जवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब स्त्री 2, 32 दिन में 557 करोड़ का शानदार कलेक्शन:
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 इन दोनों बॉक्स ऑफिस में अभी भी तबाही मचा रही है फिल्म ने सिनेमा घरों में अपने पूरे 32 दिन कंप्लीट कर लिए हैं उसके बावजूद भी फिल्म का क्रेज अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा
जहां स्त्री 2 फिल्म के साथ रिलीज हुई बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में 10 दिनों में ही बंद हो गई थी लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार की यह फिल्म 32 दिन सिनेमाघर में गुजारने के बाद भी अभी भी दर्शकों की मुड़े नहीं आई है
यही कारण है की फिल्म ने 32 में दिन एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है, बता दे कि जो कारनामा बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे अक्षय कुमार सलमान खान अजय देवगन ऋतिक रोशन आमिर खान नहीं कर पाए वह राजकुमार राव ने कर दिखाया है
स्त्री 2 बनी दूसरी 550 करोड़ी हिंदी फिल्म:
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस में कितनी तबाही मचा रही है इसकी गवाही देता है फिल्म का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन बता दें की फिल्म पैन इंडिया मूवी तो नहीं है यानी की फिल्म को सिर्फ हिंदी भाषा में ही रिलीज किया गया है लेकिन फिल्म ने हिंदी भाषा में ही पैन इंडिया मूवी से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और फिल्म हिंदी से दूसरी 550 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है
इसके पहले यह कारनामा साल 2023 में आयी नयनतारा और शाहरुख़ खान की जवान मूवी ने किया था बता दें कि 350 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख खान की जवान मूवी ने 2023 में बॉक्स ऑफिस में कोहराम मचाया था जिसे पूरी दुनिया ने देखा था फिल्म ने ऑल इंडिया नेट से ही 630 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था और फिल्म का हिंदी से कलेक्शन था 582 करोड़ का और फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस में पहली 550 करोड़ से अधिक कमाने वाली फिल्म बनी थी
जवान मूवी ने तोड़ा था ग़दर 2 का घमंड:
बता दें कि साल 2023 में ही तीन बड़ी फिल्मों ने हिंदी वर्जन से 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था जिसमें से शाहरुख खान की जवान पठान और सनी देओल की गदर 2 मूवी का नाम था जनवरी 2023 में आई पठान मूवी ने बाहुबली के 511 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ा और 524 करोड़ का कलेक्शन किया फिर अगस्त 2023 में ही आई सनी देओल की गदर 2 ने पठान मूवी का घमंड तोड़ा और 525 करोड़ का कलेक्शन किया था
लेकिन साल 2023 में आई शाहरुख खान के एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान मूवी ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था और हिंदी बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का जो रिकॉर्ड सनी देओल ने अपने नाम कर लिया था उसको एक बार फिर से शाहरुख खान ने तोड़कर बॉलीवुड की बादशाहत हासिल कर ली थी और शाहरुख खान की जवान मूवी ने हिंदी वर्जन से लाइफटाइम 582 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था
लेकिन अब वही कारनामा राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की केवल 60 करोड़ में बजट में बनी फिल्म स्त्री मूवी का दूसरा पार्ट स्त्री 2 मूवी करने जा रही है फिल्म ने सिनेमाघर में सिर्फ 32 दिन ही पूरे किए हैं और फिल्म ने 32 में दिन एक बहुत बड़ा कीर्तिमान रच दिया है और फिल्म हिंदी सिनेमाघर से 550 करोड़ से अधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी मूवी बन गई है
फिल्म को ओवरसीज में भी मिल रहा आउटस्टैंडिंग रिस्पांस:
स्त्री 2 मूवी इंडिया में तो अच्छा कलेक्शन कर ही रही है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ ही रही है साथ में ही फिल्म विदेश में भी अच्छा खास रिस्पांस प्राप्त कर रही है विदेशी दर्शकों से भी फिल्म को आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है की फिल्म ओवरसीज मार्केट में भी तबाही मचा रही है
और जहां एक और बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार की फिल्में ओवरसीज में अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाती वह स्त्री 2 मूवी कर रही है फिल्म ने जहां इंडिया से 550 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है तो वहीं स्त्री 2 ने ओवरसीज मार्केट से भी शतक जड़ दिया है और फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से लगभग 130 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
स्त्री 2 मूवी दिन 33 कलेक्शन:
बता दें की फिल्म ने सिनेमाघर में 32 दिन कंप्लीट लिए हैं और फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर 33वां दिन है आज वर्किंग डे होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ सकती है लेकिन उसके बावजूद भी फ़िल्म आज हिंदी सिनेमाघर से लगभग 2 करोड़ की कमाई करने वाली है जिसके साथ फिल्म का 33 दोनों में टोटल हिंदी से कलेक्शन होने वाला है 557 करोड़ का, बता दे कि इस वीकेंड तक फिल्म 15 से 20 करोड़ का कलेक्शन और करने वाली है जिससे फिल्म 570 करोड़ की तरफ बढ़ रही है
स्त्री 2 तोड़ सकती है जवान मूवी का रिकॉर्ड:
बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर स्त्री 2 मूवी ने बॉलीवुड से लेकर टोलीवुड मोलीवुड तमाम फिल्मों के हिंदी बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही है साथ में फिल्म अब एक और रिकॉर्ड तोड़ती है तो वह बन जाएगी इंडिया की सबसे बड़ी हिंदी से कलेक्शन करने वाली मूवी
फिल्म का 32 दिनों में कलेक्शन 555 हो गया था और आज फिल्म 2 करोड़ का कलेक्शन सोमवार को करने वाली है जिस फिल्म का कलेक्शन 557 करोड़ हो गया है यानी कि अब यहां से फिल्म को जवान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 26 करोड़ का कलेक्शन करने की और जरूरत है और यदि फिल्म ऐसा कर लेती है तो फिल्म बॉलीवुड और इंडिया की नंबर वन हिंदी से कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.