WTC 2025 : सिर्फ एक हार ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बहुत बड़ा बदलाव
सिर्फ एक हार से बिगड़ा इंग्लैंड का खेल WTC 2025 के प्वाइंट्स टेबल में हुआ बहुत बड़ा बदलाव
श्री लंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैचो की सीरीज खत्म हो चुकी है लेकिन आखिरी मैच ने बदला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पूरे प्वाइंट्स टेबल का समीकरण
सिर्फ एक हार ने बिगाड़ दिया इंग्लैंड का खेल:
इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के तहत श्रीलंका के खिलाफ खेली गई श्रृंखला मे जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थी यानी कि WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में जीत बेहद जरूरी थी और ऐसा हुआ भी शुरुआती दो मैच जीत कर इंग्लैंड ने WTC 2025 के प्वाइंट्स टेबल की अंक तालिका पर काफी ज्यादा सुधार कर लिया था.
इस सीरीज के पहले इंग्लैंड थी छठे नंबर पर:
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस सीरीज के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC 2025) के पॉइंट्स टेबल पर श्रीलंकाई टीम जहां आठवें नंबर पर थी तो वहीं इंग्लैंड की टीम छठे नंबर पर थी, और इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत कर इंग्लैंड ने अपने रैंकिंग छठ वे स्थान से पांचवें स्थान तक कर ली थी लेकिन सिर्फ एक हार से इंग्लैंड का खेल बिगड़ गया है और वह WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल पर फिर से पांचवें स्थान से खिसक कर छठे स्थान पर आ गए हैं
श्री लंका टीम को हुआ बहुत बड़ा फायदा:
यदि बात करें श्रीलंकाई टीम की तो श्री लंका की टीम ने भले ही शुरुआती दो मैच गवा दिए लेकिन एक मैच जीत कर ही उनके प्वाइंट्स टेबल में बहुत बड़ा बदलाव हो गया है और जो टीम इस सीरीज के पहले सातवें नंबर पर कायम थी वह सिर्फ एक जीत के साथ ही अब WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर आ गई है
यदि श्रीलंका तीनों मैच जीत थी तो क्या होता:
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैच की सीरीज में शुरुवाती के दो मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया वहीं लास्ट का मैच श्रीलंका ने अपने नाम किया और एक मैच जीत कर ही श्रीलंकाई टीम के पॉइंट्स टेबल में अच्छा सुधार हुआ है और वह 42 पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC 2025) की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गए हैं
लेकिन यदि बात की जाए यदि यहां से श्रीलंका तीनों मैच इंग्लैंड से जीत जाती तो अभी तक उनके WTC 2025 मे 50 से ज्यादा पॉइंट्स हो जाते और वह न्यूजीलैंड को पछाड़ कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर आ जाती
इंग्लैंड यदि तीसरा मैच जीत थी तो क्या होता?:
और यदि बात की जाए इंग्लैंड के WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल की तो आपको बता दें कि श्री लंका के खिलाफ सीरीज के शुरुवाती दो मैच जीत कर WTC 2025 के प्वाइंट्स टेबल पर बहुत बड़ा उलेट फेर करने वाली इंग्लैंड की टीम फिर से छठे स्थान पर आ गई है
लेकिन यदि इंग्लैंड की टीम तीसरा मैच भी अपने नाम कर लेती तो उनकी रैंकिंग जो अभी 6 स्थान पर आ गई है वह सीधे चौथे स्थान पर आ जाती
टूट सकता है इंग्लैंड का WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और 2 साल की प्रतियोगिता में खेले जाने वाले इस श्रृंखला में सिर्फ 9 टीम ही भाग लेती है और प्वाइंट्स टेबल पर चल रही शीर्ष की दो टीमें ही फाइनल मुकाबले में पहुंचती हैं और जो भी टीम फाइनल मुकाबले को जीतती है वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा करती है
बता दें कि अभी तक दोनों बार ही हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्रतियोगिता में इंग्लैंड टीम फाइनल में जगह नहीं बन पाई थी और एक बार फिरसे श्रीलंका के साथ तीसरे मैच में हार के साथ ही अब उनकी संभावना एक बार फिर से टूटती हुई दिखाई दे रही है
इंग्लैंड अपकमिंग WTC 2025 टेस्ट फिक्सचर्स:
इंग्लैंड को अब वर्ल्ड WTC 2025 के आखिरी दो सीरीज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी खतरनाक टीमों से खेलनी है यानी कि यदि अब यहां से इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की फाइनल मुकाबले में पहुंचने का सपना देख रही है तो उसको आने वाले पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड के साथ आने वाले तीन टेस्ट मैचो में शानदार प्रदर्शन करना होगा
और सभी के सभी मैच जीतने होंगे, ऐसा करते ही उनके प्वाइंट्स टेबल में अच्छा खासा सुधार होगा और उनके पॉइंट्स 66 पॉइंट्स के ऊपर हो जाएंगे यानी की बात साफ है यदि इंग्लैंड को यहां से WTC 2025 के फाइनल में जगह बनानी है तो उसको आने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे.
WTC Points Table 2025:
Number 1: India
Number 2: Australia
Number 3: New Zealand
Number 4: Bangladesh
Number 5: Sri Lanka
Number 6: England
Number 7: South Africa
Number 8: Pakistan
Number 9: West Indies