेल
  7. जेमी ओवरटन
  8. गस एटकिंसन
  9. जोफ्रा आर्चर
  10. आदिल रशीद
  11. मार्क वुड

Join WhatsApp

Join Now
FreeWebSubmission.com