Eng vs Nz 2nd Test Live : Joe Root को पीछे छोड़ना युवा जायसवाल के लिए फिर हुआ मुश्किल।

Most Runs in 2024 की रेस में Joe Root को पछाड़ना भारतीय बल्लेबाज जायसवाल के लिए फिर हुआ मुश्किल।

Joe Root Performance in 2024 : साल 2024 तथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में Joe Root एक बार फिर से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर यशस्वी जायसवाल को अपने पास पहुंचने के समीकरण को समाप्त कर दिया है।

नई दिल्ली: Joe Root vs Year 2024, जो रूट का बल्ला साल 2024 में जमकर आग उगल रहा है। यही कारण है कि Joe Root को Most Runs in 2024 के मामले में दुनिया के अन्य टेस्ट बल्लेबाजों के द्वारा मुश्किल का काम हो रहा है।

Joe Root जमकर इन दिनों अन्य गेंदबाजो पर बरस रहे हैं। एक के बाद एक शतक पर शतक जड़ते जा रहे हैं। और ऐसा ही कारनामा उन्होंने कर दिखाया है इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी कीवी टीम की तरफ से विलियम रोउरके और और कप्तान Tim Soudee ने खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पहले दिन के पहले सेशन के अंदर ही कीवी टीम ने इंग्लैंड के मात्र 43 रनों के अंदर ही चार विकेट अपने नाम कर लिए। लेकिन Ben Duckett और युवा बल्लेबाज Harry Brook की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड 280 रन बनाने में कामयाब हुआ। इंग्लैंड के फर्स्ट इनिंग के 280 रनो के जवाब में खेलने आई अपनी पहली इनिंग में न्यूजीलैंड 125 रनों पर ही सिमट गई।

Eng vs Nz 2nd Test दूसरी पारी का हाल:

इंग्लैंड की ओर से दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भले ही Joe Root का बल्ला खामोश रहा, लेकिन अब दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में Ben Duckett, Jacob Bethell और Harry Brook के बाद Joe Root भी अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुए। इसके चलते उन्होंने फिर से 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने की लिस्ट में अपने रनों को और बढ़ा दिया है।

Yashasvi Jayaswal vs Joe Root in 2024 :

आपको बता दें कि युवा जायसवाल इन दोनों भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस टेस्ट मैच के पहले जायसवाल को Joe Root साल 2024 में Most Runs के मामले में पीछे छोड़ने के लिए मात्र 83 रन और बनाने थे। लेकिन जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में जीरो रन बनाकर आउट हो गए। वही Joe Root ने पहले इनिंग में भले ही कम रन बनाए लेकिन दूसरे इनिंग में 70 रन बनाकर अभी भी क्रिज पर मौजूद है। और इस समय उनके रनों की संख्या जायसवाल से 167 रनों से अधिक हो गई है।

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की स्थिति:

Joe Root

न्यूजीलैंड से खेली जा रही तीन टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले टेस्ट को अपने नाम करते ही इंग्लैंड टीम ने एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं को जीवित कर दिया है। यानी कि अब इंग्लैंड टीम को अन्य बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। फिलहाल के लिए आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है और Joe Root, Ben Duckett, Harry Brook की शानदार इनिंग के चलते इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट जीतना लगभग तय माना जा रहा है।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी इनिंग में मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं और पहली पारी में 155 रनों की लीड के कारण इंग्लैंड का वर्तमान स्कोर 533 रन के पार है। यानी कि इंग्लैंड आराम से ही 580 से अधिक का टारगेट न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए देने वाली है। जो न्यूजीलैंड द्वारा ऐसा कर पाना असंभव है

Joe Root का साल 2024 में प्रदर्शन:

Joe Root आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर चल रहे हैं। जो रूट लगातार शतक पर शतक और दोहरा शतक लगाते जा रहे हैं। यही कारण है कि साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में Joe Root का नाम शीर्ष स्थान पर आता है। इंग्लैंड की इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2024 में अभी तक सिर्फ 16 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से 29 पारियों में जो रूट के बल्ले से 1437 रन निकले हैं।

Yashasvi Jayaswal Runs in 2024:

यदि बात करें यशस्वी जायसवाल के द्वारा साल 2024 में रन बनाने की तो यशस्वी जायसवाल को भारत में हुए न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचो के दौर में काफी नुकसान झेलना पड़ा था। कीवी टीम के सामने जायसवाल रन बनाने में असफल थे। यही कारण था कि जो एक समय माना जा रहा था की भारतीय बल्लेबाज जायसवाल न्यूजीलैंड सीरीज में ही Joe Root को पीछे छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Yashasvi vs Australia 2024 :

जायसवाल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 161 बना दिए। जिससे वह एक बार फिर से Joe Root के बेहद नजदीक आ गए हैं। जायसवाल ने साल 2024 में 13 टेस्ट मैच की 24 पारियों में 1280 रन बना लिए हैं। और इस समय वह जो रूट से मात्र 167 रन ही पीछे हैं।

क्या जायसवाल सच में छोड़ पाएंगे Joe Root को पीछे:

Yashasvi Jayaswal

साल 2024 का समय दोनों ही बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन जा रहा है। एक ओर युवा बल्लेबाज जायसवाल शानदार फार्म में दिख रहे हैं। तो वहीं क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज Joe Root भी शानदार फार्म में दिख रहे हैं। लेकिन यदि बात की जाए क्या Yashasvi Jayaswal साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में जो रूट को पछाड़ सकते हैं या नहीं

इसका फैसला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ही हो जाना है। आपको बता दें कि जो रूट को फिलहाल अब एक टेस्ट मैच न्यूजीलैंड से इसी साल और खेलना है। वही जायसवाल को दो टेस्ट मैच इसी साल ऑस्ट्रेलिया से और खेलने हैं यानी कि जो रूट के पास जहां इस साल केवल 3 इनिंग और है। तो वहीं इस जायसवाल के पास इस साल पांच इनिंग और शेष हैं। और यदि इन पांच पारियों के दौरान यशस्वी जयसवाल Joe Root के रनों के अंतर को कम कर देंगे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी।

दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या यशस्वी जयसवाल Joe Root को साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट में रन बनाने की लिस्ट में पीछे छोड़ पाएंगे कि नहीं कमेंट करके जरूर बताएं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

FreeWebSubmission.com