Stree 2 vs Jawan vs Gadar 2 vs Pathan vs Animal Movie Box Office Collection Day 24:
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 बॉक्स मे धमाकेधार कलेक्शन कर रही है जो भी दर्शक फ़िल्म को देखकर बाहर निकल रहा है फ़िल्म की जमकर तारीफ कर रहा है यही कारण है की स्त्री 2 बॉक्स मे अभी भी तबाही मचा रही है
फ़िल्म को रिलीज हुए पूरे 24 दिन हो गए है उसके बावजूद भी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस मे शानदार कलेक्शन कर रही है फ़िल्म ने मात्र 22 दिनों मे ही 500 करोड़ का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस मे तबाही मचा दिया था और बॉलीवुड के बड़े बड़े से स्टार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था
लेकिन स्त्री 2 मूवी के पहले भी बॉलीवुड की ऐसी पांच मूविया है जिन्होंने भी बॉक्स ऑफिस मे धमाकेदार कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस मे तबाही मचा दी थी और सिर्फ हिंदी सिनेमा घरों से ही 500-500 करोड़ का कलेक्शन किया था ये फ़िल्म ग़दर 2 पठान जवान और एनिमल मूवी है
तो चलिए जानते है की 24 दिनों मे इन सभी बड़ी फिल्मो मे किस फ़िल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी
No 5: एनिमल
नम्बर 5 पर स्थान आता है साल 2024 मे आयी रणवीर कपूर की एनिमल मूवी
संदीप वंगा रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म मे रणवीर कपूर अनिल कपूर और साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रश्मिका मान्धाना नजर आयी थी, इस फ़िल्म को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और फ़िल्म लाइफटाइम हिंदी बॉक्स ऑफिस मे 500 करोड़ का कलेक्शन करने मे सफल रही थी
यदि बात करे इस फ़िल्म के 24मे दिन के कलेक्शन की तो इसने 24मे दिन शनिवार को 1 करोड़ और 65 लाख का कलेक्शन किया था और फ़िल्म का 24 दिनों मे टोटल हिंदी से कलेक्शन 484 करोड़ का हो गया था
No 4 : पठान
इस लिस्ट मे चौथे स्थान पर नाम आता है साल 2023 मे आयी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की पठान का
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आई थी ढाई सौ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी शानदार कलेक्शन किया था
और यदि बात करें फिल्म के 24 में दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने 24 पर दिन शनिवार को 3 करोड़ और 32 लाख का कलेक्शन किया था और फिल्म का 24 दिनों में टोटल हिंदी से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 490 करोड़ का हो गया था
No 3: ग़दर 2
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर नाम आता है सनी देओल की साल 2023 में आई अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ग़दर 2 मूवी जिसने पूरे इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में तहलका मचा दिया था में सनी देओल के अपोजिट अमीषा पटेल नजर आई थी 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी शानदार कलेक्शन किया था
और यदि बात करें फिल्म के 24वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने 24वें दिन शनिवार को 5 करोड़ और 72 लाख का कलेक्शन किया था और फिल्म का टोटल 24 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 501 करोड़ का हो गया था
No 2: स्त्री 2
इस लिस्ट में नंबर दो पर स्थान आता है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टार स्त्री 2 मूवी का 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई स्त्री 2 मूवी बॉक्स ऑफिस में अभी भी शानदार कलेक्शन कर रही है जो भी दर्शन फिल्म को देखकर बाहर निकल रहा है फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है
यही कारण है की फिल्म ने मात्र 22 दिनों में ही 500 करोड़ का कलेक्शन पर कर लिया था यदि बात करें फिल्म के 24 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आपको बता दें कि 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 24वें दिन 8 करोड़ और 30 लाख का कलेक्शन किया और फिल्म का 24 दोनों में टोटल हिंदी से कलेक्शन 516 करोड़ का हो गया है
No 1: जवान
24वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में आती है साल 2023 में आई बॉलीवुड के किंग का शाहरुख खान की जवान मूवी जवान मूवी में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा नजर आई थी वही विलेन के किरदार में विजय सेतुपति नजर आए थे फिल्म का बजट मात्र 300 करोड़ था और फिल्म ने 24वें दिन 8 करोड़ और 20 लाख का कलेक्शन किया था
और फिल्म का 24 दोनों में टोटल हिंदी सिनेमाघर से टोटल कलेक्शन 537 करोड़ का हो गया था और यह मूवी 24 दिनों में पूरे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में नंबर वन पर आती है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.