Udaipur News : मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि रमज़ान शरीफ़ के 17 वे रोज़े जंग ए बदर पर मुस्लिम महासंघ की ओर से मंगलवार को सामुहिक रोजा इफ्तारी का शाम को चेतक सर्कल स्थित पलटन की मस्जिद में आयोजन रखा गया। जिसमे शहर के रोज़ेदारों की बहुत बड़ी तादाद मे शिरकत की शोदा ए बदर से मोहब्बत का इजहार किया मस्जिद के ईमाम मूर्तज़ा रिज़वी ने बताया किस तरह बदर मे हक के लिए रोजे की हालात जंग की थी मौलाना शाकिरुल कादरी साहब ने देश मे अमन व खुशहाली की दुआ मांगी और बताया ज़ब हम हक पर होते है तों अल्लाह भी हमारी मदद करता है.
प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ खान ने सभी के सहयोग के लिए कार्यकर्ताओ का शुक्रिया अदा किया कहा टीम भावना से किया गया काम हमेशा सफल व आसान होता है । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष,राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट के आर सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शफ़ी इंजी,शफ़ी मैके.,राष्ट्रीय सचिव इरफान मुल्तानी,प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान,संभाग अध्यक्ष तौकिर रज़ा,जिलाध्यक्ष शादाब खान,पूर्व पार्षद नासिर खान हिदायतुल्लाह मुरादखान माज़ीद खान रेहान आलम मोहसिन खान अतीक अहमद जी असलम मुहम्मद जाकिर हुसैन मुजजीबुद्दीन खान नज़र मुहम्मद आदी ने विशेष सहयोग दिया।
मुस्लिम महासंघ