Goat Movie Collection : स्त्री 2 को रोकने के लिए आ गया इसका बाप अब होगी तबाही

Goat Movie Collection : स्त्री 2 को रोकने के लिए आ गया इसका बाप अब होगी तबाही :

स्त्री 2 मूवी के कलेक्शन को रोकने के लिए थलपती विजय ने उतार दिया अपनी मूवी GOAT,

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टार स्त्री टू इन दोनों बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रही है फिल्म को रिलीज हुए पूरे 23 दिन हो गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों के मूड़े नहीं आई है

Stree 2
Stree 2 box office collection day 22

दर्शक फिल्म को अभी भी भरपूर प्यार दे रहे हैं यही कारण है की फिल्म अभी भी बड़े-बड़े कारनामे करते जा रही है फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम छोटे बड़े रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है और बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाते जा रही है लेकिन इसी के बीच सुपरस्टार थलपती विजय ने अपनी गोट मूवी को रिलीज कर दिया है

गोट मूवी का बजट है 400 करोड़ के पार :

Goat Movie Collection
Goat Movie

5 सितंबर को रिलीज हुई मूवी का बजट 500 करोड़ है बता दें की गोट मूवी थलपती विजय के करियर की सबसे महंगी मूवी बन गई है इसके पहले थलपती विजय के करियर की सबसे महंगी मूवी उनकी प्रीवियसली मूवी लिओ मूवी थी

साल 2023 में आई LIO मूवी का बजट 350 करोड़ था और फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन भी किया था फिल्म ने इंडिया में भी शानदार प्रदर्शन किया और ओवरसीज मार्केट में भी अच्छी कमाई की थी और फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 800 करोड़ के पार था

गोट मूवी ने करी ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई:

Goat Movie Collection
Goat Movie Collection

थलपती विजय स्टारर गोट मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाना शुरू कर दिया है फिल्म अपने बजट के अनुरूप कलेक्शन करी बता दें की फिल्म ने पहले ही दिन ऑल इंडिया नेट से 46 करोड़ और वर्ल्डवाइड मार्केट से 90 करोड़ का कलेक्शन की

जहां एक और बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार अक्षय कुमार सलमान खान की फिल्में पहले दिन वर्ल्डवाइड मार्केट से 60 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन नहीं कर पाती लेकिन थलपती विजय की गोट मूवी ने पहले दिन 90 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर दिखाया

गोट मूवी ने किया हिंदी बॉक्स ऑफिस में निराशाजनक प्रदर्शन:

Goat Movie Collection
Goat Movie Collection

थलपती विजय को पैन इंडिया सुपरस्टार माना जाता है यानी कि उनकी फिल्में तमिल तेलुगू हिंदी सभी भाषाओं में अच्छा खासा कलेक्शन करती हैं लेकिन गोट मूवी उम्मीद के मुताबिक हिंदी और तेलुगु में कलेक्शन नहीं कर पाई फिल्म ने तमिल में तो शानदार प्रदर्शन किया और पहले दिन 38 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरी ओर हिंदी में फिल्म ने सिर्फ एक करोड़ 70 लाख का कलेक्शन किया और तेलुगु से फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ बटोरे, कुल मिलाकर फिल्म ने पहले दिन इंडिया से 46 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म ने पहले दिन ओवरसीज मार्केट से 45 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म का पहला दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ का रहा

क्या गोट मूवी डालेगी स्त्री 2 मूवी के कलेक्शन में बुरा प्रभाव:

Goat Movie Collection
Stree 2

गोट मूवी के रिलीज के पहले तो यही लग रहा था की गोट मूवी राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बाधा डाल देगी लेकिन रिलीज होने के बाद से ही हिंदी और तेलुगु में ना कामयाब रही थलपती विजय की गोट मूवी और जहां अनुमान लगाया जा रहा था की गोट मूवी के कारण स्त्री 2 मूवी के कलेक्शन में कमी आएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला

स्त्री 2 कर रही है शानदार कलेक्शन :

Goat Movie Collection
Stree 2 box office

बता दें कि स्त्री 2 मूवी को रिलीज हुए पूरे 23 दिन हो गए हैं उसके बावजूद भी स्त्री 2 मूवी बॉक्स ऑफिस में शानदार कलेक्शन करती जा रही है फिल्म ने सिर्फ 22 दिनों में ही ताबड़तोड़ 503 करोड़ का कलेक्शन करके तहलका मचा दिया है 

कुल मिलाकर देखा जाए तो गोट मूवी स्त्री 2 मूवी के कलेक्शन में बाधा नहीं डाल पाई और यहां से स्त्री टू मूवी हिंदी और ओवरसीज मार्केट से और अच्छा कलेक्शन करती जा रही है

गोट मूवी के लिए थलपती विजय ने चार्ज किये 200 करोड़:

Goat Movie Collection
Thalapati vijay fees

बता दे की थलपती विजय की गोट मूवी लगभग 400 करोड़ के बजट में तैयार की गई है और फिल्म का 50% बजट मात्र विजय थलपती पर ही आया है बता दें कि इस फिल्म के लिए थलपती विजय ने 200 करोड रुपए चार्ज लिए हैं वहीं इसी फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने 10 करोड रुपए वसूले है

गोट मूवी के लिए बाकी अन्य एक्टरों ने ली इतनी फीस:

प्रशांत – 75 लाख

जयराम – 50 लाख

स्नेहा – 30 लाख

अजमल अमीर -50 लाख 

मोहन – 40 लाख 

थलपती विजय बने इंडिया के सबसे महंगे एक्टर:

Goat Movie Collection
Thalapati vijay

गोट मूवी भले ही अपने बजट के अनुरूप कमाई ना कर पाई हो लेकिन इस फिल्म के लिए थलपती विजय ने मोटी रकम वसूली है 5 सितंबर को रिलीज हुई 400 करोड़ के बजट मे बनी मूवी ने अपने पहले दिन लगभग 90 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड मार्केट से किया

फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में तो अच्छा कलेक्शन किया लेकिन फिल्म इंडिया में बजट के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई रिलीज के पहले लग रहा था कि यह मूवी अपने पहले दिन आराम से ही वर्ल्डवाइड  150 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी लेकिन फिल्म पहले दिन सिर्फ इंडिया से 46 करोड़ ओवरसीज मार्केट से 45 करोड़ और इस प्रकार से फिल्म टोटल वर्ल्डवाइड मार्केट से 91 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई

लेकिन भले ही विजय की इस मूवी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन नहीं कर पायी लेकिन इस फिल्म के लिए थलपति विजय ने 200 करोड रुपए वसूले हैं इसके साथ ही थलपती विजय इंडिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com