Rajasthan News Today : राजस्थान के झुंझुनू जिले में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है गुढ़ागौड़ जी थाना इलाके में बाड़मेर के मौलाना इकराम ने घर की परेशानियों को दूर करने के नाम पर एक लड़की के साथ दुष्कर्म की गंदी वारदात को अंजाम दिया है इसके बाद में लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह करने का दबाव भी बनाया गया है पकड़ा गया मौलाना एक मदरसा में रहता है..जाने यहाँ पूरा मामला
Rajasthan : लड़की के ही घर मे माँ और भाई को बाहर भेज किया रेप
झुंझुनू के गुढ़ागौड़ जी थाना इलाके में एक लड़की के साथ उसके ही घर में रेप करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया जिसमें आरोप है कि एक आरोपी मौलाना ने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है आरोपी मौलाना का नाम इकराम खान है जो तांत्रिक विद्या के चलते लड़की को वश में कर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दे डाली इसके बाद में आरोपी ने वारदात यही तक नहीं रोकी और लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह करने का दबाव बनाया गया जब आरोपी मौलाना लड़की को उसके कॉलेज से अपहरण कर ले जाने के लिए आया तो लड़की के चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों को शक हुआ की लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम तो इस पर लोगों ने मौलाना को तुरंत मौके पर दबोच लिया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया।
नजमा बानो लेकर आई मौलाना का प्रस्ताव और फँसाया जाल!
झुंझुनू पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की के भाई की तरफ से मौलाना इकराम खान के खिलाफ में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है इकराम खान एक बाड़मेर का निवासी है थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक अब से तीन-चार महीने पहले कट गांव की महिला नजमा बानो उनके घर पर आई और कहा कि आपके घर में परेशानी चल रही है तो आप बाड़मेर के मौलाना इकराम के तंत्र की मदद लीजिए जो की तंत्र विद्या जानते हैं और आपकी परेशानी का मसला हल कर देंगे जो की यही के एक मदरसे मे रह रहे हैं।
लड़की को रखा कमरे में परिवार को बाहर बैठाया और फिर
इसके बाद महिला नजमा बानो उसे मौलाना इकराम खान को पीड़ित के घर ले आई और परेशानी दूर करने का कहने लगी जहां आरोपी मौलाना ने रात का फायदा उठाते हुए पीड़िता के भाई और उसकी मां को कमरे के बाहर बिठा दिया और उसकी बहन को कमरे के अंदर बंद कर दिया जिसके बाद तांत्रिक ने लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया इसके बाद दूसरे दिन सुबह जल्दी मौलाना और साथ आई औरत नजमा मानो वहां से निकल भाग गए फिर कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी की साथी महिला आरोपी नजमा बानो फिर उनके घर पर आई और परिवार पर उसकी बहन को मौलाना के साथ निकाह करने के साथ धर्म परिवर्तन करने का जबरदस्ती दबाव बनाने लगी।
पीड़ित लड़की का होगा मेडिकल मुआयना फिर आगे कारवाई
शनिवार को जब पीड़ित कॉलेज आई तो मौलाना ने उसे धमकाया और अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जहां मौलाना ने उसे दुष्कर्म के अश्लील वीडियो के वायरल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी थी इसके बाद पीड़िता ने शोर मचाया तो तुरंत काफी लोग मौके पर मौजूद हो गए और तांत्रिक मौलाना को पकड़ लिया गया जिसके बाद तुरंत पुलिस उसको पुलिस को सौंपा और थाना अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर मौलाना के खिलाफ FIR रजिस्टर कर ली गई है सोमवार को पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ।