Ind vs Aus : wtc 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कंगारुओ से जीतने होंगे इतने मैच, नहीं तो हो जाएगा बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराने होंगे इतने मैच नहीं तो हो जायेगा फाइनल से सफाया :

नई दिल्ली: ind vs aus 5 test Series, न्यूजीलैंड से 3-0 से सफाया होने के बाद भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका से चार मैचो की T20 श्रृंखला खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है जहां पर भारतीय टीम को रोहित शर्मा विराट कोहली रविंद्र जडेजा जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में चार मैचों की श्रृंखला कप्तान एडन मारक्रम की साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सूर्यकुमार यादव की कमान में खेलनी है लेकिन साउथ अफ्रीका से T20 सीरीज के जस्ट बाद से ही भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचो का टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना है और यदि मेजबान ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम की काफी धुलाई करता है और तीन टेस्ट मैच हराने में कामयाब हो जाता है तो भारतीय टीम के लिए क्या होगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका चलिए जानते हैं

3-0 से हुए सफाये ने बिगाड़ी भारत की स्थिति:

न्यूजीलैंड से 3-0 की सफाई होने के बाद भारतीय टीम का wtc की अंक तालिका में माहौल बिगड़ गया है जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के अंक तालिका में नंबर वन पर चल रही थी और wtc 2025 के फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन भारत से तीन टेस्ट मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने wtc 2025 की अंक तालिका में तहलका मचा दिया और अब न्यूजीलैंड की भी फाइनल में पहुंचने की स्थिति बनी हुई है

बांग्लादेश से मिली दो जीरो की शानदार जीत भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की प्रबल दावेदार बना दिया था, बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के 74 अंक हो गए थे वहीं तीन जीरो से मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के अब wtc 2025 के अंक तालिका में मात्र 58.33 अंक ही है और अब वह ऑस्ट्रेलिया जिसके wtc 2025 की अंक तालिका में 62.50 पॉइंट्स है के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है

न्यूजीलैंड की स्थिति काफी मज़बूत :

वही न्यूजीलैंड भारत से मिली 3-0 शानदार जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर 54.55 अंक के साथ आ गई है वहीं तीसरे स्थान पर 55.56 पॉइंट के साथ श्रीलंका बनी हुई है, न्यूजीलैंड को wtc की अगली कड़ी में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला इंग्लैंड से खेलनी हैं और यदि न्यूजीलैंड इंग्लैंड को तीनों टेस्ट मैच में हराने में कामयाब हो जाती है तो न्यूजीलैंड के wtc 2025 के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत हो जाएगी

Ind vs Aus सीरीज में भारत को जीतने होंगे इतनी मैच:

यदि बात करें भारतीय टीम के 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं की तो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली Ind vs Aus 5 test series में, यदि wtc के फाइनल में बाकी अन्य टीमों के परिणाम के रिजल्ट के आधार पर नहीं पहुंचना तो भारतीय टीम को चार टेस्ट मैच जीतने होंगे अन्यथा भारतीय टीम Ind vs Aus 5 test series में 3 मैच जीतती है तो भारत को अन्य टीमों के परिणामों पर भी आश्रित होना पड़ेगा

साउथ अफ्रीका भी बनी wtc की रेस में:

न्यूजीलैंड से तीन जीरो की सफाई होने के बाद मानो सभी टीमों में जान आ गई है और वेस्टइंडीज पाकिस्तान बांग्लादेश को छोड़कर बाकी टीमों ने अब अपनी wtc 2025 के अगली आगामी सीरीज में सभी मैच जीतने की कोशिश करेंगे और फाइनल की पहुंचने की राह भी देखेंगे,साउथ अफ्रीका को अगले दो टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान के साथ और दो टेस्ट मैच श्रीलंका के साथ भी खेलने हैं और यदि साउथ अफ्रीका अपने आगामी 4 टेस्ट मैच में तीन टेस्ट मैच अपने नाम करने में कामयाब हो जाती है तो साउथ अफ्रीका की भी फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत हो जाएगी इसलिए भारत की नजर अब सिर्फ और सिर्फ Ind vs Aus 5 Test Series में है

यह भी पढ़े :

आगामी t20 सीरीज में आर्शदीप रचेंगे कीर्तिमान जाने यहां 

World Test Championship Points Table 2025:

Teams M W L T D N/R PT PCT
AUS 12 8 3 0 1 0 90 62.50
IND 14 8 5 0 1 0 98 58.33
SL 9 5 4 0 0 0 60 55.56
NZ 11 6 5 0 0 0 72 54.55
SA 8 4 3 0 1 0 52 54.17
ENG 19 9 9 0 1 0 93 40.79
PAK 10 4 6 0 0 0 40 33.33
BAN 10 3 7 0 0 0 33 27.50
WI 9 1 6 0 2 0 20 18.52

Discover more from News Story Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from News Story Live

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

FreeWebSubmission.com