Sl vs Nz First Test : 10 इनिंग 4 अर्धशतक,तीन शतक 695 रन, मचाया पूरी दुनिया में तहलका, सचिन का रिकॉर्ड हुआ खतरे मे

Sl vs Nz First Test : 10 इनिंग 4 अर्धशतक,तीन शतक 695 रन, मचाया पूरी दुनिया में तहलका, सचिन का रिकॉर्ड हुआ खतरे मे जाने पूरा मामला?:

 

SL vs Nz First Test :श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला श्रीलंका के गल्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए न्यूजीलैंड के द्वारा पहले ही मैच में श्रीलंका की ओर से एक बार फिर से उनके युवा स्टार बल्लेबाज ने करिश्मा कर दिखाया है

 

Sl vs Nz First Test : लगातार दो मैचो में दो शानदार शतक जड़कर श्री लंकाई युवा बल्लेबाज ने पूरे दुनिया में तहलका मचा दिया है नाम है कमिंदु मेन्डिस

 

कमिंदु मेंडिस का जमकर गरज रहा है बल्ला :

 

कमिंदु मेंडेस इन दिनों टेस्ट मैच में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं 25 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने इस युग के सभी युवा बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है कमिंदु मेंडिस ने इंग्लैंड के खिलाफ जहां पिछली सीरीज की पिछले मैच मे शतक जड़ा था तो वहीं अब युवा मेंडिस के बल्ले से Sl vs Nz First Test मैच मे शतक निकला है इसके साथ ही उन्होंने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है

 

बता दें कि इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट की महज 10 इनिंग्स में ही चार अर्ध शतक शतक और तीन शतक ठोक दिए हैं और इस घातक बल्लेबाज ने 6 टेस्ट मैच के 10 इनिंग्स में बल्लेबाज ने 695 रन कंप्लीट कर लिए हैं इसके साथ ही कमिंदु मेन्डिस ने भारत के दो युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल और इंग्लैंड के फ्यूचर स्टार हैरी ब्रोक जैसे फ्यूचर स्टार माने जाने वाले खिलाड़ियों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और टेस्ट क्रिकेट की पहली 10 इनिंग्स में तीन शतक और चार अर्धशतक जड़ने वाले इन खिलाड़ियों की लिस्ट मे आगे निकल गए है

 

Sl vs Nz First Test मे श्रीलंका की स्थिति काफी मजबूत:

 

युवा बल्लेबाज मेंडिस के शानदार शतक के बदौलत ही श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार स्थिति में दिख रहा है मैच के पहले यह आशाये लगाई जा रही थी की कीवी टीम आसानी से श्रीलंका की टीम को 200 रनों के अंदर ही ऑल आउट कर देगी लेकिन श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज मेंडिस ने धमाकेदार पारी खेल कर पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है,

 

क्रिकेट के इतिहास में 100 शतक बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इस युग के महान खिलाड़ी विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, केन विलियम सम और जो रुट ने भी अपनी टेस्ट क्रिकेट की शुरुवाती 10 इनिंग मे शतक नहीं जड़ पाए थे लेकिन जो कारनामा इन स्टार्स बल्लेबाज ने नहीं कर पाया इस बल्लेबाज ने कर दिखाया है

 

बता दें कि पहले टेस्ट मैच का पहला दिन के खत्म होते-होते तक श्रीलंका की फर्स्ट इनिंग कमिंदु मेन्डिस की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन पर पहुंच गई है

 

 

यशस्वी जयसवाल,शुभमन गिल हुए बहुत पीछे:

 

यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल भारत के युवा और क्रिकेट दुनिया के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं लेकिन मेंडिस ने इन दोनों बल्लेबाजों से कई गुना ज्यादा रन बना दिए हैं और इन दोनों बल्लेबाजों की ही हेकड़ी निकाल दी है बता दे कि फिलहाल यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 9 मैच खेले हैं

 

जिनमें से 17 इनिंग्स में जायसवाल के बल्ले से तीन शतक ही निकले हैं वही यशस्वी जायसवाल ने चार अर्ध शतक जड़े हैं कुल मिलाकर जहां जायसवाल ने 16 इनिंग्स में तीन शतक जड़े हैं तो वहीं कमिंदु मेंडिस ने दूसरी ओर सिर्फ 10 इनिंग में ही तीन शतक जड़ दिए हैं और पूरी क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है

 

श्रीलंका करेगी पलटवार तो होगा बहुत बड़ा फायदा:

Image Source : espncricinfo.com

बता दें कि यदि इस मैच में श्रीलंका पलटवार करती है और न्यूजीलैंड को हराने में सफल हो जाती है तो इससे ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया दोनों को ही फायदा होगा आपको बता दें कि यदि दोनों टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड श्रीलंका को हरा देता तो न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के बेहद करीब 62-62 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला था यानी कि फिर टक्कर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होता

 

लेकिन यदि ऐसे में यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो यह भी हो सकता है कि आने वाले समय में न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ना पहुंच पाए और भारत के लिए रास्ता क्लियर हो जाए

 

फिलहाल के लिए बता दें कि भारत को आने वाले टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है

जहां बांग्लादेश के बाद है भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और पांच मातु की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी वही साल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com