स्त्री 2 ने 18मे दिन रच दिया कीर्तिमान देखते रह गए तीनो खान : Stree 2 box office collection day 19
स्त्री 2 ने 18 वे दिन बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तीनो खानो का किया काम तमाम
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टार स्त्री 2 ने तीसरे रविवार मचाया बॉक्स ऑफिस में धमाका ऐसा कारनामा करने वाली पहली मूवी बनी ,श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 मूवी इन दोनों बॉक्स ऑफिस में टावर तोड़ कलेक्शन कर रही है
फिल्म को दर्शकों से आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है की फिल्में ओपनिंग डेज से लेकर अभी तक के बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रही है, फिल्म ने पहले दिन बड़े-बड़े स्टार्स के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे कर दिया था
लेकिन उसके बाद से फिल्में रुकने का नाम नहीं ले रही है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनते जा रही है
जी हां आपको बता दे की फिल्म ने तीसरे रविवार ऐसा बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है जो पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में कोई भी एक्टर नहीं कर पाया
आपको बता दें कि अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में हिंदी से तीसरे रविवार के दिन 20 करोड़ से कलेक्शन आज तक किसी भी फिल्म ने नहीं कर पाया
चाहे वह शाहरुख खान की जवान हो पठान हो या सनी देओल की गदर 2 हो या रणबीर कपूर की एनिमल प्रभास से लेकर केजीएफ स्टार स्पाई कारनामा नहीं कर पाए
जी हां फिल्म ने तीसरे रविवार 22 करोड़ का कलेक्शन करके बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और फिल्म ने अभी तक रिलीज हुई बॉलीवुड इंडस्ट्री की सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है ,तो चलिए पहले जान लेते हैं कि तीसरे रविवार बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी कौन-कौन है
नंबर 7 : kgf chapter 2
इस लिस्ट में नंबर 7 पर स्थान आता है कनाडा सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 मूवी का फ़िल्म ने अपने तीसरे रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ और 27 लाख का कलेक्शन किया था, और फ़िल्म का 18 दिनों मे हिंदी से टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 358 करोड़ का हो गया था
नंबर 6: पठान
तीसरे रविवार के सबसे ज्यादा कलेक्शन करने की लिस्ट मे 6 मे स्थान पर आती है साल 2023 मे आयी शाहरुख़ खान की पठान मूवी, इस मूवी मे शाहरुख़ खान के अपोजिट जॉन अब्राहम नजर आये थे,
300 करोड़ के बजट मे तैयार इस फ़िल्म को दर्शकों से आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिला था, यह बात अलग थी की यह फ़िल्म कण्ट्रोवरसी के मामले मे भी पूरे साल इंटरनेट पर छायी रही,
दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान द्वारा अभिनित इस फ़िल्म ने तीसरे रविवार 13 करोड़ का कलेक्शन किया था, और फ़िल्म का 18 दिनों मे टोटल हिंदी से कलेक्शन 460 करोड़ का हो गया था
नंबर 5: जवान
इस लिस्ट मे 5 मे नंबर पर आती है साल 2023 मे ही आयी शाहरुख़ खान की एक और ब्लॉकबस्टर फ़िल्म जवान, 350 करोड़ के बजट मे तैयार इस फ़िल्म मे शाहरुख़ के अपोजिट मलयालम सुपर स्टार विजय सेतुपति नजर आये थे, वही एक्ट्रेस की भूमिका मे तेलुगु एक्ट्रेस नयन तारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आयी थी,
बतादे की यह फ़िल्म आल इंडिया नेट और हिंदी से सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी है जिसने आल इंडिया से 630 करोड़ और हिंदी बॉक्स ऑफिस से 582 करोड़ का कलेक्शन किया था
और यदि बात करे फ़िल्म के तीसरे रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फ़िल्म ने तीसरे रविवार 14 करोड़ का कलेक्शन किया था और फ़िल्म ने मात्र 18 दिनों मे ही हिंदी बॉक्स ऑफिस मे 500 करोड़ के क्लब को हासिल कर लिया था
नंबर 4 : एनिमल मूवी
तीसरे रविवार के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने की इस खास लिस्ट मे चौथे नंबर पर स्थान आता रणवीर कपूर और रश्मिका मंधना स्टारर एनिमल मूवी का,
200 करोड़ के बजट मे बनी इस फ़िल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था यही कारण था की यह फ़िल्म रणवीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फ़िल्म बनी थी और 500 करोड़ के जादूयी आंकड़े को पार किया था,
एनिमल मूवी ने तीसरे रविवार के दिन 14 करोड़ और 50 लाख का कलेक्शन किया था और फ़िल्म का 18 दिनों मे हिंदी से टोटल कलेक्शन था 471 करोड़ का,
नंबर 3 : ग़दर 2
इस खास लिस्ट मे तीसरे नंबर पर स्थान आता है पंजाब के पुत्तर सन्नी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी ग़दर 2 का, सिर्फ 100 करोड़ के बजट मे बनी इस फ़िल्म ने पूरी दुनिया मे तहलका मचा दिया था, जो भी दर्शक फ़िल्म देखकर बाहर निकल रहा था उसके जुबान पर सिर्फ एक ही नाम था ग़दर 2
अमीषा पटेल और सन्नी देओल की मूवी ने बाहुबली 2 और पठान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हिंदी मे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बन गयी थी वह अलग बात थी की साल 2023 मे ही आयी शाहरुख़ खान की फ़िल्म ने ग़दर 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था
बतादे की अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म तीसरे रविवार 16 करोड़ का कलेक्शन करके बॉलीवुड मे तहलका मचा दिया था, और फ़िल्म ने मात्र 18 दिनों मे ही 470 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था
नंबर 2 : बाहुबली 2
इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर स्थान आता है साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रभास की फ़िल्म बाहुबली 2 का, बतादे की प्रभास फ़िल्म बाहुबली 2 हिंदी बॉक्स ऑफिस की पहली 500 करोड़ मूवी थी,
बाहुबली 2 को दर्शकों से आउटस्टैंडिंग प्रतिक्रिया मिली थी यही कारण था की फ़िल्म ने इंडिया से 100 करोड़ का कलेक्शन तो किया ही था साथ मे ही फ़िल्म ओवरसीज मार्केट मे भी सुपर डुपर हिट साबित हुयी थी, और फ़िल्म ने लाइफटाइम वर्ल्ड वाइड मार्केट से लगभग 1700 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन किया था,
और यदि बात करे फ़िल्म के तीसरे रविवार के कलेक्शन की तो फ़िल्म तीसरे रविवार ताबड़ तोड़ 17 करोड़ का कलेक्शन करने मे सफल रही थी और फ़िल्म का 18 दिनों मे हिंदी से टोटल कलेक्शन 439 करोड़ का हो गया था,
नंबर 1 : स्त्री 2
तो अब समय आ गया है इस राज से पर्दा उठाने की, स्त्री 2 तीसरे रविवार सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी की लिस्ट मे टॉप पर पहुंच गयी है
मात्र 60 करोड़ के बजट मे तैयार इस मूवी ने ऐसी आधी लायी है जिसे देखकर बड़ा सा बड़ा स्टार अचरज मे पड़ गया है, बतादे की फ़िल्म बड़ी आसानी से ही ऊपर बताई गयी सभी मूवी (सिर्फ जवान को छोड़कर ) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मात देने वाली है, आज फ़िल्म को रिलीज हुये पूरे 18 दिन हो गए और फ़िल्म ने बड़े बड़े कारनामें अपने नाम कर लिए है, जो कारनामा अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन नहीं कर पाए वो कारनामा राजकुमार राव ने कर दिखाया है
जी हा आपको बतादे की अभीतक 500 करोड़ के क्लब मे शामिल होने का सौभाग्य सिर्फ शाहरुख़ खान, रणवीर कपूर, सन्नी देओल और प्रभास को प्राप्त है लेकिन स्त्री 2 बड़ी आसानी से ही सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस मे 530+ करोड़ का कलेक्शन करने वाली है , स्त्री 2 ने तीसरे रविवार के दिन 22 करोड़ का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया है
Stree 2 box office collection day 19:
यदि बात करे फ़िल्म के 18 दिनों के कलेक्शन की तो फ़िल्म ने 18 दिनों मे हिंदी बॉक्स ऑफिस से 480 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फ़िल्म 19 मे दिन सोमवार के दिन 6 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है और फ़िल्म का 19 दिनों मे टोटल हिंदी से कलेक्शन 486 करोड़ हो गया है और फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गयी है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.