Goat movie collection : दो दिनों मे ही फ्लॉप हुयी थलपति विजय की GOAT और स्त्री 2 ने रचा कीर्तिमान

Goat movie collection :दो दिनों मे ही फ्लॉप हुयी थलपति विजय की GOAT और स्त्री 2 ने रचा कीर्तिमान :

जिसका डर था वही हुआ थलपति विजय स्टार गोट मूवी हो सकती है सबसे बड़ी डिजास्टर

थलपति विजय की गोट मूवी इन दोनों बॉक्स ऑफिस मे चर्चा में आ गई है फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं वेंकट प्रभु जिन्होंने इस फिल्म के लिए काफी सारी मेहनत की है बता दें की फिल्म को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है जिसमें से फ़िल्म का 50% बजट तो विजय थलपति को फीस देने में हीआ गया है तमिल सुपर स्टार विजय को इस फिल्म के लिए 200 करोड रुपए चार्ज दिए गए हैं लेकिन फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अपने फैंस को निराश कर दिया है

Goat Movie Collection
Thalapati vijay

ओपनिंग डे पर फिल्म ने किया निराश:

रिलीज के पहले लग रहा था की फिल्म आसानी से ही ओपनिंग डे पर 150 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म मात्र ओपनिंग डे पर 80 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई जिसमें सिर्फ फिल्म का इंडिया से कलेक्शन रहा 46 करोड़ और फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन रहा 34 करोड़ का

दूसरे दिन भी फिल्म ने किया निराश:

Goat Movie Collection
Goat Movie

रिलीज के दिन फिल्म वर्ल्डवाइड मार्केट से सिर्फ 80 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई और लग रहा था कि 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दूसरे दिन जरूर कमबैक करेगी लेकिन दूसरे दिन फिल्म पहले दिन से भी कम कलेक्शन कर पाई और फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन रहा वर्ल्डवाइड 60 करोड़ का जिसमे से फिल्म का ऑल इंडिया नेट से कलेक्शन 36 करोड़ क रहा

स्त्री 2 ने तोड़ा गोट मूवी का घमंड:

Goat movie collection
Stree 2 box office collection day 22

रिलीज के पहले बॉक्स ऑफिस पंडित यह हनुमान लग रहे थे की गोट मूवी के रिलीज होने के बाद से ही स्त्री 2 मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी आ जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला और इसका विपरीत प्रभाव गोट मूवी पर पड़ा बता दे की गोट मूवी हिंदी में शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है

फिल्म रिलीज के पहले दिन हिंदी से मात्र एक करोड़ और 70 लाख का कलेक्शन किया वहीं बॉक्स ऑफिस में 23 दिन गुजारने वाली स्त्री 2 मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत किए हुए हैं और फिल्म ने 5 सितंबर को ही जिस दिन गोट मूवी रिलीज हुई उसी दिन 5 करोड़ और 71 लाख का कलेक्शन कर डाला और फिल्म ने बता दिया की गोट मूवी का हिंदी बॉक्स ऑफिस में सिक्का नहीं चलेगा

श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 हुयी ब्लॉकबस्टर :

Goat movie collection
Stree 2 box office collection day 22

स्त्री 2 दर्शकों को जबरदस्त पसंद आ रही है यही कारण है की फ़िल्म को रिलीज हुए पूरे 24 दिन हो गए है उसके बावजूद भी फ़िल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है, फ़िल्म का बजट मात्र 60 करोड़ है और फ़िल्म ने मात्र 24 दिनों मे ही 515 करोड़ का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया है और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है

गोट मूवी बन सकती है सबसे बड़ी डिजास्टर:

Goat Movie Collection
Goat Movie Collection

गोट मूवी सुपरस्टार विजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी बन सकती है बता दें की फिल्म का बजट 400 करोड़ है और फिल्म ने पहले दो दिनों में सिर्फ 80 करोड़ का एक कलेक्शन किया है और फिल्म का लाइफटाइम ऑल इंडिया नेट से कलेक्शन 250 करोड़ के अंदर ही रहने वाला है वही फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 500 करोड़ तक रहने वाला है और फिल्म के दो दिनों के कलेक्शन को देखकर यही लग रहा है की फिल्म ऑल इंडिया नेट से मात्र ढाई सौ करोड़ तक का ही कलेक्शन कर पाएगी और 400 करोड़ का बजट होने के कारण फ्लॉप हो जाएगी

लिओ मूवी है विजय के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर मूवी:

Goat movie collection

साल 2023 में आई 250 करोड़ के बजट में बनी LIO मूवी विजय के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर मूवी है फिल्म को डायरेक्ट किया था लोकेश कनक राज ने जिन्होंने LIO मूवी के पहले कैथी और विक्रम जैसी सुपरहिट फिल्में दी थी और उनकी प्रीवियसली फिल्मों की तरह ही LIO मूवी भी जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की

फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 150 करोड़ का ताबड़तोड़ रिकॉर्ड कलेक्शन किया था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड मार्केट से लगभग 620 करोड़ का कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर का बर्थडे हासिल किया था

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com