Jr NTR Top 5 highest grosser movie all time.
जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 फाइनली 28 सितंबर को भारतीय सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस में तबाही लाना शुरू कर दिया है बता दें कि है देवरा पार्ट वन जूनियर एनटीआर के करियर की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है
देवरा पार्ट वन ने सिनेमा घरों से पहले दिन 135 करोड़ का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस में तूफान ला दिया है और बन गई है 2024 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी और यह जूनियर एनटीआर के करियर की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग डे पर कलेक्शन करने वाली मूवी भी बन गई है
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लग रहा है की फिल्म वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने वाली है और यह जूनियर एनटीआर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है तो चलिए जानते हैं कि देवरा पार्ट वन के पहले जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली Top 5 highest grosser movie all time. के बारे में
नंबर पांच जनता गैरेज:
नंबर पांच पर आती है jr NTR की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी जनता गैरेज साल 2016 में आई 50 करोड़ के बजट में बनी मूवी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था फिल्म में मोहनलाल और समंता प्रभु के अभिनय को दर्शकों से जबरदस्त तरीके से प्यार मिला था यही कारण था 40-50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 135 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह फिल्म हिट साबित हुई थी
नंबर चार जय लव कुश:
साल 2017 में आई जूनियर एनटीआर की एक और बड़ी फिल्म जय लव कुश,जिसमें एनटीआर ने ट्रिपल रोल की भूमिका निभाई थी और दर्शकों द्वारा इस फिल्म को भी बहुत सराहा गया था फिल्म में एनटीआर के अपोजिट खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना नजर आई थी और 45-50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ऑल इंडिया नेट से 100करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ का था और जय लव कुश फिल्म भी हिट साबित हुई थी
नंबर तीन अरविंद समीठा :
नंबर तीन पर स्थान आता है एनटीआर की एक और बड़ी मूवी जो साल 2018 में आई थी बता दें कि इस मूवी का बजट 60 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड मार्केट से 180 करोड़ का कलेक्शन किया था इस फिल्म में एनटीआर के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आई थी फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल तेलगु कन्नड़ में रिलीज किया गया था और भारत के कोने-कोने मे इस फिल्म को भी तरह तरह की ऑडियंस से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था
नंबर दो देवर पार्ट 1:
Jr ntr top 5 highest grosser movie all time
वहीं अब नंबर दो पर आ चुकी है साल 2024 में रिलीज हुई एनटीआर की मच अबेटेड फिल्म देवरा पार्ट वन फिल्म जूनियर एनटीआर के अपोजिट जानवी कपूर और विलेन के रूप में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं 28 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा दी है और जूनियर एनटीआर के करियर की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली मूवी तथा सैफ अली खान और जानवी कपूर के करियर की हाईएस्ट ओपनिंग कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है
बता दें की फिल्म ने अपनी पहले दिन ऑल इंडिया नेट से 84 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 135 करोड़ का कलेक्शन करके रिकॉर्ड ब्रेक कलेक्शन किया था और मूवी दूसरे दिन भी संडे का जबरदस्त फायदा उठाने वाली है और मूवी दूसरे दिन शनिवार से भी ज्यादा कलेक्शन रविवार के दिन करने वाली है
बता दे की मूवी ने जहां पहले दिन वर्ल्डवाइड मार्केट से 135 करोड़ का कलेक्शन किया तो वही मूवी आज संडे को 150 करोड़ का कलेक्शन कर एक और कारनामा अपने नाम करने वाली है और 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मात्र दो दिनों में ही अपने बजट के करीब पहुंच गई है
बता दें कि अभी तो यह मूवी दो दिनों के कलेक्शन के मामले में एनटीआर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी मूवी है लेकिन आने वाले टाइम में यह मूवी जूनियर एनटीआर के करियर की पहली या फिर दूसरी तो सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बनने ही वाली है
क्योंकि यह मूवी बड़ी आसानी से ही यहां से 800 से 900 करोड़ का कलेक्शन करने ही है और यदि फिल्म को स्त्री 2 मूवी जितना अधिक अच्छा रिस्पांस मिला तो फिल्म आसानी से ही एनटीआर के करियर की बड़ी फिल्म के कलेक्शन को छोड़कर उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन जाएगी
नंबर वन RRR :
जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी साल 2022 में आयी आर आर आर है फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया था बता दें की फिल्म में एनटीआर के साथ रामचरण और अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे यही कारण था कि तीनों की फैंस फॉलोइंग ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था
इस फिल्म ने दर्शकों के मन में अजय देवगन रामचरण आलिया भट्ट और एनटीआर के फिल्मो के प्रति और अधिक क्रेज बना दिया था, 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पूरे ऑल इंडिया नेट से लगभग 900 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1300 करोड़ के पार था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी
और यह jr ntr के करियर की top 5 highest grosser movie में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली है
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.