Stree 2 Box Office Collection Day 29

Stree 2 Box Office Collection Day 29 :

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर Stree 2 मूवी इन दोनों बॉक्स ऑफिस में बहुत तबाही मचा रही है फिल्म को रिलीज हुए पूरे 29 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कोई भी दिन नहीं रहा जिसमें Stree 2 ने रिकॉर्ड ना बनाया हो

बता दें कि Stree 2 मूवी के साथ ही अक्षय कुमार की खेल-खेल में मूवी और जॉन अब्राहम की वेदा मूवी रिलीज हुई थी लेकिन जो कलेक्शन अक्षय कुमार की मूवी और जॉन अब्राहम की मूवी अपने रिलीज के पांचवें दिन से करने लगी थी उससे ज्यादा कलेक्शन Stree 2 मूवी आज 29वे दिन करने वाली है

बता दे की खेल-खेल में और वेदा मूवी ने बॉक्स ऑफिस में बहुत ही ज्यादा निराश किया था अक्षय कुमार फैंस और जॉन अब्राहम के फैंस को इन दोनों मूवियो से काफी ज्यादा एक्सपेक्टेशन थी की अक्षय कुमार की यह मूवी अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर मूवी बन सकती है

लेकिन पहले ही दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर फैंस की उम्मीद को जोर का झटका लगा

और रिलीज के दिन से ही दोनों मूवियां डेली पर डेली जोर का झटका दे रही है अक्षय कुमार की मूवी का बजट जहां 100 करोड़ था वही वेदा मूवी का बजट 50 करोड़ था लेकिन दोनों मूवियां अपने बजट को भी रिकवर नहीं कर पाई है और इन दोनों के करियर की बड़ी फ्लॉप मूवी बने बन गई हैं

अक्षय कुमार हो रहे हैं लगातार फ्लॉप:

अक्षय कुमार ने अपनी पिछली हिट फिल्म सूर्यवंशी के द्वारा दी थी तब से लेकर अब तक अक्षय कुमार ने 2022 से लेकर सितम्बर 2024 तक कई सारी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस में उतारा जिनमें से अधिकांश फिल्में पिट गई एकाध दो को छोड़ दिया जाए तो फिल्मों ने बजट जरूर रिकवर किया लेकिन हिट का वेरडिक्ट हासिल नहीं कर पाई और उन मूवियों की तरह यह मूवी भी अक्षय कुमार के करियर की बहुत बड़ी फ्लॉप मूवी बन गई है

राजकुमार राव बने ब्लॉकबस्टर स्टार:

राजकुमार राव बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक माने जाते हैं जहां इन दोनों कई बॉलीवुड के युवा स्टार स्ट्रगल कर रहे हैं वही राजकुमार राव हिट पर हिट मूवी दिए जा रहे हैं लेकिन इस बार राजकुमार राव ने हिट नहीं बल्कि आल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी दे डाली है और ऐसी ब्लॉकबस्टर मूवी जो पूरे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई है

फिल्म को रिलीज हुए पूरे 29 दिन हो गए हैं और sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने मात्र 28 दिनों में ही 537 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था

और आज फिल्म गुरुवार को भी बॉक्स ऑफिस में अच्छा कलेक्शन करने वाली है और आज के दिन यानी की 29 में दिन भी फिल्म 3 करोड़ का कलेक्शन बड़े आराम से करने वाली है और फिल्म का कलेक्शन 29 दिनों में हिंदी से 540 करोड़ का हो गया है

550 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी सबसे बड़ी मूवी बन जाएगी Stree 2 :

बॉलीवुड और इंडिया के इतिहास में अभी तक जितने भी फिल्में रिलीज हुई उनमें से सिर्फ एक फिल्म ही हिंदी बॉक्स ऑफिस से 550 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था, जी हां हम बात कर रहे हैं साल 2023 में आई शाहरुख खान की जवान मूवी,

शाहरुख खान ने अपनी जवान मूवी से जो बॉक्स ऑफिस में कलेक्शन किया था उसको पूरे इंडिया के बड़े-बड़े स्टारों ने देखा था शाहरुख खान की जवान मूवी हिंदी बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी की लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच गई थी

फिल्म ने ग़दर 2 के 525 करोड़ के लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन को पछाड़कर हिंदी से 582 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन अब वही करिश्मा राजकुमार राव की Stree 2 मूवी करने जा रही है फिल्म 29 दिनों में 540 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और फिल्म आने वाले इस रविवार तक आराम से ही 550 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है और फिल्म ऐसा करते ही 550 करोड़ का कलेक्शन करने वाली हिंदी की दूसरी सबसे बड़ी मूवी बन जाएगी

Stree 2 मूवी वर्ल्डवाइड कलेक्शन:

Stree 2 मूवी को इंडिया में तो दर्शकों से भरपूर प्यार मिल ही रहा है साथ में ही फिल्म को ओवरसीज मार्केट से यानी कि विदेशी सिनेमाघरो में भी जबरदस्त आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है कि जो कारनामा ओवरसीज मार्केट में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार नहीं कर पाते वह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 मूवी ने कर दिखाया है,

बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर में 120 से अधिक फिल्मों का अभिनय किया लेकिन यदि रोबोट 2.0 को छोड़ दिया जाए तो उनकी आज तक ऐसी कोई भी फिल्म नहीं हुई जिसने ओवरसीज मार्केट से 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया हो

लेकिन राज कुमार ने यह करिश्मा अभी ही कर दिखाया है और यदि बात करें Stree 2 मूवी के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो आपको बता दें कि Stree 2 मूवी पैन इंडिया मूवी नहीं है यानी कि यह मूवी सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज की गई है तेलुगू तमिल मलयालम कन्नड़ में रिलीज नहीं की गई और यदि बात करें फिल्म के हिंदी कलेक्शन की तो फिल्म का हिंदी कलेक्शन 29 दिनों में 540 करोड़ का हो गया है

स्त्री 2 फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ का हो चुका है और फिल्म ने 29 दिनों में ओवरसीज मार्केट से 120 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है यानी की फिल्म का 29 दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 700 करोड़ के पार 720 करोड़ हो गया है और इसके साथ ही स्त्री2 मूवी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर वर्डिक्ट का खिताब हासिल कर चुकी है


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com