श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज कमिंदु मेन्डिस ने बनाये 4 कीर्तिमान, ऐसा कारनामा कर पूरी दुनिया को दहलाया:
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला श्री लंका में खेली जा रही है जिसमें सीरीज के हुए पहले ही मैच में श्रीलंकाई टीम ने शानदार तरीके से कीवियों को हरा दिया था और इस मैच में भी श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ रही है
बता दें की दूसरा दिन अंत के कगार पर आ चुका है लेकिन दो दिनों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका के महज पांच बल्लेबाजों को ही पवेलियन पर भेजा
जिसमें से एक बल्लेबाज करुणा रत्ने तो रन आउट हो गए थे, श्रीलंकाई टीम के युवा बल्लेबाज और दिग्गज बल्लेबाज कमिंदु मेन्डिस और कुशल मेंडेस दोनों फ्रिज पर मौजूद हैं दोनों बल्लेबाजों ने ही बहुत बड़ा कीर्तिमान रच दिया है बता दें कि जहां कुशल मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर का दशवा शतक जड़ दिया है
तो वही कमेन्दु मेन्डिस ने 182 रन बनाकर चार कीर्तिमान रच दिए हैं
पहला कमिंदु मेन्डिस ने पूरे किए अपने 100 चौके :
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में कमिंदु मेन्डिस ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की, न्यूजीलैंड का ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं बचा जिसकी गेंद को युवा k मेंडिस ने बाउंड्री के बाहर ना भेजा हो यहां तक न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टीम साऊदी भी मेंडिस के सामने पस्त नजर आए
कमिंदु मेन्डिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत होते-होते 182 रन बना लिए हैं इसके साथ ही उन्होंने इस इनिंग में 16 चौके भी जड़े हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 100 चौके पूरे कर लिए हैं,इस टेस्ट मैच के पहले मेंडिस के नाम 7 टेस्ट में 88 चौके थे लेकिन 182 रन की नाबाद पारी खेलते ही मेंडिस के चौकों की संख्या 104 हो गई है
कमिंदु मेन्डिस ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक:
युवा बल्लेबाज कमिंदु मेन्डिस ने पिछले टेस्ट मैच के बाद लगातार इस टेस्ट मैच में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और लगातार दो टेस्ट मैचो में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शतक जड़ दिया और इसके साथ ही मेंडिस के टेस्ट करियर में शतक की संख्या 5 हो गई है इसके पहले मेंडिस के नाम 7 टेस्ट माचो में चार शतक शामिल थे
कमिंदु मेन्डिस ने बनाया अपना टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक हाई स्कोर:
मेंडिस न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं मेंडिस ने दूसरे दिन के खेल के अंत होते होते न्यूजीलैंड के खिलाफ 182 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में तीसरा कीर्तिमान भी बना दिया है बता दें कि इस टेस्ट मैच के पहले मेंडिस के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 164 रनों का था लेकिन इस मैच में 182 रन की पारी खेल कर मेंडिस ने अपने पिछली टेस्ट करियर की हाईएस्ट स्कोर को पीछे कर दिया है
सर्वाधिक एवरेज से 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने:
मेंडिस का बल्ला इन दोनों टेस्ट क्रिकेट में आग उगल रहा है, मेंडिस का बल्ला चाहे श्रीलंका की जमी हो या फिर विदेशी जमीन हर जगह बरस रहा है यही कारण है कि मेंडिस ने मात्र आठवे मैच के पहले ही इनिंग्स में अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है
बता दे कि वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 पूरे करने वाले सर्वाधिक एवरेज के मामले में विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं इसके पहले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक एवरेज से 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन थे जिन्होंने लगभग 100 (98.70) की एवरेज से 1000 बनाए थे
कमिंदु मेन्डिस ने अपने करियर का दूसरा 150+ स्कोर बनाया:
बता दे की मेंडिस का यह शतक उनके करियर का पांचवा शतक तो है ही, उनका यह शतक उनके करियर का हाईएस्ट स्कोर तो है ही साथ में उनका यह शतक उनके करियर का सेकंड डेढ़ सौ प्लस स्कोर बन गया है इसके पहले उन्होंने डेढ़ सौ के ऊपर एक ही पारी खेली थी और वो थी 164 रनों की परी
दोनों बल्लेबाजों के दम पर श्रीलंका ने पार किया 600:
बता दें दूसरे दिन के खत्म होते-होते श्रीलंका ने अपनी पारी घोषित कर दी है और उन्होंने अपनी पारी तब घोषित की जब उनका स्कोर 600 के पार हो गया और उनकी टीम का स्कोर को 600 तक पहुंचाने में उनके चार बल्लेबाजों का है अहम योगदान है,
पहले दिनेश चंडीमल जिन्होंने भी इस टेस्ट मैच में शतक जोड़ा,दूसरे एंजलो मैथ्यूज जो इस मैच में शतक तो नहीं पर 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली वहीं तीसरे नंबर पर कुशल मेन्डिस जिन्होंने टेस्ट मैच में शतक जड़ा वही कमिंदु मेन्डिस ने टेस्ट मैच में 182 रन बनाए
Discover more from News Story Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.