Jaspreet Bumrah News : चैंपियन ट्रॉफी 2025 के पहले जसप्रीत बुमराह का डर पहुंचा इंग्लैंड।

Jaspreet Bumrah News: हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचो के दौरान भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को परेशान किया और न सिर्फ परेशान किया बल्कि उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा पांच टेस्ट मैचो में 32 विकेट भी झटक डाले।

इंग्लिश पूर्व कप्तान ने Jaspreet Bumrah को बताया खतरनाक गेंदबाज :

उसके बाद से ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल इथेर्टन ने भारत के तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah के किए गए BGT 2025 में गेंदबाजी की जमकर सराहना की।

इथेर्टन ने साफ तौर पर कहा कि उनको खुशी है कि जसप्रीत बुमराह उनके दौर में नहीं थे नहीं तो वह यदि जसप्रीत बुमराह की गेंद को खेलने तो शायद वह जल्द ही पवेलियन लौटते। गौरतलब कि जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा पांच टेस्ट मैचों की नौ पारियों में ही 32 विकेट झटक डाले थे।

इथेर्टन ने Jaspreet Bumrah की सराहना तब की जब वह स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे। नासिर हुसैन के साथ उनसे एक सवाल पूछा गया कि क्या आप Jaspreet Bumrah को घातक गेंदबाज मानते हैं तब उन्होंने जवाब में कहा था कि मुझे खुशी है कि जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज मेरे दौर में नहीं था।

इसके अतिरिक्त इथेर्टन ने यह भी कहा की भारत के Jaspreet Bumrah का सामना करना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। उनका अन्य बाकी तेज गेंदबाजों से खतरनाक एक्शन ही डर का माहौल उत्पन्न कर देता है। इथेर्टन ने अपने दौर के खतरनाक गेंदबाज अर्नाल्ड और ब्रेट ली से भी बढ़कर जसप्रीत बुमराह को संज्ञा दे डाली।

आगे इथेर्टन ने कहा कि जैसा आप जानते हैं कि मैं अपने दौर में सबसे खतरनाक गेंदबाज ब्रेट ली और अर्नाल्ड की गेंद का सामना किया लेकिन फिर भी उनकी गेंदबाजी भले ही तेज थी लेकिन वह स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी और आप उन गेंद को लक्ष्य पर भेज सकते थे लेकिन जबकि Jaspreet Bumrah के साथ ऐसा नहीं है उनका खतरनाक एक्शन से आप उनकी गेंद को आसानी से लक्ष्य निर्धारित नहीं कर सकते।

इथेर्टन ने आगे कहा कि जैसा आपको यह भी पता है कि आजकल ज्यादातर बल्लेबाज गेंदबाजों की गेंद का सामना करने के लिए पहले से ही ट्रिंग मूवमेंट करते हैं यानी कि अपनी क्रिज को भी छोड़ देते हैं लेकिन जबकि Jaspreet Bumrah के साथ ऐसा नहीं है उनकी गेंद को क्रिज से बाहर जाकर खेलना भी काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

Jaspreet Bumrah बिल्कुल हकलाते हुई गेंदबाजी करता है लेकिन पास आकर ही वज्रपात के जैसे खतरनाक प्रहार कर देता है जो बड़े से बड़े बल्लेबाजों को लिए सामना करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जसप्रीत बुमराह कोहनी के हाइपरएक्सटेंशन और कलाई के साथ बल्लेबाज के नजदीक गेंद को छोड़ देता है इसलिए वह एक बहुत ही मुश्किल गेंदबाज लगता है।

Also Read This :

रोहित के बाद अब रणजी खेलेंगे ये तीन और महान भारतीय बल्लेबाज, नाम जान चौंक जायेंगे आप।

RCB ने Jacob Bethell को मैक्सवेल की जगह शामिल कर करदी ये 3 बहुत बड़ी ग़लतियां।

Jaspreet Bumrah Injury Update :

Jaspreet Bumrah

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच में टेस्ट के दूसरे दिन ही Jaspreet Bumrah पीठ दर्द का हवाला देते हुए मैदान से बाहर हो गए जिसके चलते भारतीय टीम को पांचवा टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया गवाना पड़ गया। फिलहाल अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैचो के बाद अब Champion Trophy 2025 की तैयारी करने में जुटी है। लेकिन Jaspreet Bumrah के चोटिल होने के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक भारत की 15 सदस्यई स्क्वाड की भी घोषणा नहीं करी।

वैसे मित्रो आपको क्या लगता है? क्या सच में जसप्रीत बुमराह ब्रेटली और अर्नाल्ड से भी खतरनाक गेंदबाज है कमेंट कर अपनी राय जरूर बताये।

Join WhatsApp

Join Now
FreeWebSubmission.com