5th Sunday Highest Box Office Collection : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने अपने पांचवें संडे रचा नया कीर्तिमान सभी बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे!

Stree 2 Collection

Table of Contents

5th Sunday Highest Box Office Collection : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने अपने पांचवें संडे रचा नया कीर्तिमान सभी बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे!

 

5th Sunday Highest Box Office Collection : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 मूवी इन दोनों बॉक्स ऑफिस में जमकर तबाही मचा रही है फिल्म को रिलीज के दिन से अभी तक फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है की फिल्म ने जो पहले दिन कारनामा किया था
वही कारनामा फिल्म आज भी करते जा रही है बता दें की फिल्म को रिलीज हुए पूरे 35 दिन हो गए हैं उसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस में रुकने का नाम नहीं ले रही है और फिल्म ने ऐसा ही कारनामा अपने 5 में रविवार को कर दिखाया है

 

5th Sunday Highest Box Office Collection करने वाली मूवी बनी स्त्री 2:

 

राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर की फ़िल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस में छाई हुई है जो भी दर्शक फिल्म को देखकर बाहर निकल रहा है फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा, यही कारण है की फिल्म को रिलीज हुए पूरे 35 दिन हो गए हैं उसके बावजूद भी

स्त्री 2 को देखने के लिए सिनेमाघरो के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है और इसके साथ ही फिल्म ने अपने पांचमे रविवार को बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है और बन गई है 5th Sunday Highest Box Office Collection करने वाली बॉलीवुड की मूवी

 

बता दें कि अभी तक पांचमें संडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड की मूवी साल 2023 में आई शाहरुख खान और नयनतारा स्टार जवान मूवी थी साढे 300 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस में आंधी ला दी थी और इंडिया के साथ-साथ फिल्म ने विदेशों में भी तहलका मचा दिया था

और यदि बात करें फिल्म के पांचवें संडे के कलेक्शन को तो फिल्म ने 5 में संडे के दिन दो करोड़ और 96 लाख का कलेक्शन किया था

 

और इंडिया के इतिहास में अभी तक बॉलीवुड की 5th Sunday Highest Box Office Collection करने वाली मूवी थी लेकिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने जवान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और फिल्म बन गई है बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पांचवे रविवार को कमाने वाली मूवी,

 

बता दें कि स्त्री 2 मूवी ने रविवार का जमकर फायदा उठाया और फिल्म ने अपने 5 में संडे शाहरुख़ खान की जवान मूवी से 2 गुना कलेक्शन किया जी हां जहां जवान मूवी ने अपने पांचमें संडे 2 करोड़ और 96 लाख का कलेक्शन किया था, तो वही स्त्री 2 मूवी ने अपने 5 में संडे के दिन 6 करोड़ और 75 लाख का कलेक्शन किया

 

Bollywood’s Top 4 5th Sunday Highest Box Office Collection:

 

बता दे की साल 2023 में ही आई शाहरुख खान की दो मूवी ने बैक टू बैक 500 करोड़ का कलेक्शन किया था और शाहरुख खान इसके साथ ही बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे अभिनेता बन गए थे जिनकी एक ही साल में आई दो फिल्मों ने 500 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से किया

और शाहरुख खान की दोनों मूवी पठान और जवान ने न सिर्फ हिंदी वर्जन से ही तहलका मचाया बल्कि देश के बाहर भी जमकर तहलका मचाया और दोनों मूवियों ने वर्ल्ड वाइड लाइफटाइम 1000-1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था

 

वही साल 2023 में ही आई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ग़दर 2 मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की थी और ग़दर 2(525करोड़ )ने भी पठान मूवी(524करोड़ )के रिकॉर्ड को तोड़कर बॉलीवुड की नंबर वन मूवी का खिताब हासिल किया था, लेकिन 5th Sunday Highest Box Office Collection करने के मामले में यह तीनों मूवी स्त्री 2 मूवी से पीछे हो गई है

 

बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की साल 2023 में आई 90 करोड़ के बजट में बनी ग़दर 2 मूवी ने पांचवें संडे सिर्फ 2 करोड़ और 13 लाख का कलेक्शन किया था वहीं शाहरुख खान की जनवरी 2023 में आई पठान मूवी ने पांचवें संडे दो करोड़ और 50 लाख का कलेक्शन किया था साल 2023 में ही आई शाहरुख खान की एक और ब्लॉकबस्टर मूवी जवान मूवी ने पांचवें संडे दो करोड़ और 96 लाख का ही कलेक्शन किया था

 

लेकिन स्त्री 2 मूवी ने इन तीनों मूवियों के पांचवें संडे के कलेक्शन को पीछे कर दिया है और बन गई है 5th Sunday Highest Box Office Collection करने वाली बॉलीवुड की बड़ी मूवी

 

Stree 2 vs Gadar 2 vs Pathan Day 34 collection :

 

चलिए हम बात कर लेते हैं इन चारों बड़ी फिल्मों में 34 दिन के टोटल कलेक्शन के मामले में कौन सी फिल्म आगे निकल गई है

 

Pathan Box office collection day 34 :सबसे पहले हम बात करते हैं पठान मूवी के कलेक्शन के बारे में सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थी और विलेन के किरदार के रूप में जॉन अब्राहम नजर आए थे

और फिल्म का 34 दिनों में हिंदी वर्जन से टोटल कलेक्शन 508 करोड़ का हो गया था वही फिल्म का हिंदी वर्जन से लाइफ टाइम कलेक्शन 524 करोड़ कथा

 

Gadar 2 Box Collection Day 34 : अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 90 करोड़ के बजट में बने मूवी गदर मूवी का दूसरा पार्ट ग़दर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस में 34 दिनों के अंदर ही 500 करोड़ के क्लब को पार कर लिया था और बॉलीवुड की दूसरी और इंडिया की तीसरी मूवी बन गई थी बता दें की फिल्म का 34 दिनों में टोटल हिंदी वर्जन से कलेक्शन 515 करोड़ का हो गया था, वही फिल्म का लाइफ टाइम हिंदी वर्जन से कलेक्शन 525 करोड़ का था

 

Jawan Box office Collection Day 34 : साल 2023 में ही आई एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान स्टारर जवान मूवी ने जो करिश्मा किया था उसे पूरे इंडिया के दर्शकों के साथ-साथ पूरे इंडिया के स्टार्स ने भी देखा था फिल्म ने पूरे इंडिया और बॉलीवुड के इतिहास की सभी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था और फिल्म ने ऑल इंडिया नेट से 630 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था

5th Sunday Highest Box office Collection
Jawan movie box office collection

और यदि बात करें फिल्म के 34 दिनों में टोटल हिंदी वर्जन से कलेक्शन की तो फिल्म ने 34 दोनों में टोटल हिंदी वर्जन से 564 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था वही फिल्म का हिंदी वर्जन से लाइफटाइम कलेक्शन 582 करोड़ और ऑल इंडिया से लाइफटाइम कलेक्शन 630 करोड़ हो गया था

 

Stree 2 Box Office Collection Day 34:

 

यदि बात करें स्त्री 2 मूवी के 34 दिनों के टोटल हिंदी वर्जन से कलेक्शन की तो फिल्म ने इन तीन बड़ी मूवियों में से दो बड़ी मोविया के कलेक्शन को पीछे कर दिया है जी हां आपको बता दें कि 34 दिनों में पठान मूवी ने 508 करोड़ ग़दर 2 मूवी ने 515 करोड़ वहीं जवान मूवी ने 564 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था लेकिन स्त्री 2 मूवी ने भी 34 दिनों में 560 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और यह शाहरुख खान की फिल्म जवान से मात्र 4 करोड़ ही पीछे है

 

Stree 2 Box Office Collection Day 35:

 

स्त्री 2 मूवी बॉक्स ऑफिस में शानदार प्रदर्शन तो कर ही रही है साथ में ही रोज के रोज नए-नए रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है और फिल्म अब ऐसा ही कारनामा फिल्म ने पांचवे रविवार के दिन किया था और 5th Sunday Highest Box Office Collection करने वाली बॉलीवुड की नंबर वन मूवी बन गई है

 

और फिल्म को सिनेमा घरों मे रिलीज हुए पूरे 35 दिन हो गए हैं और फिल्म आज 35 में दिन भी बॉक्स ऑफिस में आउटस्टैंडिंग रिस्पांस के साथ है Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 2 करोड़ और 10 लाख का कलेक्शन करने वाली है इसके साथ ही फिल्म का 35 दोनों में टोटल हिंदी वर्जन से कलेक्शन 562 करोड़ और 10 लाख का हो गया है

 

बता दें कि स्त्री 2 मूवी पैन इंडिया मूवी नहीं है यानी कि जहां शाहरुख खान की दोनों मूवियां पठान और जवान पैन इंडिया मूवी थी पठान और जवान हिंदी वर्जन के साथ-साथ तमिल तेलुगू और मलयालम वर्जन में भी रिलीज की गई थी लेकिन स्त्री 2 मूवी को सिर्फ हिंदी वर्जन में ही रिलीज किया गया है क्योंकि राजकुमार राव की पापुलैरिटी अभी सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित है

 

स्त्री 2 बन सकती है बॉलीवुड की नंबर वन मूवी:

 

शाहरुख खान की साल 2023 में आई जवान मूवी अभी तक बॉलीवुड के करियर में हिंदी वर्जन से सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी है जवान ने मात्र हिंदी वर्जन से 582 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करके इतिहास रच दिया था लेकिन पूरे 1 साल बाद ही जवान मूवी का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है बता दें कि स्त्री 2 मूवी 562 करोड़ के पास पहुंच गई है

और अब यहां से फिल्म को जवान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 20 करोड़ के कलेक्शन करने की और जरूरत है यानी कि अब यहां से स्त्री 2 मूवी 20 करोड़ का कलेक्शन करती है तो वह बॉलीवुड की हिंदी वर्जन से सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बन जाएगी,


Discover more from Vindhya Tak

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

Discover more from Vindhya Tak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com