Ban vs Sa 2nd Test Live : दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट झटकते ही कागिसो राबाड़ा ने बनाया रचा कीर्तिमान

Ban vs Sa 2nd Test Live : दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट झटकते ही कागिसो राबाड़ा ने बनाया रचा कीर्तिमान:

 

Ban vs Sa 2nd Test Live : साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम बांग्लादेशी टीम पर हावी दिखाई देती हुई नजर आ रही है, पहले टेस्ट मैच को जीत कर दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरी टीम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में भी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है और न सिर्फ मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है बल्कि दूसरे टेस्ट मैच को भी जीतने के कगार में पूरी तरह से खड़ी है

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान एडम मारक्रम का बिल्कुल सही साबित हुआ, साउथ अफ्रीका की ओर से सभी बल्लेबाजों ने पहली पारी में जमकर रन बनाए और महज 6 विकेट के नुकसान पर ही साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 575 रन टांग दिए, बांग्लादेश का ऐसा कोई भी बॉलर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने हावी नजर नहीं आया, यही कारण रहा कि दूसरे दिन में ही साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने सिर्फ 6 विकेट खोकर 550 से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया और 6 विकेट पर ही साउथ अफ्रीका को पारी घोषित करनी पड़ी

 

साउथ अफ्रीका की ओर से दोनों युवा बल्लेबाजी त्रिस्चियन स्टब्स, वायन मुल्डर और टोनी ने शतकीय पारी खेली, आईपीएल और T20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने  वाले त्रिस्चियन स्टब्स ने पहली बार टेस्ट करियर में अपनी सेंचुरी जड़ी,वही टोनी ने 177 रनों की खतरनाक पारी खेली दोनों की सूझबूझ और लंबी पार्टनरशिप की बदौलत साउथ अफ्रीका Ban vs Sa 2nd Test में 500 रनों के बाहर पहुंच पाई

 

शाकिब के सन्यास के बाद कमजोर हुयी गेंदबाजी :

 

शाकिब अल हसन के संन्यास लेने के बाद बांग्लादेश की गेंदबाजी बेहद ही निराशाजनक रही पाकिस्तान में शानदार गेंदबाजी करने वाली बांग्लादेश इंडिया सीरीज के भांति साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भी बेअसर साबित हो रही है, तेजुल इस्लाम को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अपने रंग में नहीं आया और नतीजा यह रहा की साउथ अफ्रीका ने महज 6 विकेट पर ही 575 रन बना डाले बांग्लादेश की ओर से तेजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना फाइबर झटका

 

बांग्लादेश की बल्लेबाजी Ban vs Sa 2nd Test मैच में तो बेअसर नजर आई वहीं गेंदबाजी भी बेअसर साबित हुई, कागिसो रबाडा के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और साउथ अफ्रीका के 575 रनो के जवाब 58 रनों के स्कोर पर ही बांग्लादेश ने अपने 8 विकेट गवा दिए

 

बता दें कि Ban vs Sa 2nd Test मैच में बांग्लादेश के गिरे 8 विकेट में ही कागिसो राबाड़ा ने 5 विकेट झटक लिए हैं और उन्होंने बहुत बड़ा कीर्तिमान टेस्ट क्रिकेट के हिस्ट्री में बना दिया है, कागिसो रबाडा की शानदार और घातक गेंदबाजी के बदौलत ही Ban vs Sa 2nd Test मैच में बांग्लादेश फॉलो ओन पर भी मजबूर हो सकती है और यह भी हो सकता है कि बांग्लादेश अब एक इनिंग्स से भी मैच को गोवा बैठे

 

कागिसो रबाडा Ban vs Sa 2nd Test मैच में रचा कीर्तिमान:

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी रंग में नजर आई तो वही स्कोर बोर्ड पर 575 रन टांगने के बाद गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी भी घातक दिखाई दी, साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज कागिसो राबाड़ा ने पिछले टेस्ट मैच की भांति दूसरे टेस्ट मैच में भी पांच विकेट झटक लिए हैं और ऐसा कारनामा करते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक नया अचीवमेंट हासिल कर लिया है

 

राबाड़ा बने एशिया में लगातार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज:

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से उतरी साउथ अफ्रीका की टीम इस टेस्ट सीरीज में बेहद ही प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है और इस टेस्ट मैच को जीतते ही साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की जगह आसान हो सकती है और यदि साउथ अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार स्थिति में दिखाई दे रही है तो इसमें उनके घातक गेंदबाज रबाडा का महत्वपूर्ण योगदान है

 

राबाड़ा ने दिखाया अपना रौद्र रूप :

 

कागिसो ने पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में तीन विकेट और दूसरी इनिंग में छह विकेट अपने नाम किए थे वही एक बार फिर से इस खतरनाक गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली इनिंग में भी 5 विकेट नाम कर लिए हैं और लगातार दो टेस्ट मैचो में लगातार एशिया में 5 विकेट झटकने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं

 

पॉल एडम्स ने झटके थे लगातार पांच विकेट:

 

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका की ओर से एशिया सरजमी में दो टेस्ट मैचो में लगातार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड पॉल एडम्स के नाम था जिन्होंने इसी चैटोग्राम मैदान में 2003 में लगातार दो टेस्ट मैचो में पांच विकेट नाम किए थे, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन चल रहे दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज ने पॉल एडम्स के इस रिकार्ड को अपने नाम कर लिया है और पूरे 21 साल बाद उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया है और बन गए हैं साउथ अफ्रीका की ओर से एशिया में लगातार दो टेस्ट मैचो में पांच विकेट हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज

 

मोर्ने मोर्केल और डेल स्टेन भी नहीं कर सके ऐसा कारनामा :

मोर्नी मोर्कल और डेल स्टेन दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक जाने जाते थे दोनों ने अपनी गेंदबाजी के बदौलत अपने टीम को सिंगल हैँडली कई सारे मैच जीतवाये हुए है, दोनों की गेंदबाजी का खौफ दुनिया के सभी बड़े से बड़े बल्लेबाजों को रहता था, लेकिन दुर्भाग्यवश इन दोनों गेंदबाजों ने एशिया सरजमी में लगातार दो टेस्ट मैचो में कभी भी पांच विकेट अपने नाम नहीं किया, लेकिन पूरे 21 साल बाद का कागिसो रबाडा ने पॉल एडम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है

 

दूसरे टेस्ट मैच को हारते ही बांग्लादेश टीम होगी wtc से बाहर:

 

इस टेस्ट सीरीज के पहले जहां बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी वहीं अब साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश की अंक तालिका में और गिरावट होने वाली है और दो टेस्ट मैच गवाते ही बांग्लादेश wtc की अंक तालिका में 9 वे स्थान पर पहुंच जाएगी,

यह भी पढ़े :

तीसरे टेस्ट मैच को गवाते ही टूट जाएगा भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना

बता दे कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीत कर wtc की अंक तालिका में तहलका मचा दिया था और लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन भारत से मिली दो टेस्ट मैचों की शर्मनाक हार ने बांग्लादेश का सपना ही तोड़ दिया और भारत सीरीज के बाद से बांग्लादेश अपनी लय खो बैठी है और Ban vs Sa 2nd Test मैच के बाद WTC 2025 के फाइनल से बाहर होने की कगार में खड़ी है


Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com