Singham Again Collection : अजय देवगन ने तोड़ा सलमान खान और अक्षय कुमार का घमंड

Table of Contents

Toggle

अजय देवगन अभिनीत सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद भी नाम किये दो कीर्तिमान:

नई दिल्ली: Singham Again Box Office Collection Day 11: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अजय देवगन अभिनीत Singham Again इन दोनों बॉक्स ऑफिस में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है जो भी दर्शक फिल्म को देखकर सिनेमा घर से निकल रहा है फिल्म को मिला जुला ही रिस्पांस दे रहा है, यही कारण है कि 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 300 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचने में भी असफल हो रही है लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म ने 10 में दिन बहुत बड़ा कीर्तिमान बनाया और 10 वे दिन फिल्म ने सलमान खान, अक्षय कुमार की फिल्म का रिकॉर्ड को तोड़ा

Singham Again Box Office Collection Day 10:

1 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी सिंघम फिल्म की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस में 10 दिन पूरे तरीके से कंप्लीट हो गए और दसवें दिन फिल्म ने बहुत बड़ा कीर्तिमान रच दिया, बतादे की फिल्म भले ही फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी है लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म ने दसवें दिन कीर्तिमान रचा है, फिल्म ने नौ दिनों में ऑल इंडिया नेट से 193 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था लेकिन रविवार को फिल्म ने हॉलीडे का जमकर फायदा उठाया और जहां लग रहा था की फिल्म अब 10 करोड़ के अंदर ही कलेक्शन करेगी, फिल्म दसवें दिन रविवार को 13 करोड़ और 50 लाख का कलेक्शन की जिससे फिल्म का 10 दिनों में टोटल इंडिया हिंदी भाषा से कलेक्शन 206 करोड़ और 50 लाख का हो गया इसके साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

सिंघम अगेन ने तोड़ा 6 फिल्मों का रिकॉर्ड:

सिनेमाघर में 9 दिन कंप्लीट कर चुकी Singham Again ने 10 में दिन 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया

  • 1: सूर्यवंशी :

10 में दिन 13 करोड़ और 50 लाख का कलेक्शन करते ही सिंघम अगेन ने तो पहले अक्षय कुमार की साल 2021 में आई सुपरहिट मूवी सूर्यवंशी के कलेक्शन को पीछे कर दिया आपको बता दें कि साल 2021 में आई अक्षय कुमार कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी मूवी ने हिंदी बॉक्स ऑफिस में 195 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन सिंघम अगेन का नौ दिनों में कलेक्शन 193 करोड़ था और फिल्म ने संडे को 13 करोड़ और 50 लाख का कलेक्शन किया जिससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 206 करोड़ का हो गया और इसके साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ा

  • 2: एक था टाइगर :

वही 10 में दिन फिल्म ने बॉलीवुड के हिट खान बिग बॉस सलमान खान की एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जी हां हम बात कर रहे हैं टाइगर फ्रेंचाइजी की सबसे पहली किस्त एक था टाइगर मूवी की जिसमे कैटरीना कैफ और सलमान खान नजर आए थे मूवी ने हिंदी से 198 करोड़ का कलेक्शन किया था और सुपर डुपर हिट साबित हुई थी लेकिन 10 में दिन सिंघम अगेन ने एक था टाइगर के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया

  • नंबर 3 मिशन मंगल:

फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी सिंघम अगेन ने 10 में ही दिन अक्षय कुमार की एक और सुपरहिट मूवी मिशन मंगल के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया, बतादे मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर की सुपर डुपर हिट मूवी साबित हुई थी फिल्म ने इंडिया से 202 करोड़ का कलेक्शन किया था

  • नंबर 5: गोलमाल अगेन:

कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की सिंघम फिल्म की थर्ड इंस्टॉलमेंट सिंघम अगेन ने 10 में दिन अजय देवगन के करियर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म गोलमाल अगेन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, आपको बता दें कि गोलमाल अगेन अजय देवगन के करियर की सफल फ्रेंचाइजी में से एक फिल्म मानी जाती है जिसने हिंदी भाषा से 205 करोड़ का कलेक्शन किया था

  • नंबर 6: गुड न्यूज़:

फ्लॉप होने के कगार पर खड़ी 350 करोड़ के बजट में बनी सिंघम अगेन ने 10 में ही दिन छठी सबसे बड़ी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ा वह मूवी थी गुड न्यूज़, गुड न्यूज़ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिलजीत दोझान्स,कायरा आडवाणी और करीना कपूर नजर आए थे कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने सभी दर्शकों को जमकर हंसाया था और फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार हिंदी भाषा से 205 करोड़ का कलेक्शन किया था बता दे की गुड न्यूज अक्षय कुमार की करियर की दूसरी सबसे ज्यादा हिंदी भाषा से कमाई करने वाली फिल्म है

Singham Again तोड़ सकती है दो और रिकॉर्ड:

जहां अजय देवगन अभिनीत सिंघम अगेन ने दसवें दिन 6 बड़ी मूवियों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया तो वहीं अपने सिर्फ 11वे दिन ही दो और बड़ी मूवियों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है, आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर स्थान आता है अक्षय कुमार की ही मूवी हाउसफुल 4 जिसने हिंदी भाषा से 210 करोड़ का कलेक्शन किया था वही इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है सलमान खान की भारत मूवी जिसने हिंदी भाषा से 211 करोड़ और 20 लाख का कलेक्शन किया था, सिंघम अगेन ने 10 दिनों में 206 करोड़ और 50 लाख का कलेक्शन किया है और यदि फिल्म 11 दिन 6 से 7 करोड़ का कलेक्शन करेगी जो फिल्म आसानी से ही करने वाली है और ऐसा करते ही फिल्म इन दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी

Singham Again Worldwide Collection Day 11:

350 करोड़ के बजट में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म सिंघम अगेन को दर्शकों ने पूरी तरह से ही भूल भुलैया से मिली टक्कर के कारण नकार दिया, 1 नवंबर 2024 को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में कार्तिक और उनकी भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन मूवी रिलीज हुई थी लेकिन भूल भुलैया से मिली टक्कर के कारण सिंघम अगेन को बहुत बड़ा तगड़ा झटका लगा है और 350 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने अभी सिर्फ 200 करोड़ का ही कलेक्शन किया है बता दें की फिल्म यदि 11 दिन 6 से 7 करोड़ का कलेक्शन करती है तो फिल्म का हिंदी भाषा से कलेक्शन 213 करोड़ का होने वाला है और फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 70 करोड़ का होने वाला है फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 260 करोड़ का हो चुका है जिससे फिल्म का 11 दिनों में टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 330 करोड़ का हो चुका है


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com