Stree 2 Box Office Day 43 : स्त्री 2 ने 43 मे दिन रचा कीर्तिमान जिसे देख कांप उठा पूरा खान परिवार :
Stree 2 Box Office Day 43 : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म स्त्री 2 इन दोनों बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रही है फिल्म ने रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस में नए-नए कीर्तिमान रचने शुरू कर दिए थे फिल्म पहले ही दिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की करियर की हाईएस्ट ओपनिंग कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई थी
लेकिन फिल्म ने सिनेमाघर में जो शुरुआत रिलीज के दिन की थी वह दर्शकों के प्रति दिल में अभी भी उसी प्रकार से बरकरार है
यही कारण है की रिलीज हुए फिल्म को आज पूरे 40 दिन हो गए हैं उसके बावजूद भी फिल्म सिनेमाघर से हटने का नाम नहीं ले रही यहां तक की बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्म मात्र 40 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस में डिब्बा बंद हो जाती है लेकिन स्त्री 2 मूवी 43 मे दिन भी रिकॉर्ड कायम करने वाली है
बता दें की फिल्म 43 में दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी मूवी बन गई है और उसके साथ-साथ फिल्म ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है
स्त्री 2 बनी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी:
Stree 2 Box Office Day 43 : राजकुमार राव श्रद्धा कपूर स्टार स्त्री 2 मूवी को प्रशंसको से शानदार आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है कि इन दिनों विजय थलपती की फिल्म गोट मूवी स्त्री 2 मूवी से भी कम कलेक्शन कर रही है जहां स्त्री 2 मूवी ने अपने 42 में देने 1 करोड़ और 15 लाख का कलेक्शन किया था तो वहीं वोट मूवी ने सिर्फ एक करोड़ का ही कलेक्शन किया था
बतादे की फिल्म ने 43 में दिन बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया और फिल्म बन गई है बॉलीवुड की हिंदी वर्जन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जी हां आपको बता दें की फिल्म ने 42 दिनों में ही ऑल इंडिया नेट के हिंदी वर्जन से 581 करोड़ और 40 लाख का कलेक्शन कर लिया था
और फिल्म ने 43 में दिन गुरुवार को एक करोड़ और 5 लाख का कलेक्शन किया जिससे फिल्म 43 दिनों में टोटल हिंदी वर्जन से कलेक्शन 582 करोड़ और 45 लाख का हो गया है इसके साथ ही फिल्म ने शाहरुख खान की साल 2023 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी जवान के लाइफ टाइम हिंदी वर्जन कलेक्शन को पछाड़ दिया है
जवान मूवी लाइफटाइम कलेक्शन :
आपको बता दें कि शाहरुख खान की जवान मूवी ने लाइफटाइम हिंदी वर्जन से 60 से 65 दिनों तक में 582 करोड़ और 30 लाख का कलेक्शन किया था लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभीनीत फिल्म स्त्री 2 ने मात्र 43 दिनों में ही 582 करोड़ और 45 लाख का कलेक्शन करके जवान मूवी के कलेक्शन को तोड़ दिया है और पूरे बॉलीवुड को हिला दिया
ओवरसीज में भी कर रही स्त्री 2 धमाका:
Stree 2 Box Office Day 43: फिल्म को इंडिया में तो आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल ही रहा है साथ में ही फिल्म ओवरसीज मार्केट में भी शानदार कमाई कर रही है जहाँ एक और बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्म ओवरसीज सिनेमा घरों से 100 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाती वहीं 60 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने यह कारनामा कर दिखाया है
बता दें की फिल्म ने जहां एक ओर इंडिया से 582 करोड़ और 40 लाख का कलेक्शन कर लिया है तो वही फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से 43 दिनों में 135 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
Stree 2 Box Office Day 43 Worldwide :
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार स्त्री 2 मूवी ने 42 दिनों में ऑल इंडिया नेट से 581 करोड़ और 40 लाख कोई फिल्म का 43 दिनों में ऑल इंडिय नेट से टोटल कलेक्शन 582 करोड़ और 45 लाख और फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 43 दिनों में 695 करोड़ और फिल्म ने 43 दिनों में ओवरसीज मार्केट से 135 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
जिससे फिल्म का 43 दिनों दिनों में टोटल दुनिया भर से वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पहुंच गया है 830 करोड़ का और इसके साथ ही फिल्म ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम कर चुकी है
Hindi highest grosser movie :
Stree 2 – 582.45*cr
Jawan – 582.30 cr
Gadar 2 – 525 cr
Pathan -524 cr
Bahubali 2 -511 cr
Animal – 502 cr
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.